Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Quiz for Canara PO Exam:...

Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Quiz for Canara PO Mains 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है। canara PO Mains परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।

Directions (1-5):  नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न है तथा उसके नीचे दो कथनों के क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्णय लेना है कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए तथा उत्तर दीजिये। 
Q1. हर्ष के रुकने के बाद वह किस दिशा की ओर उन्मुख होता है? 
I. हर्ष पश्चिम की ओर 30 मीटर चलता है, बायें मुड़ता है और 20 मीटर चलता है। वह फिर बायें मुड़ता है और 30 मीटर चलने के बाद रुक जाता है। 
II.  हर्ष पूर्व की ओर 30 मीटर चलता है, दायें मुड़ता है और 20 मीटर चलता है। फिर वह बायें मुड़ता है और 30 मीटर चलने के बाद रुक जाता है।
 यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
 यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
 यदि कथन I में डाटा और कथन II दोनों में दिए गये डाटा को मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
 यदि कथन I और II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Solution:
From I Harsh is facing East after he stops walking. Thus, only I is sufficient. From II Harsh is facing east after he stops walking. Thus, Only II is sufficient.
Q2.  A, B, C, D और E अलग-अलग आयु के हैं, इनमें से कौन निश्चित रूप से सबसे बड़ा है? 
I.C, केवल E और A से छोटा है। 
II.  B, E से छोटा है लेकिन सबसे छोटा नहीं है।
 यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
  यदि कथन I में डाटा और कथन II दोनों में दिए गये डाटा को मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
  यदि कथन I और II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q3.  एक कूट भाषा में, ‘sure’ को किस प्रकार लिखा जाता है? 
I.उस कूट भाषा में, ‘rain is sure good’ को ‘5397’ के रूप में लिखा जाता है। 
II.  उस कूट भाषा में, ‘he is sure there’ को ‘3685’ के रूप में लिखा जाता है।
  यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
  यदि कथन I में डाटा और कथन II दोनों में दिए गये डाटा को मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
  यदि कथन I और II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Solution:
From I. rain is sure good 5 3 9 7 From II he is sure there 3 6 8 5 Combining I and II, is sure 3 5 Thus, we can’t find the exact code for ‘sure’. Therefore, both I and II together are not sufficient.
Q4.  J, K से किस प्रकार सम्बन्धित है? 
I.  J का केवल एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। 
II.  K का भाई J की पत्नी का भाई है
 यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
  यदि कथन I में डाटा और कथन II दोनों में दिए गये डाटा को मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
  यदि कथन I और II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Q5. A की माता का जन्मदिन निश्चित रूप से अप्रैल की किस तारीख को है? 
I. A को यह अच्छे से याद है कि उसकी माता का जन्मदिन अप्रैल की चौदह तारीख के बाद लेकिन उन्नीस तारीख से पहले है। 
II.  A की बहन को यह अच्छे से याद है कि उनकी माता का जन्मदिन अप्रैल की सोलह तारीख के बाद लेकिन इक्कीस तारीख से पहले है। 
  यदि कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

 यदि कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, कथन I में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
  यदि या तो कथन I में डाटा अकेले या कथन II में डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
  यदि कथन I में डाटा और कथन II दोनों में दिए गये डाटा को मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। 
  यदि कथन I और II दोनों में डाटा को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
Directions (6-10):  जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
A, B, C, D, E, F, G और H आठ बच्चे हैं, जो एक वर्गाकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से चार कोनो पर बैठे हैं और चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं तथा वे सभी केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। वे सभी या तो काला रंग या सफ़ेद रंग पसंद करते हैं। 
F, H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और उनमें से दोनों अलग-अलग रंग पसंद करते हैं। G, C से बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और दोनों समान रंग पसंद करते हैं। E, काला रंग पसंद करता है लेकिन F के विपरीत बैठा है। B और D, F के निकटतम पड़ोसी हैं। A, काला रंग पसंद नहीं करता है और जो बच्चा A के विपरीत बैठा है, वह उस रंग को पसंद नहीं करता है, जिसे A पसंद करता है। F, किसी एक कोने पर बैठा है। जो बच्चा H और E का निकटतम पड़ोसी है, वह सफ़ेद रंग पसंद करता है। चार से अधिक बच्चे सफ़ेद रंग पसंद नहीं करते हैं। 
Q6.  निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है?
D
A
F
B
 निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q7.  निम्नलिखित में से कौन G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
A
B
D
F
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q8.  निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चा सफेद रंग पसंद करता है?
BDEH
BCED
ACFG
AHFE
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q9.  निम्नलिखित में से कौन उनकी पसंद के अनुसार उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
HG
EC
AG
BF
 इनमें से कोई नहीं
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q10.  यदि B, H और F के बीच बैठा है, तो निम्नलिखित में से कौन D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
F
A
H
G
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
               



You may also like to Read:
             
    Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1       Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1         


Print Friendly and PDF

Reasoning Quiz for Canara PO Exam: 4th December 2018 | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1