Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 18th June 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 18th June 2018

Reasoning Questions for SBI Clerk 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आज SBI CLERK प्रारम्भिक परीक्षा की 60 दिवसीय अध्ययन योजाना का 57वां दिन है. आगामी  बैंक clerk प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Check Video Solutions 





Q1. शब्द ‘RAID’ में ऐसे कितने वर्णों के युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) कोई नहीं                           
(b) एक       
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q2. यदि दी गई श्रंखला एक निश्चित प्रारूप का अनुसरण करती है तो ज्ञात कीजिये की प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
AD7 DH14 HM23    ? 
(a) MS32
(b) MR31
(c) HS34
(d) MS34
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि संख्या 9758462587 में प्रत्येक विषम संख्या से 2 घटाया जाए और प्रत्येक सम संख्या में 1 जोड़ा जाए तो दी गई संख्या के कितने अंक प्राप्त हुई संख्या में दो बार से अधिक बार होंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q4.  शब्द ” NARENDRAMODI” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) तीन से अधिक

Q5. शब्द “PUBLICATION” के तीसरे, चौथे, छठे और सातवें वर्ण का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाएं जा सकते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
राजेश एक बिंदु A से 10मी दक्षिण की ओर चलता है और बिंदु B पर पहुचता है. फिर वह दायें मुड़ता है और 9मी चलता है और बिंदु C पर पहुचता है. दूसरे स्थान पर रोहित जो की बिंदु B के उत्तर में है वह बिंदु Q पर पहुचने के लिए बिंदु P से 5मी उत्तर की ओर चलता है. फिर रोहित अपने बाएं मुड़ता है और बिंदु R पर पहुचने के लिए 4मी चलता है और दोबारा बाएं मुड़ता है और बिंदु E पर पहुचने के लिए 10मी चलता है. राजेश बिंदु C से दायें मुड़ता है और 5मी चलने के बाद बिंदु D पर पहुचता है. Q, बिंदु B के या तो 7 मीटर उत्तर या दक्षिण में है.

Q6. बिंदु B और E के मध्य सबसे कम दूरी क्या है?
(a) 6 मी
(b) 4 मी
(c) 8 मी
(d) 5 मी
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q7. यदि रोहित बिंदु E से 4 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर वह बिंदु B के संदर्भ में किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पश्चिम

Q8. बिंदु A और R के मध्य सबसे छोटी दूरी क्या है?
(a) 6 मी
(b) 5 मी
(c) ∜625मी
(d) 4 मी
(e) या तो (b) या (c)

Q9. बिंदु Q के संदर्भ में D की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पश्चिम

Q10. यदि रोहित बिंदु R से 5मी पूर्व की ओर चलता है, तो बिंदु P के संदर्भ में रोहित की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर
(e) दक्षिण-पश्चिम

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निर्धारित कीजिये कि दिए गये निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.


(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है 
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं


Q11. कथन: 
सभी बैंकर अड्डा हैं.
सभी बैंकर 247 हैं.
कुछ सीपी अड्डा हैं.

निष्कर्ष:
I. सभी 247, सीपी नहीं हो सकते हैं.
II. कुछ अड्डा बैंकर नहीं है.

Q12. कथन: 
कुछ ssc, ctet हैं.
सभी Ctet, jbt है.
कोई ssc, bjt नहीं है.

निष्कर्ष:
 I. सभी ctet, ssc हो सकते हैं.
II. कोई ssc, jbt नहीं है.

Q13. कथन: 
कुछ फाइल्स बॉक्स हैं.
कुछ प्लास्टिक कार्टून नहीं हैं.
कुछ कार्टून फाइल्स हैं.
निष्कर्ष: 
I. कोई फाइल प्लास्टिक नहीं है.
II. सभी कार्टून फाइल हो सकती हैं.

Q14. कथन:
सभी डेस्क चेयर हैं.
कुछ चेयर सीट हैं.
कुछ सीट डेस्क हैं.
कोई टेबल डेस्क नहीं है.

निष्कर्ष: 
I. सभी डेस्क सीट हैं.
II. कोई चेयर टेबल नहीं है.


Q15. कथन: 
कुछ रैम प्रे हैं.
कुछ रैट प्रे हैं.
कुछ पल रैम हैं.
  निष्कर्ष: 
I.  कुछ रैट पल हैं.
II. कुछ पल रैट नहीं है.

You may also like to read:


Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 18th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 18th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1      

Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 18th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 18th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1