प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018 (Week-07)
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, छठा सप्ताह शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति M, N, C, D, B, A और O एक इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों. इमारत की सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है, उसके ठीक ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है. और इसी प्रकार शीर्ष तक सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है. वे सभी विभिन्न मिठाइयाँ पसंद करते हैं अर्थात-जलेबी, गुलाबजामुन, बर्फी, लड्डू, काजू-बरफी, राजभोग और रसमलाई , लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो.
A को गुलाबजामुन पसंद है और वह M के ठीक ऊपर रहता है. बर्फी और रसमलाई को पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य तीन मंजिलें हैं. C को काजू-बर्फी पसंद है और वह तीसरी मंजिल पर रहता है. जिसे राजभोग पसंद है, वह C से ठीक नीचे रहता है, लेकिन रसमलाई को पसंद करने वाले के ऊपर रहता है. M एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. D को जलेबी पसंद है और वह एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. O एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और राजभोग और रसमलाई को पसंद नहीं करता है. N, B के ठीक ऊपर रहता है.
Q1. दूसरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) B
(b) N
(c) D
(d) O
(e) P
Q2. O को निम्न में से कौन सी मिठाई पसंद है?
(a) लड्डू
(b) रसमलाई
(c) राजभोग
(d) जलेबी
(e) काजु-बर्फी
Q3. 5 वीं मंजिल पर निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) जिसे बर्फी पसंद है
(b) A और E दोनों
(c) N
(d) जिसे लाड्डू पसंद हैं
(e) M
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित हैं, तो ज्ञात कीजिए कि कौन इस समूह से सम्बंधित नही है?
(a) B
(b) C
(c) N
(d) M
(e) D
Q5. यदि D बर्फी से संबंधित है और उसी प्रकार C रसमलाई से संबंधित है, तो उसी पैटर्न के अनुसार M निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) लड्डू
(b) रसमलाई
(c) राजभोग
(d) काजुबर्फी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये:
Q6. कथन:
कुछ बैट बॉल हैं
कुछ बॉल कैट हैं
कुछ कैट डॉग हैं
सभी डॉग रैट हैं
निष्कर्ष :
I.कुछ डॉग बैट हैं
II कुछ रैट कैट हैं
III. कुछ कैट बैट हैं
IV. कुछ रैट बॉल हैं
(a) कोई अनुसरण नही करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Q7. कथन:
सभी सलमान आमिर हैं
सभी आमिर अक्षय हैं
सभी अक्षय करीन हैं
कुछ करीन बोतल हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ बोतल आमिर हैं
II. कुछ करीन सलमान हैं
III. कुछ करीन आमिर हैं
IV. सभी सलमान अक्षय हैं
(a) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) I, II, III और IV सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन:
कुछ दिल्ली कोलकाता हैं.
सभी कोलकाता चेन्नई हैं.
कुछ चेन्नई पुणे हैं.
सभी पुणे गोवा हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ पुणे कोलकाता हैं.
II. कुछ गोवा कोलकाता हैं.
III. कुछ चेन्नई दिल्ली हैं.
IV. कुछ गोवा चेन्नई हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल II और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन:
सभी राहुल मुकेश हैं.
सभी मुकेश महेश हैं.
सभी महेश प्रवीण हैं.
सभी प्रवीण वायर हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ प्रवीण मुकेश हैं.
II. कुछ वायर महेश हैं.
III. कुछ प्रवीण राहुल हैं.
IV. सभी महेश वायर हैं.
(a) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) I, II, III और IV सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन:
सभी KP XP हैं
कोई XP BT नहीं है
कुछ BT BN हैं
सभी BN JK हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ JK XP हैं
II. कुछ BT KP हैं
III. कोई JK XP नही है
IV. कुछ BN XP हैं
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है
(e) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य एक संबंध को दर्शाया गया है. इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं:
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं
Q11. कथन: A = F, W ≥ D < M < P < A
निष्कर्ष : I. D>F II. A > W
Q12. कथन: S<B, H ≥ J > F < Q = B
निष्कर्ष : I. Q > S II. F >B
Q13. कथन: M > T > Q > Z= J
निष्कर्ष : I. Q ≥ J II. T > J
Q14. कथन: S = B > Q, C < A < Q
निष्कर्ष : I. B > A II. S > C
Q15. कथन: Q ≥ R < D = Z > A > T
निष्कर्ष : I. R ≥ A II. A < R
सात व्यक्ति M, N, C, D, B, A और O एक इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों. इमारत की सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है, उसके ठीक ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है. और इसी प्रकार शीर्ष तक सबसे ऊपर की मंजिल की संख्या 7 है. वे सभी विभिन्न मिठाइयाँ पसंद करते हैं अर्थात-जलेबी, गुलाबजामुन, बर्फी, लड्डू, काजू-बरफी, राजभोग और रसमलाई , लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो.
A को गुलाबजामुन पसंद है और वह M के ठीक ऊपर रहता है. बर्फी और रसमलाई को पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य तीन मंजिलें हैं. C को काजू-बर्फी पसंद है और वह तीसरी मंजिल पर रहता है. जिसे राजभोग पसंद है, वह C से ठीक नीचे रहता है, लेकिन रसमलाई को पसंद करने वाले के ऊपर रहता है. M एक सम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है. D को जलेबी पसंद है और वह एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. O एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और राजभोग और रसमलाई को पसंद नहीं करता है. N, B के ठीक ऊपर रहता है.
Q1. दूसरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) B
(b) N
(c) D
(d) O
(e) P
Q2. O को निम्न में से कौन सी मिठाई पसंद है?
(a) लड्डू
(b) रसमलाई
(c) राजभोग
(d) जलेबी
(e) काजु-बर्फी
Q3. 5 वीं मंजिल पर निम्नलिखित में से कौन रहता है?
(a) जिसे बर्फी पसंद है
(b) A और E दोनों
(c) N
(d) जिसे लाड्डू पसंद हैं
(e) M
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से संबंधित हैं, तो ज्ञात कीजिए कि कौन इस समूह से सम्बंधित नही है?
(a) B
(b) C
(c) N
(d) M
(e) D
Q5. यदि D बर्फी से संबंधित है और उसी प्रकार C रसमलाई से संबंधित है, तो उसी पैटर्न के अनुसार M निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) लड्डू
(b) रसमलाई
(c) राजभोग
(d) काजुबर्फी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है. उत्तर दीजिये:
Q6. कथन:
कुछ बैट बॉल हैं
कुछ बॉल कैट हैं
कुछ कैट डॉग हैं
सभी डॉग रैट हैं
निष्कर्ष :
I.कुछ डॉग बैट हैं
II कुछ रैट कैट हैं
III. कुछ कैट बैट हैं
IV. कुछ रैट बॉल हैं
(a) कोई अनुसरण नही करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Q7. कथन:
सभी सलमान आमिर हैं
सभी आमिर अक्षय हैं
सभी अक्षय करीन हैं
कुछ करीन बोतल हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ बोतल आमिर हैं
II. कुछ करीन सलमान हैं
III. कुछ करीन आमिर हैं
IV. सभी सलमान अक्षय हैं
(a) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) I, II, III और IV सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन:
कुछ दिल्ली कोलकाता हैं.
सभी कोलकाता चेन्नई हैं.
कुछ चेन्नई पुणे हैं.
सभी पुणे गोवा हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ पुणे कोलकाता हैं.
II. कुछ गोवा कोलकाता हैं.
III. कुछ चेन्नई दिल्ली हैं.
IV. कुछ गोवा चेन्नई हैं.
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(b) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और IV अनुसरण करते हैं
(d) केवल II और IV अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन:
सभी राहुल मुकेश हैं.
सभी मुकेश महेश हैं.
सभी महेश प्रवीण हैं.
सभी प्रवीण वायर हैं.
निष्कर्ष :
I. कुछ प्रवीण मुकेश हैं.
II. कुछ वायर महेश हैं.
III. कुछ प्रवीण राहुल हैं.
IV. सभी महेश वायर हैं.
(a) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II, III और IV अनुसरण करते हैं
(c) केवल I, III और IV अनुसरण करते हैं
(d) I, II, III और IV सभी अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन:
सभी KP XP हैं
कोई XP BT नहीं है
कुछ BT BN हैं
सभी BN JK हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ JK XP हैं
II. कुछ BT KP हैं
III. कोई JK XP नही है
IV. कुछ BN XP हैं
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है
(e) केवल या तो I या III अनुसरण करता है
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य एक संबंध को दर्शाया गया है. इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं:
उत्तर दीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं
Q11. कथन: A = F, W ≥ D < M < P < A
निष्कर्ष : I. D>F II. A > W
Q12. कथन: S<B, H ≥ J > F < Q = B
निष्कर्ष : I. Q > S II. F >B
Q13. कथन: M > T > Q > Z= J
निष्कर्ष : I. Q ≥ J II. T > J
Q14. कथन: S = B > Q, C < A < Q
निष्कर्ष : I. B > A II. S > C
Q15. कथन: Q ≥ R < D = Z > A > T
निष्कर्ष : I. R ≥ A II. A < R
You may also like to read: