प्रिय उम्मीदवारों,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है.IBPS Clerk Prelims परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5):जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
बारह व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में समान रूप से खड़े हैं। उनमें से सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं तथा पंक्ति-1 में खड़े व्यक्ति ठीक पंक्ति-2 में खड़े व्यक्तियों के सामने हैं। J, I के बायें से तीसरे स्थान पर है, जो पंक्ति-2 में है। H, I का पड़ोसी नहीं है, लेकिन समान पंक्ति में हैं। F और B, C के पड़ोसी नहीं है। E, B के ठीक बायीं ओर है। K और G समान पंक्ति से सम्बन्धित हैं। B, K की ओर उन्मुख नही है। L के सामने खड़ा व्यक्ति C के बायें से तीसरे स्थान पर है। जो व्यक्ति H के सामने खड़ा है, वह A के दायें से दूसरे स्थान पर है। न तो J न ही I किसी भी अंतिम छोर पर खड़े हैं। D, व्यक्तियों में से एक है। L, पंक्ति-1 में नहीं खड़ा है और F पंक्ति-1 में खड़ा है।
Q1. इनमें से कितने व्यक्ति उस व्यक्ति के बायीं ओर खड़े हैं, जो D के दायें से दूसरे स्थान पर है?
दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन G के ठीक पीछे/आगे खड़ा हैं?
E
E
F
C
B
A
Q3. निम्नलिखित में से चार एक समूह से सम्बन्धित है, ज्ञात कीजिये कि कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
E
F
C
B
J
Q4. K के ठीक सामने खड़े व्यक्ति के सन्दर्भ में A किस स्थान पर है?
बायें से तीसरे स्थान पर
दायें से चौथे स्थान पर
बायें से दूसरे स्थान पर
ठीक दायें
इनमें से कोई नहीं
Q5. F और B के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
दो
दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Q6. दी गई संख्या “91487536” में संख्याओं के ऐसे कितने युग्म हैं((पीछे और आगे दोनो ओर), जो अंकीय श्रृंखला के अनुसार समान हैं?
तीन
पांच
दो
एक
इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि ‘83526794’ प्रत्येक विषम संख्या में से 2 घटाया जाता है तथा प्रत्येक सम संख्या में 1 जोड़ा जाता है, तो बनाई गई नई संख्या में निम्नलिखित में से कौन-सा अंक दो बार दर्शाया जाएगा?
केवल 3
केवल 3 और 5
3, 5 और 7
1, 5 और 9
इनमें से कोई नहीं
Directions (8-11):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
सात व्यक्ति- P, Q, R, S, T, V और X हैं, जिनका जन्म समान वर्ष के सात अलग-अलग महीनों अर्थात्- जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त में होता है, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
V का जन्म 30 दिनों वाले महीने में हुआ था। V और Q के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। X और P के बीच तीन से अधिक व्यक्तियों का जन्म हुआ था। P, का जन्म Q से बाद हुआ था। T का जन्म 31 दिनों वाले महीने में V से पहले हुआ था। S का जन्म R से ठीक पहले हुआ था। T का जन्म जनवरी में नहीं हुआ था।
V का जन्म 30 दिनों वाले महीने में हुआ था। V और Q के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। X और P के बीच तीन से अधिक व्यक्तियों का जन्म हुआ था। P, का जन्म Q से बाद हुआ था। T का जन्म 31 दिनों वाले महीने में V से पहले हुआ था। S का जन्म R से ठीक पहले हुआ था। T का जन्म जनवरी में नहीं हुआ था।
Q8. निम्नलिखित में से किस महीने में P का जन्म हुआ था?
जनवरी
मार्च
जुलाई
अगस्त
इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किसका जन्म मई में हुआ था?
S
S
T
Q
R
इनमें से कोई नहीं
Q10. S और T के बीच कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ था?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
Q11. P से ठीक पहले किसका जन्म हुआ था?
V
Q
R
T
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Directions (12-14): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न है तथा नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्णय लेना है कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। दोनों कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिए।
Q12. बिंदु B के सन्दर्भ में, बिंदु A किस दिशा में है?
I. A, C के पूर्व में है, जो E के उत्तर में है। B, E के दक्षिण-पश्चिम में है।
II. D, B के पूर्व में है और A के दक्षिण-पूर्व में है।
I. A, C के पूर्व में है, जो E के उत्तर में है। B, E के दक्षिण-पश्चिम में है।
II. D, B के पूर्व में है और A के दक्षिण-पूर्व में है।
यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
यदि कथन I में डाटा अकेले और कथन II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
यदि कथन I और II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q13. V, J से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. K, A की पुत्री है तथा B, V की पुत्री है।
II. K, B की माता है, जो J की बहन है।
I. K, A की पुत्री है तथा B, V की पुत्री है।
II. K, B की माता है, जो J की बहन है।
यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
यदि कथन I में डाटा अकेले और कथन II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
यदि कथन I और II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q14.पांच मित्र- J, K, L, M और N हैं, जो एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। K के सन्दर्भ में, L किस स्थान पर है?
I. K, दोनों छोरों के मध्य में है तथा M पंक्ति के अंतिम छोर पर है।
II. J, K और N दोनों के निकट बैठा है। J, K के बायीं ओर नहीं बैठा है।
I. K, दोनों छोरों के मध्य में है तथा M पंक्ति के अंतिम छोर पर है।
II. J, K और N दोनों के निकट बैठा है। J, K के बायीं ओर नहीं बैठा है।
यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
यदि कथन I में डाटा अकेले और कथन II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।
यदि कथन I और II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q15. X, Y से विवाहित है। Y, Z की माता है। Z, V की बहन है। Y, की केवल एक पुत्री है। V, W से विवाहित है। R, W का पुत्र है। T, W की माता है।
X, R से किस प्रकार सम्बन्धित है?
X, R से किस प्रकार सम्बन्धित है?
ग्रैंड-फादर
पिता
अंकल
ससुर
आंटी