Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
Z, Q, X, O, H, L और A, सात विभिन्न डिब्बे हैं जिनमें अलग-अलग गिफ्ट रखे हैं अर्थात लड्डू, मेवे, जूस, स्नैक्स, मोमबत्तियां, दियें और लाइट्स तथा ये डिब्बे एक के ऊपर एक रखे गए हैं, जरुरी नहीं दिए गए क्रम हों।
डिब्बा-H में स्नैक्स पैक किए गए है। डिब्बा-L में जूस पैक नहीं किया गया है। डिब्बा-Z तथा और डिब्बा-X जिसमे लाइट्स पैक की गई हैं इनके मध्य दो डिब्बे हैं। जिस डिब्बे में मेवें पैक किए गए हैं वह उस डिब्बे के नीचे एक स्थान पर रखा हुआ है जिसमे जूस पैक किया गया है। जिस डिब्बे में मेवे पैक किये हैं वह डिब्बा-A के ठीक ऊपर रखा है। डिब्बा O, जिस डिब्बे में दियें पैक किये गये हैं उसके ठीक ऊपर रखा है। मेवे वाले डिब्बे और वह डिब्बा जिसमें जूस पैक किया गया है उनके बीच में तीन से अधिक डिब्बे रखे गये हैं। डिब्बा -Q उस डिब्बे के ठीक नीचे रखा है जिसमें मोमबत्तियां पैक की गई है। जिस डिब्बे में दियें पैक किये गये है और जिसमें जूस पैक किया गया है, उनके बीच में तीन से अधिक डिब्बे रखे गये हैं।
Q1. निम्नलिखित में कौन सा डिब्बा, डिब्बा- X और जिस डिब्बे में मेवे पैक किए गए हैं उनके ठीक बीच में रखा गया है?
Q2. डिब्बा- O और जिस डिब्बे में मोमबत्तियां पैक की गई हैं, इनके बीच में कितने डिब्बे रखे गये हैं?
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, उस डिब्बे के ठीक नीचे रखा है जिसमें लाइट्स पैक की गई हैं?
Q4. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में जूस पैक किया गया है?
Q5. यदि सभी डिब्बों को उनमें पैक किए गए गिफ्ट के साथ अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार पुन: शीर्ष से आधार तक व्यवस्थित किया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, स्नैक्स से पैक किए गए डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है?
Directions (6-10):निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक निश्चित कूटभाषा में:-
“these liquid panchayats” को ‘ 7$25 , 15#16, 11#35’ लिखा जाता है
“three new old orbiting ” ‘12#22 7$25 12$19 13$37’ लिखा जाता है
“water power” को ‘11$34 4$41’ लिखा जाता है
Q6. “Career Power” को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
Q7. “Hello” को किस प्रकार लिखा जायेगा?
Q8. “QUICKER” के लिए क्या कूट लिखा जाएगा?
Q9. ‘PARAMOUNT’ के लिए कौन सा कूट होगा?
Q10. ‘PRESENT’ के लिए क्या कूट है?
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I, J एक चार मंजिला इमारत में रहते हैं। प्रत्येक मंजिल पर 3 फ्लैट्स हैं- फ्लैट 1, फ्लैट 2 और फ्लैट 3 , इसी क्रम में बाएं से दायें हैं। भूतल तल की संख्या 1 है और शीर्ष तल की संख्या 4 है। प्रत्येक फ्लैट इस प्रकार बने हैं कि दूसरे तल का फ्लैट 1, पहले तल के फ्लैट 1 के ठीक ऊपर है और इसी प्रकार सभी हैं।
B एक विषम संख्या वाले फ्लैट में रहता है जो D के बाएं हैं। C, H के ठीक ऊपर वाले फ्लैट में रहता है। F और E समान तल पर रहते हैं तथा उनके साथ उस तल पर और कोई नहीं रहता। I उस तल पर रहता है जहाँ एक फ्लैट खली है। F और I दोनों फ्लैट संख्या 1 में रहते हैं। G, C के तल और फ्लैट के ठीक ऊपर वाले तल और फ्लैट में रहता है। दो फ्लैट्स जिनमें कोई नहीं रहता वह सम संख्या वाला तल और सम संख्या वाले फ़्लैट के रूप में हैं। G सम संख्या वाले तल पर और सम संख्या वाले फ्लैट में नहीं रहता है। A और D के मध्य फ्लैट खाली हैं तथा A, D के ऊपर एक फ्लैट में रहता है।
Q11. D के ठीक ऊपर कौन रहता है?
Q12. G के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
Q13. निम्नलिखित में से कौन भूतल पर रहता है?
Q14. निम्नलिखित में से कौन एक निश्चित समूह से संबंधित नहीं है?
Q15. तल 4 के फ्लैट 1 में कौन रहता है?