Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 25th June 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 24th June 2018


Reasoning Questions for SBI Clerk 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आज SBI CLERK प्रारम्भिक परीक्षा की 60 दिवसीय अध्ययन योजाना का 57वां दिन है. आगामी  बैंक clerk प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.



Directions (1-5): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार मित्र चार कोनों पर बैठे हैं, जबकि अन्य चार मित्र चार भुजाओं में से प्रत्येक के मध्य में बैठे हैं. जो मित्र कोनों में बैठे हैं वे केंद्र की ओर उन्मुख हैं और जो भुजाओं के मध्य में बैठे हैं वे बाहर की ओर उन्मुख हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों. F, C के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. C बाहर की ओर उन्मुख है. H, A के ठीक दायीं ओर बैठा है. F, B के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है. E, A के ठीक बायीं ओर बैठा है. D, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है. F और A के मध्य केवल दो मित्र बैठे हैं.


Q1. मेज के कोने पर निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) C
(b) D
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. D के विपरीत, निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) G
(b) F
(c) C
(d) B
(e) A


Q3. B के ठीक बाएं, निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. G के बायीं ओर दूसरे स्थान पर, निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) A
(b) H
(c) B
(d) E
(e) F


Q5. H के विकर्णत: विपरीत, निम्नलिखित में से कौन बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) F
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): इन प्रश्नों में, कथन में विभिन्न तत्वों के बीच एक सम्बन्ध प्रदर्शित किया गया है. कथन के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये.


(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c)  यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं


Q6. कथन: A  J  L  O, J = M
        निष्कर्ष: I. L  A II. J > O


Q7. कथन: B = Y > W = Z, T  P > Z
        निष्कर्ष: I. T > Y II.  B  P 


Q8. कथन: Z  I > V = E < S = Q 
        निष्कर्ष: I. Z > S II.  V < Q  


Q9. कथन: P  Q = T, G > S  T
        निष्कर्ष: I. P  G            II.  S  Q  


Q10. कथन: Z < X < V = F > S  M
        निष्कर्ष: I. V > M II.  F > Z


Directions (11-15):  निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई तीन अंकों की पांच संख्याओं पर आधारित हैं.
        
                                       519 328 746 495 837


Q11. यदि सबसे छोटी संख्या का आधा, उच्चतम संख्या से घटाया जाता है, तो मान क्या होगा?
(a) 573
(b) 673
(c) 213
(d) 314
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंकों की स्थिति को आपस में बदला जाता है, तो निम्न में से सबसे छोटी संख्या का दूसरा अंक क्या होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 9
(e) 3


Q13. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो पुनर्व्यवस्थापन के बाद कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी? 
(a) 837
(b) 495
(c) 519
(d) 746
(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो पुनर्व्यवस्थापनके बाद कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी? 
(a) 495
(b) 837
(c) 519
(d) 746
(e) इनमें से कोई नहीं  


Q15. यदि प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक से एक घटाया जाता है और  प्रत्येक संख्या के पहले अंक में एक जोड़ा जाता है, तो दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे और तीसरे अंक का योग निम्नलिखित में से क्या होगा?
(a) 13
(b) 9
(c) 8
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं 


You may also like to read:
Reasoning Quiz for SBI Clerk Prelims: 25th June 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_7.1