Topic- Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H आठ तल वाली समान इमारत के अलग अलग तलों पर रहते हैं (सबसे निचले तल की संख्या 1 है जबकि शीर्ष तल की संख्या 8 है)। वे अलग-अलग वर्षों के समान महीने के समान दिन पर जन्म लेते हैं। उन सभी की आयु आधार वर्ष अर्थात् 2018 से मानी जानी चाहिए।
G, 42 वर्ष का है और पांचवें तल से नीचे एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है। B, दूसरे तल पर रहने वाले व्यक्ति से 20 वर्ष छोटा है। G और 1984 में जन्म लेने वाले व्यक्ति के बीच में केवल तीन व्यक्ति रहते हैं। F चौथे तल पर रहता है और वह 13 वर्ष का है। A सम संख्या वाले तल पर रहता है। C और D के बीच में तीन तल हैं, D जो सम संख्या वाले तल पर रहता है। H, 34 वर्ष का है और एक विषम संख्या तल पर रहता है। 28 वर्षीय व्यक्ति उस तल से ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है, जिस पर E रहता है। सबसे निचले तल पर रहने वाला व्यक्ति, चौथे तल पर रहने वाले व्यक्ति से 5 वर्ष बड़ा है। D का जन्म 1996 में हुआ था। B, C के तल के ऊपर किसी तल पर रहता है। एक व्यक्ति का जन्म 1962 में हुआ था.
Q1. B और 1990 में जन्म लेने वाले व्यक्ति के बीच में कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) चार से अधिक
Q2. निम्नलिखित में से कौन शीर्ष तल पर रहता है?
(a) 1962 में जन्म लेने वाला व्यक्ति
(b) D
(c) E
(d) H
(e) C
Q3. निम्नलिखित में से कौन पांचवें तल पर रहता है?
(a) 8 वर्षीय व्यक्ति
(b) R
(c) 1984 में जन्म लेने वाला व्यक्ति
(d) C
(e) E
Q4. निम्नलिखित में से कौन 1976 में जन्म लेने वाले व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है?
(a) D
(b) B
(c) C
(d) A
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) पांचवां तल -F
(b) दूसरा तल -E
(c) छठा तल -G
(d) आठवाँ तल -A
(e) तीसरा तल -H
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, वर्णों के एक समूह को वर्णों/प्रतीक के कुछ संयोजनों के बाद दिया गया है। आपको यह ज्ञात करना है कि दिए गए संयोजनों में से कौन सा वर्णों/प्रतीकों के कूट और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अंकों के समूह को सही दर्शाता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी वर्णों के समूह को सही से नहीं दर्शाता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’ दें।
समूह वर्णों को कूटबद्ध करने की शर्त:
(i) यदि पहली संख्या सम है और अंतिम वर्ण स्वर है, तो पहले और अंतिम अंक के कूट परस्पर बदल दिये जाने
चाहिए।
(ii) यदि पहला और साथ ही अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को चौथे वर्ण के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना
चाहिए।
(iii) यदि पहले के साथ-साथ अंतिम संख्या विषम है, तो दोनों को अंतिम संख्या के कूट से कूटबद्ध किया जाना
चाहिए।
(iv) यदि पहली संख्या विषम है और अंतिम वर्ण व्यंजन है, तो दोनों को पहली संख्या के कूट के रूप में कूटबद्ध
किया जाना चाहिए।
Q6. 5A8DCB9
(a) >&@$*%>
(b) N&@$%*>
(c) >&@$%*N
(d) >&@$%*>
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. E31VI8D
(a) $!∆</@$
(b) =!∆/<@$
(c) =!∆</@$
(d) =!∆</@!
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. C9AV32B
(a) %>&<!+<
(b) <>&<!+<
(c) <<&<!+<
(d) %>&<!+*
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. 8A9D1IE
(a) =&$>∆/@
(b) =&>$∆=
(c) @&>$∆=
(d) =&>$∆/@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 3BD8ACV
(a) !*$@%&!
(b) !*$@&%!
(c) !*$*&%!
(d) !*#@&%!
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P% Q का अर्थ है कि P, Q का सहोदर है.
P$Q का अर्थ है कि P, Q के माता-पिता है.
P#Q का अर्थ है कि P, Q के ग्रैंडपैरेंट हैं.
P&Q का अर्थ है कि P, Q का जीवनसाथी है.
+P/+Q पुरुष सदस्यों को दर्शाता है.
-P/-Q महिला सदस्यों को दर्शाता है.
[नोट: केवल प्रश्न में दिए गए व्यक्तियों पर विचार कीजिये]
Q11. यदि व्यंजक “G$ D % (-) C &A$B& (+) E; C # (+) F%J” सत्य है, तो A, F से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) मैटरनल ग्रैंडफादर
(b) पेटर्नल ग्रैंडमदर
(c) पेटर्नल ग्रैंडफादर
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि व्यंजक “G$ D % (-) C &A$B& (+) E; C# (+) F%J” सत्य है, तो परिवार में कितने विवाहित युगल हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) चार
Q13. यदि व्यंजक “G$ D % (-) C &A$B& (+) E; C# (+) F%J” सत्य है, तो A, G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) दामाद
(c) भाई
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) ब्रदर-इन-लॉ
Q14. दिए गए व्यंजक “G$ D % (-) C &A$B& (+) E; C# (+) F%J” में, यदि C की आयु 68 है और F की आयु 25 है, तो B की संभव आयु क्या है?
(a) 23
(b) 70
(c) 40
(d) 20
(e) 75
Directions (15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P% Q का अर्थ है कि P, Q का सहोदर है.
P$Q का अर्थ है कि P, Q के माता-पिता है.
P#Q का अर्थ है कि P, Q के ग्रैंडचाइल्ड हैं.
P@Q का अर्थ है कि P, Q की सन्तान है.
P&Q का अर्थ है कि P, Q का जीवनसाथी है.
Q15. यदि व्यंजक “B$C@A; D#E&F$B” सत्य है, तो C, D से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) या तो (a) या (b)
(d) माता
(e) पिता
Solutions
Solutions.(6-10):
S6. Ans.(d)
Sol. Condition (iii) applies
S7. Ans.(c)
Sol. None of the conditions are applied.
S8. Ans.(b)
Sol. Condition (ii) applies
S9. Ans.(d)
Sol. Condition (i) Applies.
S10. Ans.(b)
Sol. Condition (iv) Applies.