Topic – Series, Seating Arrangement
Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पांच तीन अंकों की संख्याओं पर आधारित हैं:
437 341 669 492 136
Q1. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए, फिर सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या है-
(a) 36
(b) 24
(c) 20
(d) 32
(e) 28
Q2. यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंकों को संख्या के भीतर जोड़ दिया जाए, तो किस संख्या के अंकों का योग सबसे छोटा होगा?
(a) 437
(b) 341
(c) 669
(d) 492
(e) 136
Q3. यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक को हटा दिया जाए, तो कितनी संख्याएँ 3 से विभाज्य होंगी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q4. यदि सभी संख्याओं के अंकों को बाएं से दाएं संख्या के भीतर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो तीसरी सबसे बड़ी संख्या कौन सी होगी?
(a) 437
(b) 341
(c) 669
(d) 492
(e) 136
Q5. यदि सबसे बड़ी संख्या के दूसरे अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से विभाजित किया जाए तो परिणाम क्या होगा?
(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 5
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई अक्षरांकीय-प्रतीक श्रृंखला पर आधारित हैं:
7 H β 5 % T I M 6 $ E 8 G 3 S N @ A # C D 4 8 U & D
Q6. यदि उपरोक्त व्यवस्था में से सभी संख्याओं, स्वरों और चिन्ह ‘&’ को हटा दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से आठवां तत्व होगा?
(a) @
(b) G
(c) N
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि उपरोक्त क्रम में पहले पंद्रह तत्वों को उल्टे क्रम में लिखा जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से सोलहवां तत्व होगा?
(a) N
(b) 7
(c) %
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार सभी वर्णों को उनके अगले वर्ण से बदल दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन बाएं छोर से दसवें तत्व के दायें से सातवां होगा?
(a) T
(b) D
(c) B
(d) @
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक प्रतीक और ठीक पहले एक वर्ण भी है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित पांच में से चार श्रृंखला में अपनी व्यवस्था के अनुसार एक निश्चित तरीके से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) 5%7
(b) 6$T
(c) 8G6
(d) SNA
(e) 8UC
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पांच व्यक्ति B, L, T, K और D एक पंचभुज के आकार की मेज के चारों ओर (प्रत्येक कोने पर) बैठे हैं, यह आवश्यक नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों। उनमें से कुछ केंद्र की ओर उन्मुख है जबकि अन्य केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक का पेशा अलग-अलग अर्थात डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, प्रबंधक और अभिनेता है, यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो।
D जो अभिनेता नहीं है और B जो एक इंजीनियर है, समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। B शिक्षक के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। K, T का निकटतम पडोसी है, T जो केंद्र की ओर उन्मुख है. T, L के दायें से दूसरे स्थान पर नहीं बैठा है। D, K के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, K जो केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है। D, डॉक्टर और प्रबंधक के ठीक बीच में बैठा है। T डॉक्टर नहीं है। इंजीनियर D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन अभिनेता है?
(a) K
(b) T
(c) L
(d) या तो K या L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दी गई व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) प्रबंधक
(b) B
(c) शिक्षक
(d) L
(e) अभिनेता
Q13. L के ठीक बायें कौन बैठा है?
(a) B
(b) T
(c) D
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. शिक्षक के बायें से गिने जाने पर, शिक्षक और T के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजन सही नहीं है?
(a) K-अभिनेता
(b) T-प्रबंधक
(c) L- प्रबंधक
(d) D-शिक्षक
(e) B-इंजीनियर
Solutions:
Solutions (1-5):
S1. Ans. (b)
Sol. Given Series – 437 341 669 492 136
After operation – 347 431 669 942 316
Second digit of the largest number – 4 (942)
Third digit of the smallest number – 6 (316)
So, required multiplication – 4 x 6 – 24
S2. Ans. (b)
Sol. Given Series – 437 341 669 492 136
Sum – 14 8 21 15 10
After adding all the digits of every number, we find that 341’s sum is be smallest.
S3. Ans. (b)
Sol. Given Series – 437 341 669 492 136
After removing first number – 37 41 69 92 36
So, there are two numbers (69, 36) which are divisible by 3.
S4. Ans. (d)
Sol. Given Series – 437 341 669 492 136
After operation – 347 134 669 249 136
So, third largest number – 492
S5. Ans. (b)
Sol. Given Series – 437 341 669 492 136
Second digit of the highest number – 6
Second digit of the lowest number – 3
So, required division – 2
Solution (6-10):
S6. Ans. (d)
Sol. Given Series – 7 H β 5 % T I M 6 $ E 8 G 3 S N @ A # C D 4 8 U & D
After dropping – H β % T M $ G S N @ # C D D
Therefore, option (d) is correct.
S7. Ans. (c)
Sol. Given Series – 7 H β 5 % T I M 6 $ E 8 G 3 S N @ A # C D 4 8 U & D
Required reversal – S 3 G 8 E $ 6 M I T % 5 β H 7 N @ A # C D 4 8 U & D
Therefore, option (c) is the correct answer.
S8. Ans. (d)
Sol. Given Series – 7 H β 5 % T I M 6 $ E 8 G 3 S N @ A # C D 4 8 U & D
After changing – 7 I β 5 % U J N 6 $ F 8 H 3 T O @ B # D E 4 8 V & E
Therefore, option (d) is the correct answer.
S9. Ans. (c)
Sol. Given Series – 7 H β 5 % T I M 6 $ E 8 G 3 S N @ A # C D 4 8 U & D
Therefore, option (c) is the correct answer.
S10. Ans. (d)
Sol. Given Series – 7 H β 5 % T I M 6 $ E 8 G 3 S N @ A # C D 4 8 U & D
Therefore, option (d) is the correct answer.