Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग...

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March

Directions (1-5): नीचे दी गई गई सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में, प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है। पंक्ति-1 में, A, B, C, D और E बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति-2 में, P, Q, R, S और T बैठे हैं और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं। इसलिए, बैठने की दी गई व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य, दूसरी पंक्ति में बैठे अन्य सदस्य की ओर उन्मुख है।
T, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P की ओर उन्मुख व्यक्ति, B के ठीक दायें बैठा है । B और D के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। P, T के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A और C के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। न तो B और न ही A का S की ओर उन्मुख है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन D की ओर उन्मुख है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T

Q2. निम्नलिखित में से कौन R के ठीक दायें बैठा है?
(a) P
(b) S
(c) T
(d) Q
(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन E के बायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है?
(a) P
(b) T
(c) A
(d) Q
(e) S

Q4. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक दायें बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) कोई नहीं
(d) C
(e) D

Q5. निम्नलिखित में से कौन A तथा R की ओर उन्मुख व्यक्ति के ठीक मध्य में बैठा है?
(a) E
(b) C
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में

‘Paper home plan black’ को ‘ru ku bu re’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Black money alerts’ को ‘ni bu su’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Corruption paper money article’ को ‘lu ni ru jo’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘Notes corruption document’ को ‘do lu am’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.

Q6. ‘notes money’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) ru ni
(b) do ru
(c) su bu
(d) do ni
(e) या तो (b) या (c)

Q7. ‘home’ के लिए क्या कूट है?
(a) re
(b) su
(c) ku
(d) lu
(e) या तो (a) या (c)

Q8. ‘lu’ किसे प्रदर्शित करता है?
(a) black
(b) corruption
(c) paper
(d) article
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘black paper’ के लिए क्या कूट है?
(a) ru ni
(b) bu lu
(c) ru bu
(d) या तो (a) या (b)
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. ‘white plan’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) re dr
(b) ku su
(c) do re
(d) dr ku
(e) या तो (a) या (d)

Directions (11-12): नीचे दी गई गई सूचना का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
D, L, N, X, W और V छह मित्र हैं। उनमें से प्रत्येक का वजन अलग है। L केवल N से भारी है। W केवल दो व्यक्तियों से हल्का है। V सबसे भारी नहीं है। तीसरे सबसे हल्के और सबसे हल्के व्यक्ति के वजन के मध्य का अंतर 12 किग्रा है। D, W से भारी है, W लेकिन सबसे भारी नहीं है। V का वजन 70 किग्रा है।

Q11. V से कितने व्यक्ति भारी हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि L का भार 66 किग्रा है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) V और L के वजन के मध्य का अंतर 6 किग्रा है।
(b) W का वजन 65 किग्रा है।
(c) D का वजन 24 किग्रा है।
(d) L और N के वजन के मध्य का अंतर 8 किग्रा है।
(e) कोई भी सत्य नहीं है

Q13. एक परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में दीपक नीचे से 31वें और ऊपर से 13वें स्थान पर है। छह लड़कों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया और चार इसमें अनुत्तीर्ण हो गए। कक्षा में कितने लड़के थे?
(a) 54
(b) 55
(c) 52
(d) 53
(e) 51

Q14. लड़कों की एक पंक्ति में, अमन दायें छोर से दसवां है और बबलू बाएं छोर से आठवां है। यदि इस पंक्ति में बबलू दायें से बारहवें स्थान पर है तो अमन का बायें से क्या स्थान है?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. 37 छात्रों की एक पंक्ति के बाएं छोर से हरमैनी 19वें स्थान पर है और उसी पंक्ति में हैरी दाएं छोर से 16वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 4
(e) 2

Solutions

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions (11-12):
Sol. X > D > W > V (70kg) > L > N (58)
S11. Ans. (b)
S12. Ans. (d)

S13. Ans. (d)
Sol. Number of boys who passed = (31 + 13 – 1) = 43
∴ Total number of boys in the class = (43 + 6 + 4) = 53

S14. Ans. (b)
Sol. Clearly, Aman is 10th from the right end and
Babloo is 8th from the left end and 12th from the right end of the row
So, number of boys in the row = (8 -1 + 12) = 19
Now, Aman is 10th from the right
Aman from left end= 19- (10-1)
Hence, Aman is 10th from the left end of the row.

S15. Ans. (e)
Sol. Harmaini position from right end = (37+1-19) = 19
Students between them = (19-16-1) = 2

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023 – 25th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

RBI Grade B Phase 1 रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *