प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Questions for IBPS PO 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है. IBPS PO और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति जनवरी से आरंभ और जुलाई में समाप्त होने वाले एक ही वर्ष के अलग अलग महीने में पैदा हुए थे। वे या तो सेब या आम पंसद करते हैं। सेब पसंद करने वाले व्यक्ति क्रमागत महीनों में पैदा नही हुए थे। A और D के मध्य दो व्यक्ति पैदा हुए थे, जो A के बाद पैदा हुआ। A मार्च में पैदा नही हुआ। E और B के मध्य तीन व्यक्ति पैदा हुए थे। G, C से पहले महीने में पैदा हुआ था। A और E के मध्य एक से अधिक व्यक्ति पैदा नहीं हुए। F, जून में पैदा हुआ था और सेब पसंद करता है। D मई में पैदा नहीं हुआ। D और A एक ही फल पसंद करते है लेकिन मई में पैदा हुए व्यक्ति के विपरीत।
Q1. जुलाई में कौन पैदा हुआ था?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से G द्वारा कौन सा फल पसंद किया जाता है?
(a) वह जो E पसंद करता है
(b) वह जो F पसंद करता है
(c) सेब
(d) आम
(e) a और d दोनों
(a) वह जो E पसंद करता है
(b) वह जो F पसंद करता है
(c) सेब
(d) आम
(e) a और d दोनों
Q3. निम्नलिखित में से A किस महीने में पैदा हुआ?
(a) जनवरी
(b) मई
(c) फरवरी
(d) अप्रैल
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) जनवरी
(b) मई
(c) फरवरी
(d) अप्रैल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E
(b) F
(c) C
(d) B
(e) G
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा D के संदर्भ में सही नहीं है?
(a) E, D से पहले पैदा हुआ
(b) F, D के बाद पैदा हुआ था
(c) C, D से ठीक पहले पैदा हुआ।
(d) B, D के समान फल पसंद नहीं करता
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) E, D से पहले पैदा हुआ
(b) F, D के बाद पैदा हुआ था
(c) C, D से ठीक पहले पैदा हुआ।
(d) B, D के समान फल पसंद नहीं करता
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (6-10): निम्नलिखित प्रश्न में, प्रतिक *, &, @ और $ नीचे दर्शाए गए निम्नलिखित अर्थों के साथ प्रयोग किया जाता है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
नोट: दी गई दिशायें सटीक दिशाओं को निर्देश करती है।
A&B – A, B की दक्षिण दिशा में है।
A$B – A, B की उत्तर दिशा में है।
A@B – A, B की पूर्व दिशा में है।
A*B – A, B की पश्चिम दिशा में है।
Q6. यदि व्यंजक “P & Q & S @ T @ R $ U” सत्य है, तो P के संदर्भ में T की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि व्यंजक “ A$D$B*E*F&G*H” सत्य है, तो A के संदर्भ में H की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि व्यंजक T & M @ R $ Q @S @ U सत्य है, तो U के संदर्भ में Q की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि व्यंजक “O $ M * S $ Z * R $ N” सत्य है, तो N के संदर्भ में M की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10.यदि व्यंजक “B @ M, K & M, A $ B, C * A” सत्य है, तो A के संदर्भ में M की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) दक्षिण पश्चिम
(b) दक्षिण पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार के सात सदस्य X, Y, Z, L, M, N और O एक वृत्तीय मेज के चारों ओर बैठे हैं और केंद्र की ओर उन्मुख हैं। M, X और N विभिन्न पीढ़ियों से संबंधित हैं। Z, Y के माता-पिता हैं और X से विवाहित हैं। Y का कोई सहोदर नहीं है। M, अपने नेफ्यू O के ठीक दायें ओर बैठा है। L, M का भाई है। N अपने भाई के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। Y और L के मध्य दो व्यक्ति बैठे है और उनमें से एक Z के ठीक बायें ओर बैठा है। O की आंट और उसके ग्रैंडफादर के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। Y के आसन्न कोई भी महिला नहीं बैठी है, जो O के माता पिता है। X अपने ग्रैंडचिल्ड्रेन के आसन्न नहीं बैठा है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन महिला है?
(a) M
(b) N
(c) O
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. N, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) नीस
(c) आंट
(d) अंकल
(b) नीस
(c) आंट
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. N और X के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं, जब X के दायें से गिना जाता है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. O, Y से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) माँ
(d) पिता
(b) पुत्री
(c) माँ
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. L की पत्नी के दायें ओर चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) M
(b) N
(c) O
(d) Z
You may also like to read: