Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति, J, K, L, M, N, O, P, और Q एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके एक दूसरे से समान दूरी पर बैठे हुए हैं(लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों). उनमें से प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से N से संबंधित है.
K, N के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. N और Q के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. N की बहन Q के ठीक दायें बैठी है. N की बहन और N की माँ के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. J, N की माँ के ठीक दायें बैठा है. P, M के ठीक दायें बैठा है. N का भाई P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. N की पत्नी N के भाई के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठी है. केवल तीन व्यक्ति N की पत्नी और L के मध्य बैठे हैं. N का पुत्र N के पिता के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. N के पिता और N की पुत्री के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. O, N के विपरीत बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन N का पुत्र है?
(a) M
(b) P
(c) K
(d) O
(e) Q
Q2. N और K के मध्य कितने व्यक्ति हैं, K के बायीं ओर से गिनने पर?
(a) पांच
(b) एक
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) तीन
Q3. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक दायें बैठा है?
(a) N की बहन
(b) N
(c) N की पत्नी
(d) K
(e) J
Q4. दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) N अपने पिता का निकटतम पडोसी है.
(b) P, J के ठीक बाएं बैठा है.
(c) N की माँ N के ठीक बाएं बैठी है.
(d) M, Q की मदर इन लॉ.
(e) दिए गए सभी विकल्प सत्य हैं
Q5. J, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) अंकल
(c) पिता
(d) सिस्टर इन लॉ
(e) पुत्री
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: say to 12 by 29 all 71 same 53 81 above 61
चरण I: above say to by 29 all 71 same 53 81 61 12
चरण II: above same say to by all 71 53 81 61 12 29
चरण III: above same say all to by 71 81 61 12 29 53
चरण IV: above same say all to by 71 81 12 29 53 61
चरण V: above same say all to by 81 12 29 53 61 71
चरण VI: above same say all to by 12 29 53 61 71 81
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
इनपुट: toy 18 till 24 36 is of never 87 99 cut 73
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा चरण अंत से दूसरा चरण है?
(a) चरण VI
(b) चरण V
(c) चरण IV
(d) चरण III
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. अंत से पहले चरण में ‘is’ का स्थान क्या होगा?
(a) बाएं से सातवाँ
(b) दायें से छठा
(c) बाएं से छठा
(d) बाएं से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या चरण IV में दायें से चौथे स्थान पर होगा?
(a) cut
(b) 18
(c) 24
(d) 99
(e) 73
Q9. अंतिम आउटपुट देने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) पांच
(b) चार
(c) छ:
(d) साथ
(e) आठ
Q10. कौन सा चरण निम्नलिखित आउटपुट देगा: ‘never till toy cut is of 87 99 73 18 24 36’?
(a) चरण IV
(b) चरण III
(c) चरण II
(d) चरण V
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन: G≤F=L≤J; J≤K=H
निष्कर्ष: I. H=G II. G<H
Q12. कथन: P<R<S<T>U
निष्कर्ष: I. U<R II. T>P
Q13. कथन: T>U≥V≥W; X<Y=W>Z
निष्कर्ष: I. Z>U II. W<T
Q14. कथन: K<L<M<N; M<O<P
निष्कर्ष: I. P>K II. N>O
Q15. कथन: B<A<C; A>D≤E
निष्कर्ष: I. B≤E II. C>E