तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार के सात सदस्य अर्थात् : L, M, N, O, P, Q और R एक आठ मंजिला इमारत के अलग अलग तल पर रहते हैं। इमारत में एक तल खाली है। इमारत का सबसे निचला तल संख्या एक है, उससे ऊपर संख्या दो और आगे इसी तरह से शीर्ष का तल संख्या आठ है। उनमें से प्रत्येक अलग अलग ग्रह पसंद करता है अर्थात् : बुध, वरुण, यूरेनस, मंगल, शुक्र, बृहस्पति और शनि(लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो)। उनमें से प्रत्येक सोमवार से रविवार तक शुरू होने वाले समान सप्ताह के अलग अलग दिनों में जन्म लेते हैं लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो। शुक्र पसंद करने वाला व्यक्ति, Q के ठीक नीचे रहता है। P तल संख्या चार से ऊपर विषम संख्या वाले तल पर रहता है। M, युरेनस पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है। P और वरुण पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में तलों की संख्या केवल एक है। बुधवार को जन्म लेने वाला , शनिवार को जन्म लेने वाले के नीचे किसी भी तल पर नहीं रहता है। वरुण पसंद करने वाला व्यक्ति, खाली तल के ठीक नीचे रहता है। खाली तल की तल संख्या चार का गुणक है। बृहस्पति और मंगल पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में केवल दो तल हैं। M, खाली तल के ठीक नीचे रहता है। वरुण पसंद करने वाला व्यक्ति, चौथे तल के नीचे किसी एक तल पर रहता है। N, जिसे शनि पसंद है वह सबसे छोटा है। सबसे बुढा व्यक्ति, मंगलवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है जो मंगल पसंद करने वाले व्यक्ति ऊपर विषम संख्या वाले तल पर रहता है। R और खाली तल के बीच में तीन व्यक्ति रहते हैं। N और मंगल पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच में केवल तीन तल हैं। बृहस्पतिवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति के ऊपर केवल पाँच व्यक्ति रहते हैं। Q और L के बीच में केवल चार तल हैं। बृहस्पति पसंद करने वाला व्यक्ति, बुध पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है। P, जिसका जन्म शुक्रवार को हुआ है उसके ऊपर तलों की संख्या, P और N के बीच तलों की संख्या के बराबर है।
Q1. बृहस्पति पसंद करने वाला व्यक्ति, निम्नलिखित तलों में से किस पर रहता है?
(a) पहले
(b) आठवें
(c) दूसरे
(d) चौथे
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. M से ऊपर रहने वाले कितने व्यक्ति उससे बड़े हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कौन सा युग्म उन व्यक्तियों को दर्शाता है, जो खाली तलों के ठीक नीचे और ऊपर रहते हैं?
(a) P – O
(b) N – M
(c) Q – R
(d) M – P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. सबसे बड़ा और दूसरा सबसे छोटे व्यक्ति जिन तलों पर रहते हैं उनके बीच वाले तलों पर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सम संख्या वाले तल पर रहता है?
(a) N
(b) M
(c) P
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन / चार कथन के बाद तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और इसके बाद निर्णय लेना है कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनों का तार्किक रुप से अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन :
कुछ कैट, डॉग नहीं हैं
सभी डॉग, आंट हैं
कोई आंट, बीयर नहीं है
निष्कर्ष :
I. सभी आंट की कैट होने की सम्भावना है
II. कुछ कैट, बीयर नहीं हैं
III. कुछ आंट की डॉग होने सम्भावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q7. कथन :
कोई ईगल, फिश नहीं है
कुछ फिश, गिल हैं
कुछ गिल, काइट नहीं हैं
केवल यीस्ट, काइट हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ गिल की ईगल होने की सम्भावना है
II. कुछ फिश, काइट नहीं हैं
III. कोई काइट, फिश नहीं है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन :
सभी एप्पल, बॉक्स हैं
सभी बॉक्स, कार्ट हैं
कोई एप्पल, इनेमल नहीं है
कुछ बॉक्स, इनेमल हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ बॉक्स, इनेमल नहीं हैं
II. कुछ इनेमल, कार्ट हैं
III. कुछ कार्ट निश्चित की बॉक्स हैं
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन :
कोई आलमंड, राइस नहीं है
कुछ डस्ट, आलमंड हैं
कुछ डस्ट, फ्लेक्स नहीं हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ डस्ट, राइस नहीं है
II. कुछ फ्लेक्स, डस्ट नहीं हैं
III. केवल डस्ट की फ्लेक्स होने की सम्भावना है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और या तो II या III अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन :
कुछ क्वीन, जैक हैं
सभी नाईट, मून हैं
कुछ जैक, नाईट हैं
कुछ किंग, मून हैं
निष्कर्ष :
I. कुछ क्वीन, किंग हैं
II. कुछ किंग, क्वीन नहीं हैं
III. कुछ मून की जैक होने की सम्भावना है
(a) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): इन प्रश्नों में प्रतीकों ©, #,, $ और @ का प्रयोग निम्नानुसार किया जाता है:
‘M © N’ का अर्थ ‘M, N से छोटा है’
‘M# N’ का अर्थ ‘M, N से या तो छोटा या बराबर है’
‘M N’ का अर्थ ‘M, N से छोटा है’
‘M $ N’ का अर्थ ‘M, N से या तो बड़ा या बराबर है’
‘M @ N’ का अर्थ ‘M, N से न तो छोटा न बड़ा है’
दिए गए कथनों को सही मानते हुए निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में, ज्ञात कीजिए कि नीचे दिए गए दो निष्कर्ष I और II में से कौन सा निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है। उत्तर दीजिए
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं
S11. Ans.(e)
Sol.
E≤H<O<Q
E<O(True) H<Q (True)
S12. Ans.(b)
N≤I<Q≤S
N≤S(False) I<S (True)
S13. Ans.(a)
Sol.
S≥U=T>N
S>N (True) S>T (False)
S14. Ans.(d)
Sol.
I<Q>G≤O
I=G(False) Q=O(False)
S15. Ans.(a)
Sol.
D=G≥P>U
D≥P(True) D=U(False)