Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims:...

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018

प्रिय उम्मीदवारों,

Reasoning Quiz for IBPS RRB PO and Clerk Mains: 9th September 2018
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. IBPS Clerk Prelims और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है




Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए सभी कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय लीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।


Q1. कथन:
सभी सुगर साल्ट हैं।
कुछ कप स्टिक हैं।
कोई स्टिक सुगर नहीं हैं।
निष्कर्ष: 
I. सभी कप, साल्ट है, एक संभावना हैं।
II. कुछ स्टिक, साल्ट हैं।

यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है। 
 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है। 
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. कथन: 
कुछ क्रो बैट हैं।
कुछ बैट कैट हैं। 
सभी बैट फ्लाई हैं।
निष्कर्ष: 
I. कुछ फ्लाई कैट नहीं हैं।
II. कुछ क्रो, कैट हो सकते हैं।

 यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है। 
 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3. कथन:
सभी बोतल जग हैं।
कोई जग, मग नहीं हैं। 
कोई मग, कैप नहीं हैं।
निष्कर्ष: 
I. कुछ बोतल कैप हैं। 
II. कुछ कैप बोतल नहीं हैं। 

 यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है। 
 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q4. कथन:
सभी स्टेट सिटी हैं।
कुछ कंट्री वर्ल्ड हैं।
कोई वर्ल्ड स्टेट नहीं हैं।
निष्कर्ष: 
I. कुछ सिटी स्टेट हैं। 
II. सभी स्टेट, कंट्री है, एक संभावना है।

 यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है। 
 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q5. कथन:
कुछ बैट बॉल हैं। 
कुछ पेन, माउस हैं। 
कुछ बॉल, पेन हैं। 
निष्कर्ष: 
I. कुछ बैट, पेन हैं। 
II. कुछ बॉल, माउस हैं।

 यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।

 यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है। 
 यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
  यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
 यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
Solution:

Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 


आठ मित्र L, M, N, O, A, B, C और D एक पंक्ति में बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं की समान में हो। उनमें से कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। A, पंक्ति के अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। O, C के दायें ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। O पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। D, C का निकटतम पड़ोसी नहीं है। L के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है। M, B के बायें ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। B दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है। B, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। B के निकटतम पड़ोसी समान दिशा की ओर उन्मुख है। A और M दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन O के विपरीत है। A और C के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। D, L के ठीक बायें ओर बैठा है। 



Q6. दी गई व्यवस्था के अनुसार, N के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? 

N दक्षिण की ओर उन्मुख है.
N, B के दायें ओर चौथे स्थान पर है.
N, M के बायें ओर दूसरे स्थान पर है
N, O के दायें ओर बैठा है
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

(i). By using the given conditions, A is sitting at 2nd position from the extreme end of the row. Only three people sit between A and C. O sits second to the right of C. O does not sit at an extreme end of the row. M sits second to the left of B. B faces north. B is not an immediate neighbour of A. So, we get three possible cases:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
(ii). By using the remaining conditions, D sits on the immediate left of L, so from this condition case 1 and case 3 get eliminated . D is not an immediate neighbour of C, from this the position of D will be fixed. The immediate neighbours of L faces opposite directions. So, C faces south and D faces in north. The persons sitting at the extreme ends face opposite directions.ie. N faces south direction. The immediate neighbours of B faces same directions. i.e. O faces south. Both A and M face a direction opposite to that of O. So, we finally get the final solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q7. C के बायें ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?

एक
दो
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Solution:

(i). By using the given conditions, A is sitting at 2nd position from the extreme end of the row. Only three people sit between A and C. O sits second to the right of C. O does not sit at an extreme end of the row. M sits second to the left of B. B faces north. B is not an immediate neighbour of A. So, we get three possible cases:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
(ii). By using the remaining conditions, D sits on the immediate left of L, so from this condition case 1 and case 3 get eliminated . D is not an immediate neighbour of C, from this the position of D will be fixed. The immediate neighbours of L faces opposite directions. So, C faces south and D faces in north. The persons sitting at the extreme ends face opposite directions.ie. N faces south direction. The immediate neighbours of B faces same directions. i.e. O faces south. Both A and M face a direction opposite to that of O. So, we finally get the final solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q8. O के संदर्भ में L का स्थान क्या है?

ठीक बायें ओर 
बायें ओर से तीसरा
दायें ओर से तीसरा
बायें ओर से चौथा
इनमें से कोई नहीं
Solution:

(i). By using the given conditions, A is sitting at 2nd position from the extreme end of the row. Only three people sit between A and C. O sits second to the right of C. O does not sit at an extreme end of the row. M sits second to the left of B. B faces north. B is not an immediate neighbour of A. So, we get three possible cases:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
(ii). By using the remaining conditions, D sits on the immediate left of L, so from this condition case 1 and case 3 get eliminated . D is not an immediate neighbour of C, from this the position of D will be fixed. The immediate neighbours of L faces opposite directions. So, C faces south and D faces in north. The persons sitting at the extreme ends face opposite directions.ie. N faces south direction. The immediate neighbours of B faces same directions. i.e. O faces south. Both A and M face a direction opposite to that of O. So, we finally get the final solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q9. निम्नलिखित में से कौन अंतिम छोर पर बैठा है?

N, O
A, D
C, B
N, D
इनमें से कोई नहीं
Solution:

(i). By using the given conditions, A is sitting at 2nd position from the extreme end of the row. Only three people sit between A and C. O sits second to the right of C. O does not sit at an extreme end of the row. M sits second to the left of B. B faces north. B is not an immediate neighbour of A. So, we get three possible cases:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
(ii). By using the remaining conditions, D sits on the immediate left of L, so from this condition case 1 and case 3 get eliminated . D is not an immediate neighbour of C, from this the position of D will be fixed. The immediate neighbours of L faces opposite directions. So, C faces south and D faces in north. The persons sitting at the extreme ends face opposite directions.ie. N faces south direction. The immediate neighbours of B faces same directions. i.e. O faces south. Both A and M face a direction opposite to that of O. So, we finally get the final solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q10. दिए गए व्यवस्था के आधार पर दिए गए पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और अत: एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा एक समूह उस समूह से संबंधित नहीं है?

N
M
L
B
C
Solution:

(i). By using the given conditions, A is sitting at 2nd position from the extreme end of the row. Only three people sit between A and C. O sits second to the right of C. O does not sit at an extreme end of the row. M sits second to the left of B. B faces north. B is not an immediate neighbour of A. So, we get three possible cases:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
(ii). By using the remaining conditions, D sits on the immediate left of L, so from this condition case 1 and case 3 get eliminated . D is not an immediate neighbour of C, from this the position of D will be fixed. The immediate neighbours of L faces opposite directions. So, C faces south and D faces in north. The persons sitting at the extreme ends face opposite directions.ie. N faces south direction. The immediate neighbours of B faces same directions. i.e. O faces south. Both A and M face a direction opposite to that of O. So, we finally get the final solution:
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य एक संबंध दर्शाया गया है। कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिए -  


Q11कथन:
H<B; H≥D>E; G≥F>B
          निष्कर्ष: I. E≥B         II.
F≥H
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.
Solution:
I.
E≥B (false)        II. F≥H (false)

Q12. कथन: K<J; D≤S=J;
I>S; H
≥J
          निष्कर्ष: I. I>H           II. H≥I
यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
Solution:

I.
I>H(False)           II. H≥I (False)

Q13. कथन:
J<L; K≥S; K≥O; S>L
T

          निष्कर्ष: I. L>O     II. O>T

यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.
Solution:

I.
L>O(false)     II. O>T (false)      

Q14. कथन:
T>N; A>S>Q; A<N

          निष्कर्ष: I.T>Q      
II. T>S

यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.
Solution:

I.T>Q(true)       II. T>S(true)

Q15. कथन: B≤C; B≤D; C=N;
D<S
          निष्कर्ष: I. S≤C          II.
N≥S
यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है.
यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं.
Solution:

I.
S≤C (False)         II. N≥S (False)

               



You may also like to read:

Print Friendly and PDF
Reasoning Quiz for IBPS Clerk Prelims: 21st September 2018 | Latest Hindi Banking jobs_23.1