Home   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February

 

Topic- Practice Set

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात मित्र M, N, O, P, Y, R और S एक इमारत की सात विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं, सबसे नीचे की मंजिल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है साथ ही वे विभिन्न देशों अर्थात् पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, हवाई, मंगोलिया, चीन और मलेशिया से सम्बंधित है (लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों).
Y एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. Y और R के मध्य दो व्यक्ति रहते हैं, R जो ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित नहीं है. Y के ठीक ऊपर रहने वाला व्यक्ति हवाई से सम्बंधित है. पोलैंड से सम्बंधित व्यक्ति सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. हवाई से सम्बंधित व्यक्ति और P के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. R सातवीं मंजिल पर नहीं रहता है. हवाई से सम्बंधित व्यक्ति N नहीं है तथा न ही वह पहली मंजिल पर और न ही शीर्ष मंजिल पर रहता है. S भारत से सम्बंधित है और N के ठीक ऊपर रहता है, N जो दूसरी मंजिल पर नहीं रहता है. O मंगोलिया से सम्बंधित है. चीन से सम्बंधित व्यक्ति, N के नीचे सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. M, O की मंजिल के नीचे नहीं रहता है.

Q1. म्नलिखित में से कौन ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित है?
(a) O
(b) N
(c) M
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में, कौन-सा सयोंजन सत्य है?
(a) मलेशिया – O
(b) चीन– R
(c) पोलैंड– S
(d) ऑस्ट्रेलिया– P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. N किस देश से सम्बन्धित है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) हवाई
(c) पोलैंड
(d) मंगोलिया
(e) इंडिया

Q4. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में, कौन-सा कथन सत्य है?
(a) M चीन से सम्बंधित है
(b) Y तीसरी मंजिल पर रहता है
(c) R मलेशिया से सम्बंधित है
(d) S के ऊपर केवल एक व्यक्ति रहता है.
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन मंजिल संख्या 2 पर रहता है?
(a) M
(b) S
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) N
(e) मंगोलिया से सम्बंधित व्यक्ति

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात मित्रों U, V, W, X, Y, Z और A में से, प्रत्येक को परीक्षा में विभिन्न अंक प्राप्त होते हैं. W को Y और A से अधिक अंक प्राप्त होते हैं. V को X से कम अंक प्राप्त होते हैं. न तो X न ही U को अधिकतम अंक प्राप्त होते हैं. U को Y से अधिक अंक प्राप्त होते हैं. न तो A न ही V को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं. X को A से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. वह व्यक्ति जिसे दूसरे सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं उसे 70 अंक प्राप्त हुए हैं. A को Y से कम अंक प्राप्त हुए हैं, Y जिसे चौथे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. X को U से अधिक अंक प्राप्त नहीं हुए हैं. A को दूसरे सबसे कम अंक प्राप्त नहीं हुए हैं

Q6. निम्नलिखित में से किसे सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) U
(b) X
(c) W
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं?
(a) A
(b) V
(c) Y
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि Y को 80 अंक प्राप्त हुए हैं तो A को कितने अंक प्राप्त हुए होंगे?
(a) 87
(b) 65
(c) 68
(d) 77
(e) 89

Q9. इंदर परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में शीर्ष से 34वें और नीचे से 23वें स्थान पर है. 15 लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं और 9 इसमें असफल हो जाते हैं. कक्षा में कितने लड़के हैं?
(a) 80
(b) 75
(c) 77
(d) 81
(e) 79

Q10. रोहन एक पंक्ति में बाएं छोर से 18वें और अमन पंक्ति में दायें छोर से 12वें स्थान पर है. यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो अमन का स्थान दायें छोर से 20वां हो जाता है. पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 38
(b) 37
(c) 39
(d) 36
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Reject to convict spare’ को ‘es fr re pt’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘convict trip in evening’ को ‘ch ba mo fr’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘trip to process bring’ को ‘re dv ch gi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘process prepare in convict’ को ‘mo gi fr yu’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q11. दी गई कूट भाषा में ‘evening’ के लिए क्या कूट है?
(a) mo
(b) yu
(c) ch
(d) re
(e) ba

Q12. दी गई कूट भाषा में ‘pt’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) process
(b) या तो ‘spare’ या ‘Reject’
(c) evening
(d) convict
(e) या तो ‘to’ या ‘bring’

Q13. दी गई कूट भाषा में ‘convict call’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) dv iq
(b) iq gi
(c) iq fr
(d) gi es
(e) fr dv

Q14. दी गई कूट भाषा में ‘to’ के लिए क्या कूट है?
(a) mo
(b) fr
(c) gi
(d) dv
(e) re

Q15. यदि दी गई कूट भाषा में ‘process new bring’ को ‘dv wz gi’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो ‘new prepare trip’ के लिए क्या कूट है?
(a) wz ch es
(b) ch wz yu
(c) yu mo wz
(d) fr es wz
(e) ch yu fr

Solutions:

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February |_50.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February |_60.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February |_70.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February |_80.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February |_90.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February |_100.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February |_110.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023-5th February |_120.1

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *