प्रिय पाठकों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, दूसरा सप्ताह पहेली और कोडिंग-डिकोडिंग और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है। अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं। इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा। विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात डिब्बे अर्थात् : A, B, C, D, E, F और G एक के ऊपर एक रखे गए हैं, लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो। उनमें से प्रत्येक में अलग अलग खाद्य पदार्थ हैं अर्थात् : प्याज, आलू, पत्ता गोभी, गाजर,शिमला मिर्च, बैंगन और टमाटर लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो।
टमाटर के डिब्बे और बेगन के डिब्बे के बीच में केवल एक डिब्बा है। डिब्बा E सबसे नीचे स्थान पर नहीं रखा हुआ है। प्याज़ के डिब्बे के नीचे केवल छह डिब्बे हैं।
डिब्बा E और डिब्बा B के बीच में केवल तीन डिब्बे हैं। डिब्बा D, डिब्बा C के ऊपर कहीं रखा गया है। गाजर का डिब्बा, डिब्बा F के नीचे कहीं रखा गया है। गाजर के डिब्बे के ऊपर पाँच से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। पत्ता गोभी, डिब्बा A में नहीं रखी गया है। डिब्बा G में गाजर नहीं रखा गया है। डिब्बा F, डिब्बा A के ठीक नीचे रखा गया है। टमाटर, डिब्बा D में नहीं रखे गए हैं। डिब्बा G में प्याज नहीं हैं। डिब्बा E, डिब्बा B के नीचे कहीं रखा गया है। पत्ता गोभी के डिब्बे और डिब्बा G के बीच में केवल दो डिब्बे रखे गए हैं। आलू का डिब्बा और पत्ता गोभी का डिब्बा एक दूसरे के आसन्न है। डिब्बे G के ठीक ऊपर रखे डिब्बे में शिमला मिर्च है। डिब्बा B और पत्ता गोभी के डिब्बे के बीच में एक एक डिब्बा रखा गया है। डिब्बा E और बैंगन का डिब्बा एक दूसरे के आसन्न रखे गए हैं।
Q1. आलू के डिब्बे के ऊपर कितने डिब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा बैंगन के डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) D
(b) E
(c) टमाटर का डिब्बा
(d) F
(e) गाजर का डिब्बा
Q3. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में शिमला मिर्च है?
(a) B
(b) A
(c) G
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. आलू और बैंगन के डिब्बे के बीच में कितने डिब्बे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा G के नीचे रखा गया है?
(a) गाजर का डिब्बा
(b) शिमला मिर्च का डिब्बा
(c) F
(d) D
(e) प्याज़ का डिब्बा
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘float the blast crash’ को ‘pn ca ga mo’ के रुप में लिखा जाता है,
‘crash are flight rod’ को ‘ta ha cm pn’ के रुप में लिखा जाता है,
‘float the ship crash’ को ‘ga ca se pn’ के रुप में लिखा जाता है और
‘flight rod you’ को ‘ha cm va’ के रुप में लिखा जाता है।
Q6. ‘ship’ के लिए क्या कूट है?
(a) se
(b) ca
(c) ha
(d) pn
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘you float blast’ के लिए हो सकता है?
(a) va mo ca
(b) ca ga mo
(c) mo ga va
(d) या तो (a) और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. ‘cm’ के लिए क्या कूट है?
(a) flight
(b) are
(c) या तो ‘flight’ या ‘rod’
(d) crash
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से ‘crash’ के लिए क्या कूट है?
(a) se
(b) pn
(c) cm
(d) ga
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘rod float the flight’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) ca ga ha cm
(b) ha cm ga se
(c) ca ha ga mo
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति अर्थात् : P, Q, R, S, T, U, V, W और X समान इमारत में रहते हैं जिसमें में नौ तल हैं। सबसे निचला तल संख्या 1, इससे ऊपर संख्या 2 और आगे इसी तरह से शीर्ष तल संख्या 9 है। कोई दो व्यक्ति समान तल पर नहीं रहते हैं। उनमें से प्रत्येक जनवरी आरम्भ होते हुए सितम्बर तक के समान वर्ष के अलग अलग माह में जन्म लेते हैं, लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो। S का जन्म फरवरी में हुआ था और वह सम संख्या वाले तल पर रहता है। V सम संख्या वाले तल पर रहता है।
T और Q जिन तलों पर रहते हैं उनके बीच में तीन तल हैं। X, R के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है। U और Q जिन तलों पर रहते हैं उनके बीच में एक तल है। U का जन्म उस महीने में होता है जिसमें 31 दिन हैं। दूसरा सबसे छोटा व्यक्ति चौथे तल पर रहता है। W, जिसका जन्म जुलाई में होता है, वह दूसरे तल पर रहता है। तीसरे तल पर रहने वाला व्यक्ति का जन्म मई में होता है। V, तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। जून और फरवरी में जन्म लेने वाले व्यक्ति जिन तलों पर रहते हैं उनके बीच दो तलों का अंतर है। सात से अधिक व्यक्ति T से बड़े हैं। सबसे बड़ा व्यक्ति शीर्ष तल रहता है। U, पहले तल पर नहीं रहता है। S, जो V से बड़ा है, V के ऊपर किसी एक तल पर रहता है। T सबसे नीचे वाले तल पर रहता है। X विषम संख्या वाले तल पर नहीं रहता है।
Q11. W के तल के ऊपर रहने वाले कितने व्यक्ति R से बड़े हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q12. निम्नलिखित में से कौन शीर्ष तल पर रहता है?
(a) U
(b) Q
(c) X
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन W से छोटा है?
(a) X
(b) T
(c) X और T दोनों
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति के नीचे रहने वाले कितने व्यक्ति X से छोटे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q15. सातवीं और चौथी मंजिल पर रहने वाले व्यक्तियों के जन्म माह के बीच कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ था ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक