Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग 2023 – 4th March

Topic- Practice Set

Directions (1-5): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए।
एक कंपनी के छह कर्मचारी A, B, C, D, E, F हैं और वे सभी कंपनी के छह अलग-अलग पदों अर्थात् सीएमडी, एमडी, सीईओ, सीओओ, एसई, जेई पर कार्यरत हैं। दिए गए सभी पदों को एक दिए गए क्रम में माना जाता है (जैसे सीएमडी को सबसे वरिष्ठ के रूप में और जेई को -सबसे कनिष्ठ के रूप में माना जाता है)। उनमें से प्रत्येक को कुछ रंग पसंद हैं और उनके कुछ शौक हैं।
वह व्यक्ति जो एमडी है वह सफेद रंग पसंद करता है। E को डांसिंग पसंद है और वह F से वरिष्ठ है, F जो काला रंग पसंद करता है। वह व्यक्ति जो एसई है उसे ट्रेवेलिंग पसंद है। केवल दो कर्मचारी D से कनिष्ठ हैं। नीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, सिंगिंग पसंद करने वाले व्यक्ति से वरिष्ठ है। C रीडिंग पसंद करता है और हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से वरिष्ठ है। B को जामुनी रंग पसंद है और वह F से कनिष्ठ है। वह व्यक्ति जो पेंटिंग पसंद करता है, वह राइटिंग पसंद करने वाले वाले व्यक्ति से वरिष्ठ है। हरा रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, ट्रेवेलिंग पसंद करने वाले व्यक्ति से वरिष्ठ है है। C सफ़ेद रंग पसंद नहीं करता है। D हरा रंग पसंद नहीं करता है। A काले रंग को पसंद करने वाले व्यक्ति से वरिष्ठ है और वह सीईओ नहीं है। पीला रंग पसंद करने वाला व्यक्ति, सिंगिंग पसंद करने वाले से कनिष्ठ है। वह व्यक्ति जो एसई है, वह नीला रंग पसंद नहीं करता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति रीडिंग पसंद करता है?
(a) A
(b) वह व्यक्ति जो हरा रंग पसंद करता है
(c) वह व्यक्ति जो सीएमडी है
(d) वह व्यक्ति जो काला रंग पसंद करता है
(e) E

Q2. निम्नलिखित में से कौन कंपनी का एसई है?
(a) वह व्यक्ति जो राइटिंग पसंद करता है
(b) A
(c) वह व्यक्ति जो जामुनी रंग पसंद करता है
(d) वह व्यक्ति जो ट्रेवेलिंग पसंद करता है
(e) E

Q3. इनमें से कितने व्यक्ति F से वरिष्ठ है?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
(e) चार से अधिक

Q4. कंपनी के सीओओ का क्या शौक है?
(a) राइटिंग
(b) पेंटिंग
(c) डांसिंग
(d) सिंगिंग
(e) ट्रेवेलिंग

Q5. डांसिंग पसंद करने वाले व्यक्ति का कौन-सा पद है?
(a) एसई
(b) एमडी
(c) जेई
(d) सीईओ
(e) सीओओ

Directions (6-10): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: first 31 practice linear 22 47 sound 11 62 magic 35
चरण I: 11 first 31 practice linear 22 47 sound 62 35 magic
चरण II: 11 31 first practice linear 22 47 62 35 sound magic
चरण III: 11 31 47 first linear 22 62 35 practice sound magic
चरण IV: 11 31 47 22 first 62 35 linear practice sound magic
चरण V: 11 31 47 22 35 62 first linear practice sound magic
और चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट: wait 17 48 bad back 23 relation 61 25 puzzle 16

Q6. चरण IV में बाएं छोर से तीसरे तत्व और दाएं छोर से पाँचवें तत्व के ठीक मध्य कौन-सा तत्व है?
(a) 48
(b) back
(c) wait
(d) bad
(e) 16

Q7. चरण II में, ‘17’, ‘back’ से सम्बंधित है और ‘wait’, ‘61’ से सम्बंधित है, तो इसी समान क्रम में ‘relation’ किससे सम्बंधित है?
(a) 25
(b) bad
(c) 23
(d) puzzle
(e) 48

Q8. निम्नलिखित में से किस चरण में तत्व “48 25 relation” इसी क्रम में है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण III
(d) चरण II
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है

Q9. चरण II में, बाएं छोर से चौथे तत्व और दाएं छोर से तीसरे तत्व का योग कितना है?
(a) 79
(b) 88
(c) 37
(d) 80
(e) 64

Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व उस तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर है, जो चरण III में दाएं छोर से छठा है?
(a) 61
(b) wait
(c) back
(d) 16
(e) 48

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीकों @, #,%, $ और * का उपयोग निम्न अर्थ के साथ किया जाता है जैसा कि नीचे दिया गया है-
P@Q – P न तो Q से बड़ा है और न ही Q के बराबर है.
P%Q – P न तो Q से छोटा है और न ही Q के बराबर है.
P#Q – P, Q से बड़ा नहीं है.
P$Q – P, Q से छोटा नहीं है.
P*Q- P न तो Q से छोटा है और न ही Q से बड़ा है.
अब दिए गए प्रत्येक कथन को सत्य मानते हुए, नीचे दिए गए दो निष्कर्षों I और II में से कौन-सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए।

Q11. कथन: – Z @ Y, Y % X, X * W, W $ V
निष्कर्ष: – (I) Y % V (II) Z % V
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q12. कथन: – Z % Y, Y * X, X # W, W * V
निष्कर्ष: – (I) Z % X (II) V $ Y
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q13. कथन:– Z * Y, Y $ X, X # W, W @ V
निष्कर्ष: – (I) V * Z (II) X % Z
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q14. कथन:– Z $ Y, Y $ X, X * W, W @ V
निष्कर्ष:– (I) Z $ V (II) V % X
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q15. कथन: – Z % V, V @ X, X % Y, Y * W
निष्कर्ष: – (I) X % W (II) Y @ Z
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Solutions

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग 2023 – 4th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Solutions (6-10):
Sol. In this input output question two numbers are arranged in each step following a certain pattern. Let us understand the logic behind it-
For Words: Words are arranged according to the place value of the last letter in the alphabetical series from right to left in the right end. The word which has the last letter, which comes 1st in alphabetical series, is arranged first and so on. For example, “music and guide” in which we can see that “c” and “e” are last letters of both words but c comes 1st, so “music” will be arranged 1st.
For Numbers: They are arranged in increasing order. The prime numbers are arranged first followed by composite numbers from left to right in left end.

Input: wait 17 48 bad back 23 relation 61 25 puzzle 16
Step I: 17 wait 48 back 23 relation 61 25 puzzle 16 bad
Step II: 17 23 wait 48 back relation 61 25 16 puzzle bad
Step III: 17 23 61 wait 48 relation 25 16 back puzzle bad
Step IV: 17 23 61 16 wait 48 25 relation back puzzle bad
Step V: 17 23 61 16 25 48 wait relation back puzzle bad

S6. Ans. (c)
S7. Ans. (d)
S8. Ans. (b)
S9. Ans. (e)
S10. Ans. (a)

Solution (11-15):
S11. Ans. (a)
S12. Ans. (e)
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (a)

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग 2023 – 4th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग 2023 – 4th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

Topic Of Quiz

Practice Set

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *