Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI PO Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 13th June 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 13th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1



Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2018 (Week-05)
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी देना बैंक पीओ प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.


SBI PO प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए अध्ययन योजना के बाद, तीसरा सप्ताह पहेली बैठक व्यवस्था  और सिलोजिस्म और अधिक पर अभ्यास प्रश्नों के साथ शुरू होता है. अनुभाग की उचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए हम आपको ईमानदारी से सभी सवालों  को करने का और उनमें से प्रत्येक को आजमाने का प्रयास करने की सलाह देते हैं. इसके बाद, अपने समाधान और दृष्टिकोण के साथ मिलान करें जो बाद में प्रदान किया जाएगा. विषयों पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए एक ही खंड पर अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास करें। सबसे अच्छा पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने में आपकी सहायता के लिए तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी निम्नलिखित है.


Check Detailed VIDEO SOLUTION for this Quiz



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


एक व्यक्ति ने सोमवार से शनिवार की अवधि में विभिन्न टेस्ट अर्थात P, Q, R, S, T और U खरीदे, उसने प्रत्येक दिन केवल एक टेस्ट खरीदा. प्रत्येक दिन विभिन्न खेल खेला जाता था अर्थात लुडू, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस, रग्बी. टेस्ट R कम से कम तीन टेस्ट पहले खरीदा गया था और लूडो मंगलवार को खेला गया था. बैडमिंटन शुक्रवार को खेला गया था.  टेस्ट U मंगलवार को खरीदा गया. दोनों टेस्ट Q और T को कम से कम एक टेस्ट से पहले खरीदा गया है. टेस्ट S को टेस्ट R के ठीक बाद खरीदा गया था. हॉकी सोमवार को नहीं खेला गया था. T के बाद कम से कम चार टेस्ट खरीदे गए थे. टेनिस उस दिन खेला गया था जिस दिन S को खरीदा गया था. Q को खरीदने के ठीक अगले दिन क्रिकेट खेला गया था.

Q1. टेस्ट S के बाद कितने टेस्ट खरीदे गए थे?
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 4
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. क्रिकेट किस दिन खेला गया था?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) सोमवार
(d) मंगलवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. टेस्ट P किस दिन खरीदा गया था?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) शुक्रवार
(e) शनिवार

Q4. रग्बी निम्नलिखित में से किस दिन खेला गया?
(a) शनिवार
(b) शुक्रवार
(c) मंगलवार
(d) सोमवार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य नहीं है?
(a) P- क्रिकेट
(b) R- हॉकी
(c) U- लूडो
(d) Q- टेनिस
(e) कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 


” your harsh pravin mahesh ” को ” L2%  Z19*  I11%  Z14% ” लिखा जाता है
” divyaraj adarsh aniket swati ” को ” R23%  W26%  M26%  D8*” लिखा जाता है 
” sameer anshika monica shivani ” को ” Z8%  M26*  L14%  S8* ” लिखा जाता है

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘energy’ का कूट क्या है?
(a) N22%
(b) M2%
(c) M22*
(d) M22%
(e)इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘farmer’ का कूट क्या है?
(a) Z21*
(b) M21*
(c)  Z2*
(d) Z21%
(e)इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘currency’ का कूट क्या है?
(a) G24%
(b) K24%
(c) G24*
(d) H24%
(e)इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘instruction’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) M18*
(b) N18%
(c) M1%
(d) M18%
(e)इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘adda’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) W26*
(b) I2%
(c) W26%
(d) K26%
(e)इनमें से कोई नहीं

Directions(11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रतीक >, <, ≥, ≤, = को निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं:


उत्तर दीजिये:
 (a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
 (b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
 (c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
 (d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
 (e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.


‘A > B’ का अर्थ ‘A न तो B से छोटा न ही उस से बड़ा है’
 ‘A < B’ का अर्थ ‘A न तो B  से छोटा न ही उसके बराबर है’
‘A ≥ B’ का अर्थ ‘A, B से बड़ा नहीं है’
 ‘A ≤ B’ का अर्थ ‘A, B से छोटा नहीं है’
‘A = B’ का अर्थ ‘A न तो B से बड़ा न ही उसके बराबर है’

Q11. कथन: J > M, L ≤ K, K < J
          निष्कर्ष: I. L < J II. K >M
Q12.कथन: J < O >M > L < N
         निष्कर्ष: I. O = J II. N < J

Q13.कथन: J = A, A < B, B > C, D ≥ C
         निष्कर्ष: I. B>D    II. C< D
Q14. कथन: K ≥ J, M = L, K < N, J ≤ L
           निष्कर्ष: I. J ≥ N II. M < N

Q15. कथन: N = J ≥ K ≥ L < M
          निष्कर्ष: I. J ≥ L   II. N= L



Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 13th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 13th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 13th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Quiz for SBI PO Prelims: 13th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1