आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है जबकि कुछ का मुख उत्तर की ओर है. आलू और फली पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. E के निकटतम व्यक्ति का मुख विपरीत दिशा की ओर है (अर्थात यदि E के एक पडोसी का मुख उत्तर की ओर है तो दूसरे का मुख दक्षिण की ओर होगा और इसके विपरीत). G, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे खीरा या फली पसंद नहीं है. A, H का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है उसे टमाटर पसंद है. न तो A न ही F पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. F के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख उत्तर दिशा की ओर है. D, B के ठीक बाएं बैठी है. पंक्ति के अंत में बैठे व्यक्ति को न तो हरी मिर्च पसंद है न ही गाजर पसंद है. G के निकटतम पडोसी का मुख विपरीत दिशा की ओर है. पंक्ति में अंत में बैठे व्यक्ति का मुख विपरीत दिशा की ओर है. H जिसका मुख दक्षिण की ओर है उसे गाजर पसंद नहीं है. H, C के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है जिसे नींबू पसंद है. C पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. H के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख उत्तर दिशा की ओर है और उन्हें आलू और पत्ता गोभी पसंद है.
Q1. निम्नलिखित में से कितने व्यक्तियों का मुख उत्तर दिशा कि ओर है?
(a) तीन
(b) चार
(c) छ
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. फली पसंद करने वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) C
(b) B
(c) Z
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. B और A के मध्य कितने व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) एक
(e) चार
Q4. A के ठीक बाएं कौन बैठा है?
(a) C
(b) E
(c) H
(d) B
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे फली पसंद है
(b) A
(c) C
(d) या तो B या D
(e) कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में चार कथन दिए गए हैं जिनके नीचे पांच निष्कर्ष दिए गए हैं. जिसमें से एक निश्चित रूप से दिए गए कथनो का अनुसरण नहीं करता है. वाही निष्कर्ष आपका उत्तर है.
(नोट- आपको दिए गए कथनों को सत्य मन्ना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न परतीत होते हों और फिर निर्धारित करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण नहीं करता है.)
Q6. कथन: कोई खिलौना डार्क नहीं है.
सभी गन खिलौने हैं.
सभी टाल डार्क हैं.
सभी डार्क ब्लैक हैं.
निष्कर्ष:
(a) सभी ब्लैक खिलौने हैं
(b) कोई गन टाल नहीं है
(c) सभी गन के ब्लैक होने की संभावना है
(d) सभी टाल ब्लैक हैं
(e) कोई डार्क गन नहीं है
Q7. कथन: कुछ चाय दूध हैं.
सभी दूध जूस हैं.
सभी जूस फल हैं.
कोई फ्रूट ग्रेन नहीं है.
निष्कर्ष:
(a) सभी ग्रेन के चाय होने की संभावना है
(b) कोई ग्रेन जूस नहीं है
(c) सभी चाय के ग्रेन होने की संभावना है
(d) सभी दूध फ्रूट हैं
(e) कोई दूध ग्रेन नहीं है
Q8. कथन: सभी वेल मग हैं.
सभी जग वेल हैं.
सभी सुगर जग हैं.
कोई मग साल्ट नहीं है.
निष्कर्ष:
(a) कोई वेल साल्ट नहीं है
(b) सभी सुगर मग हैं
(c) कोई जग साल्ट नही है
(d) सभी साल्ट के सुगर होने की संभावना है
(e) कम से कम कुछ मग जग हैं
Q9. कथन: कुछ वायर कॉपर हैं.
सभी वायर सेकंड हैं.
सभी कॉपर गिलास हैं.
कोई गिलास टयूब नहीं है.
निष्कर्ष
(a) सभी टयूब के सेकंड होने की संभावना है
(b) कोई सेकंड कॉपर नहीं है
(c) कोई टयूब कॉपर नहीं है
(d) कम से कम कुछ वायर गिलास हैं
(e) कम से कम कुछ सेकंड गिलास हैं
Q10. कथन: सभी बॉल लाइन हैं.
सभी लाइन आयात हैं.
कोई आयात पिरामिड नहीं हैं.
कोई पिरामिड रॉक नहीं है.
निष्कर्ष:
(a) कम से कम कुछ बॉल पिरामिड हैं
(b) सभी रॉक के बॉल होने की संभावना है
(c) सभी आयात के रॉक होने की संभावना है
(d) कम से कम कुछ आयात बॉल हैं
(e) कोई पिरामिड लाइन नहीं है
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Three days to go’ को ‘5tp 4pq 2jk 2as’ लिखा जाता है
‘Only few days to’ को ‘2jk 4bn 3gh 4pq ‘लिखा जाता है
‘Only works to go’ को ‘ 5sd 2as 2jk 4bn’ लिखा जाता है
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा ‘few’ का कूट है?
(a) 3gh
(b) 4bn
(c) 4pq
(d) 2jk
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘4bn’ के रूप में कूटित किया जाता है?
(a) works
(b) go
(c) few
(d) only
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दी गई कूट भाषा में ‘works guava’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) 3gh 4pq
(b) 5sd 2jk
(c) 4pq 4bn
(d) 2jk 4pq
(e) 5sd 5qw
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा कूट ‘days’ का कूट है?
(a) 2jk
(b) 4pq
(c) 4bn
(d) 5sd
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘works go’ का कूट क्या होगा?
(a) 3gh 4pq
(b) 5sd 2as
(c) 5sd 4pq
(d) 4bn 2as
(e) 3gh 4bn