विभिन्न देशों के सात प्रतिनिधियों को एक सम्मेलन के लिए बुलाया जाता है और उन्हें एक सात मंजिला इमारत के विभिन्न तलों को, इस प्रकार आवंटित किया जाता है कि भूतल की संख्या 1 है तथा उससे ऊपर के तल की संख्या 2 है तथा आगे भी इसी प्रकार शीर्ष तल की संख्या-7 है।
R जो श्रीलंका से है, उसे आवंटित तल के ऊपर तीन से अधिक तल हैं। R और V को आवंटित तलों के बीच दो तल हैं। P को आवंटित तल के नीचे तलों की संख्या उतनी ही है, जितनी W को आवंटित तल के ऊपर तलों की संख्या है, जिसका आवंटित तल P के ऊपर नहीं है। P और W के बीच एक से अधिक तल हैं। भूटान के प्रतिनिधि और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि के बीच 1 से अधिक तल नहीं है, जिसका आवंटित तल, भूटान के प्रतिनिधि के ऊपर है। S, T के ऊपर रहता है। नेपाल और अफगानिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच केवल 1 तल है। Q जो बांग्लादेश का प्रतिनिधि है, उसे तल-4 आवंटित हुआ है। भारत के प्रतिनिधि को शीर्ष तल या सबसे नीचे का तल आवंटित नहीं हुआ है, जो एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। मालदीव से एक प्रतिनिधि, P नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन भूटान का प्रतिनिधि है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसे तल संख्या-5 आवंटित हुई है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से हैं, इस समूह से कौन सम्बंधित नहीं है?
(a) P
(b) V
(c) R
(d) T
(e) W
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन, S के संदर्भ में सत्य है?
(a) S नेपाल का प्रतिनिधि है
(b) S तल संख्या 6 पर रहता है
(c) Tको वह तल आवंटित हुआ है जो S के तल के ठीक नीचे है
(d) S और R के तल के बीच दो तल हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन मालदीव का प्रतिनिधि है?
(a) P
(b) V
(c) R
(d) T
(e) W
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘trading securities auctioning ’को ‘gd nk ot’ के रूप में लिखा जाता है,
‘department securities development operations’ को ‘qw nk py sd’ के रूप में लिखा जाता है,
‘implementation department’ को ‘py rc’ के रूप में लिखा जाता है,
‘auctioning human development’ को ‘sd gd si’ के रूप में लिखा जाता है,
Q6. दी गई कूट भाषा में, ‘si’ किसका कूट है?
(a) human
(b) department
(c) implementation
(d) securities
(e) development
Q7. दी गई कूट भाषा में, ‘securities’ के लिए क्या कूट है?
(a) qw
(b) si
(c) nk
(d) gd
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में, ‘py’ किसका कूट है?
(a) human
(b) department
(c) implementation
(d) securities
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में, ‘auctioning resource ’ के लिए क्या कूट है?
(a) gd sd
(b) ot nk
(c) py rc
(d) gd jh
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘operations’ के लिए क्या कूट है?
(a) qw
(b) si
(c) nk
(d) gd
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए?
एक निश्चित संख्या में डिब्बों को एक के ऊपर एक करके रखा गया है। प्रत्येक डिब्बे में विभिन्न व्यंजन रखे हैं। नीचे उल्लिखित डिब्बों के अलावा अन्य बॉक्स और व्यंजन मौजूद नहीं हैं। डिब्बा-F और डिब्बा-E जिसमे मुगलई व्यंजन है, इनके बीच दो डिब्बे हैं। जिस डिब्बे में कश्मीरी व्यंजन हैं वह उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है जिसमे कोंकणी व्यंजन हैं। डिब्बा-D, डिब्बा-B के ठीक नीचे है, जो E के नीचे है। F और B के बीच तीन डिब्बे हैं। डिब्बा-A में महाराष्ट्र के व्यंजन हैं। डिब्बा-C में कश्मीरी व्यंजन हैं तथा वह डिब्बा-F के ठीक नीचे है, जो शीर्ष तीन डिब्बों के बीच में रखा है। डिब्बा-D के नीचे कोई डिब्बा नहीं रखा है। डिब्बा-A के ऊपर एक से अधिक डिब्बे नहीं रखे हैं। जिस डिब्बे में गुजरती व्यंजन हैं वह पारसी व्यंजन वाले डिब्बे के ऊपर रखा है लेकिन ठीक ऊपर नहीं। न तो डिब्बा-F न है डिब्बा-D में पारसी व्यंजन रखे हैं। डिब्बा-G और जिस डिब्बे में बंगाली व्यंजन रखे हैं इनके बीच केवल दो डिब्बे रखे हैं। बंगाली और मुगलई व्यंजनों वाले डिब्बों के बीच तीन से अधिक डिब्बे नहीं हैं।
Q11.डिब्बों की कुल संख्या कितनी है?
(a) छह
(b) नौ
(c) आठ
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा-A के ठीक ऊपर रखा है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) B
(e)कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में कोंकणी व्यंजन रखे हैं?
(a) D
(b) G
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. महाराष्ट्र के व्यंजन वाले डिब्बे और डिब्बा-F के बीच कितने डिब्बे रखे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q15.निम्नलिखित में से डिब्बा और व्यंजन का कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) F- बंगाली
(b) B-पारसी
(c) A-गुजरती
(d) G- महाराष्ट्रीय
(e) इनमें से कोई नहीं