Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 23rd August 2018
Reasoning Questions for IBPS PO 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीछे दिए गए प्रश्नों का 


उत्तर दीजिए  आठ व्यक्ति- A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं। सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं। सभी का पास अलग-अलग फोन अर्थात् एप्पल, एम.आई, मोटो, नोकिया, सैमसंग, विवो, हॉनर और ओप्पो है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। B, जिसके पास मोटो का फोन है, G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। जिस व्यक्ति के पास ओप्पो का फोन है वह H के ठीक बायीं ओर बैठा है। जिस व्यक्ति के पास ओप्पो का फोन है और F, जिसके पास एम.आई का फोन है, उनके बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। A, E के विपरीत बैठा है लेकिन उनमें से किसी के पास ओप्प्पो का फोन नहीं है। D, E के निकट बैठा है। जिस व्यक्ति के पास हॉनर का फोन है, वह उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसके पास नोकिया का फोन है। जिस व्यक्ति के पास विवो का फोन है, वह उस व्यक्ति के ठीक बायीं ओर बैठा है जिसके पास हॉनर का फोन है। G, C के विपरीत बैठा है, जिसके पास एप्पल का फोन है। C और H के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं।


Q1. निम्नलिखित में से किसके पास विवो का फोन है?

E
A
H
G
B
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. A के पास निम्नलिखित में से कौन-सा फोन है?

नोकिया  
सैमसंग 
विवो 
हॉनर 
ओप्पो 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. निम्नलिखित में से A के बायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

H
E
C
D
G
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान है और इसलिए एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन इस समूह से सम्बन्धित नहीं है?

F
H
D
B
C
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. निम्नलिखित में से कौन E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?

C
B
F
D
H
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10):निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न है और उसके नीचे सो कथन संख्याएं I और II दी गयी है। पाको यह निर्णय लेना है कि कथनों में दिये गए आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। दोनों कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिए।r. 



Q6. A, B, C, D और E में से कौन दूसरा सबसे छोटा है?
I. A केवल B से लम्बा है। E सबसे लम्बा नहीं है।
II. A, C से छोटा है। D सबसे छोटा नहीं है

 यदि कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेला पर्याप्त है, लेकिन कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
यदि कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
यदि या तो कथन (1) या कथन (2) में आंकड़े अकेले  में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
यदि कथन I और II दोनों में आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नही है.
यदि कथन (1) और (2)में आंकड़े  एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Solution:

Q7. P>Z  सत्य है या नहीं?
I. P > Q <R <S> T
II. M > N < Q > O ≥ J = Z

  यदि कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेला पर्याप्त है, लेकिन कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

 यदि कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 यदि या तो कथन (1) या कथन (2) में आंकड़े अकेले  में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
 यदि कथन I और II दोनों में आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नही है.
 यदि कथन (1) और (2)में आंकड़े  एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं.
Solution:

From combining 1 and 2

Q8. इनमें से किस महीने में स्वाति एम्सटर्डम ट्रिप पर जाती है?
I. स्वाति को ठीक से याद है कि वह वर्ष के दूसरे छमाही में ट्रिप पर गयी थी लेकिन दिसंबर से पहले।
II. स्वाति के पति को ठीक से याद है कि वे 31 अक्टूबर के बाद ट्रिप पर गए थे लेकिन 31 दिसमबर से पहले

 यदि कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेला पर्याप्त है, लेकिन कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

 यदि कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 यदि या तो कथन (1) या कथन (2) में आंकड़े अकेले  में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
 यदि कथन I और II दोनों में आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नही है.
 यदि कथन (1) और (2)में आंकड़े  एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
Solution:

8

Q9. उस कूट भाषा में ‘time’ के लिए क्या कूट होगा, जिसमें ‘he made third centuries’ को ‘git fat fit gat’ के रूप में लिखा जाता है?
I. उस कूट भाषा में ‘third time he pleased us’ को ‘kat kit mit git fit’ के रूप में लिखा जायेगा।
II. उस कूट भाषा में ‘he made double centuries’ को ‘gat fat zat git’ के रूप में लिखा जायेगा और ‘give us time’ को ‘mat mit kit’ के रूप में लिखा जायेगा

 यदि कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेला पर्याप्त है, लेकिन कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

 यदि कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 यदि या तो कथन (1) या कथन (2) में आंकड़े अकेले  में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
 यदि कथन I और II दोनों में आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नही है.
 यदि कथन (1) और (2)में आंकड़े  एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
Solution:

From question part,
we get the code for he made third centuries
Git fat fit gat…….i
From I, we get the code for
Third time he pleased us
Kat kit mitgit fit………….ii
From II, we get he made double centuries
Gat fat zatgit………..iii
Give us time
Mat mit kit…………..iv
Code for ‘give’ is ‘mat’ (from ii and iv)
Hence, code for ‘time’ is either ‘mit’ or ‘kit’.

Q10. V, W, X, Y और Z जो एक पंक्ति में उत्तर की ओर न्मुख होकर बैठे है, में से कौन ठीक बायें छोर पर बैठा है?
I. W, V के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। Z, Y का निकटतम पड़ोसी नहीं है। 
II. V,  Y के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W,  X के ठीक बायीं ओर बैठा है.

 यदि कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए अकेला पर्याप्त है, लेकिन कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.

 यदि कथन (2) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, लेकिन कथन (1) में आंकड़ा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
 यदि या तो कथन (1) या कथन (2) में आंकड़े अकेले  में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं.
 यदि कथन I और II दोनों में आंकड़े प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नही है.
 यदि कथन (1) और (2)में आंकड़े  एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
Solution:

From both 1 and 2-
Z sits at extreme left end.

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये दीजिए।
 ‘P ÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
‘P × Q’ का अर्थ ‘Q , P की माता है’
‘P + Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’
‘P – Q’ का अर्थ ‘Q, P का पिता है’ 


Q11. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘B , A का अंकल है’?

A + C – B × K
B ÷ H – A + D
B ÷ G – A - R
B + T × A ÷ E
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Q12. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि ‘P, J का ग्रैंडफादर है’?

J ÷ W – U – P
P × G ÷ J ÷ A
P – B + J ÷ R
P – T – J + S
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q13. पद  ‘B ÷ C – S + R- T’ में R, B से किस प्रकार सम्बन्धित है?  

नेफ्यू या नीज़ 
नीज़ 
नेफ्यू 
इनमें से कोई नहीं  
निर्धारित नहीं किया जा सकता

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये दीजिए. 

एक अप्रिवार में अथ सदस्य हैं।  N, D का पिता है। E, N से विवाहित है।  G और D सहोदर हैं। C, G से विवाहित है। N, का कोई पुत्र नहीं है।  K, E का पिता है। Q , C की इकलौती पुत्री है।  A, N का दामाद है. 



Q14. Q , G से किस प्रकार सम्बंधित है?

पुत्री  
कज़िन 
नीज़ 
सिस्टर-इन-लॉ 
निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q15. A, G से किस प्रकार सम्बंधित है?

अंकल 
कज़िन 
दामाद  
बहन 
भाई 
Solution:
Reasoning Quiz for IBPS PO Prelims: 31st August 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

               



You may also like to read:


Print Friendly and PDF