Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for NIACL Assistant Prelims:...

Reasoning Quiz for NIACL Assistant Prelims: 26th August 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS RRB Clerk Prelims: 13th August 2018
Reasoning Questions for NIACL ASSISTANT 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. NIACL Assistant Prelims और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Directions (1-5): नीचे दी गई श्रंखला का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
F L (12) @ U 5 E © D 7 8 J $ 6 9 # H C A < P > 3 2 1 £
नोट: ब्रैकेट में दी गई संख्या को एकल तत्व के रूप में लिया जाना है. 

Q1. उपरोक्त श्रंखला में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके ठीक पहले एक प्रतीक और ठीक बाद एक अंक है?
(a) एक
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘6’ के दायें से दूसरे और ‘2’ के बाएं से दूसरे तत्व के ठीक मध्य में है?
(a) H
(b) C
(c) A
(d) >
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से नौवें और दायें आठवें तत्व के ठीक मध्य में है?
(a) H
(b) #
(c) $
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. यदि पहले पंद्रह तत्वों को उलटे क्रम में लिखा जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा दायें छोर से बारहवें तत्व के के बाएं से सातवाँ तत्व होगा? 
(a) E
(b) D
(c) A
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. उपरोक्त क्रम में ऐसे कितने अंक हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद एक अंक है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
यहाँ पर आठ मित्र अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं जिसमें से चार मध्य में बैठे हैं और चार वर्गाकार मेज के चारो कोनो पर बैठे हैं. वह व्यक्ति जो कोने पर बैठा है उसका मुख बाहर की ओर है और वह व्यक्ति जो मध्य में बैठा है उसका मुख केंद्र की ओर है. A, H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जो वास्तव में E के ठीक दायें है. G, F का पडोसी नहीं है. यहाँ पर दो मित्र हैं जो D जिसका मुख केंद्र की ओर है और C के मध्य बैठे हैं. A, F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो कि B का निकटतम पडोसी है.

Q6. निम्नलिखित में से कौनF के ठीक दायें बैठा है?
(a) B
(b) A
(c) C
(d) F
(e) G

Q7. C के ठीक दायें बैठे व्यक्ति की ओर से घडी की सुई की दिशा में गिनने पर, E के बाएं से दूसरे और C के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) छ:
(b) तीन
(c) पांच
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) G
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से किसका मुख बाहर की ओर है?
(a) E
(b) D
(c) G
(d) A
(e) F

Q10. यदि B, F से संबंधित है और E, H से संबंधित है, तो D किस से संबंधित है?
(a) D
(b) C
(c) B
(d) G
(e) F


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दिए गये कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये की दिए गये तीन निष्कर्ष I, II, III में से कौन सा दिए गये कथनों के संदर्भ में निश्चित रूप से सत्य है. 

Q11. कथन: F≥N, N < D, D ≤ R 
निष्कर्ष: I. D ≥ F 
II. R > N 
III. R > F 
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल II और III सत्य है

Q12. कथन: B = H, H > E, E ≤ K  
निष्कर्ष: I. K > H 
II. K >B  
III. E < B 
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल I सत्य है
(e) केवल I और III सत्य है

Q13. कथन: W ≤ F, F > M, M < D 
निष्कर्ष: I. D > F 
II. W < M  
III. F > D 
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) केवल II और III सत्य है

Q14. कथन: M ≥ W, W = N, N > B 
निष्कर्ष: I. N = M 
II. N < M 
III. M > B 
(a) केवल या तो I या II सत्य है
(b) केवल I और III सत्य है
(c) केवल या तो I या II और III सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. कथन: M < T, T ≥ J, J > K
निष्कर्ष: I. K < T 
II. M < J
III. K ≤ M
(a) कोई सत्य नहीं है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल I सत्य है
(e) केवल I और II सत्य हैं 

You may also like to read:

Reasoning Quiz for NIACL Assistant Prelims: 26th August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1