प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ सात व्यक्ति अर्थात P, Q, R, S, T, U और V है. इन सभी का अलग-अलग व्यवसाय है अर्थात डेंटिस्ट, केमिस्ट, फार्मासिस्ट, वकील, फिजिशियन, आर्किटेक्ट और इंजीनियर. यह सभी सप्ताह(समान सप्ताह के) सोमवार से रविवार को मंदिर जाते है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में जाते हो. प्रत्येक दिन केवल एक व्यक्ति मंदिर जाता है.
वह व्यक्ति जो इंजिनियर है, U के पहले मंदिर जाता है परन्तु गुरुवार के बाद जाता है. दो से अधिक व्यक्ति, इंजिनियर और R के मध्य मंदिर जाते है. वह व्यक्ति जो डेंटिस्ट है, आर्किटेक्ट के ठीक पहले मंदिर जाता है. वह व्यक्ति जो वकील है, Q के ठीक पहले मंदिर जाता है. V, मंगलवार को मंदिर नहीं जाता है. T, गुरुवार को मंदिर जाता है. केवल एक व्यक्ति T और फिजिशियन के मध्य जाता है. P, फिजिशियन के ठीक बाद मंदिर जाता है. केवल तीन व्यक्ति P और फार्मासिस्ट के मध्य मंदिर जाते है. केवल दो व्यक्ति फार्मासिस्ट और U के मध्य मंदिर जाते है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन केमिस्ट है?
(a)R
(b)S
(c)P
(d)T
(e)V
Q2. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a)R-मंगलवार
(b)T-सोमवार
(c)Q-रविवार
(d)P-शुक्रवार
(e)U-शनिवार
Q3. निम्नलिखित में से क्या S के सन्दर्भ में सत्य है?
(a)S, R के ठीक बाद मंदिर जाता है.
(b)S, फार्मासिस्ट है.
(c)केवल दो व्यक्ति S और R के मध्य मंदिर जाते है.
(d)दिए गए सभी कथन सत्य है
(e)S, रविवार को मंदिर जाता है.
Q4. T का निम्न में से कौन सा व्यवसाय है?
(a) फार्मासिस्ट
(b) डेंटिस्ट
(c) आर्किटेक्ट
(d) वकील
(e)इंजिनियर
Q5. दी गयी व्यवस्था के आधार पर Q का संबंध फार्मासिस्ट से है और इसी प्रकार P का संबंध इंजिनियर से है, इसी आधार पर, U किस से सम्बंधित होगा?
(a) वह व्यक्ति जो केमिस्ट है.
(b) वह व्यक्ति जो वकील है.
(c) वह व्यक्ति जो फार्मासिस्ट है.
(d) वह व्यक्ति जो डेंटिस्ट है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं
इनपुट: press 81 zone 63 high 83 our 39 simply 28
चरण I: 39 press 81 zone 63 high 83 our 28 simply
चरण II: 83 39 81 zone 63 high our 28 simply press
चरण III: 63 83 39 81 zone high 28 simply press our
चरण IV: 28 63 83 39 81 zone simply press our high
चरण V: 81 28 63 83 39 simply press our high zone
चरण V उपरोक्त इनपुट के पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है. उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: debt 51 meau 62 loved 36 full 91 means 72
Q6. निम्नलिखित किस चरण में तत्व ‘full 91 meau’ समान क्रम में प्राप्त होता है?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण V
(d) चरण II
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. चौथे चरण में बायें अंत से ‘51’ का स्थान कौन सा है?
(a) पांचवा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवां
(e) तीन
Q8. चरण III में, ‘51’ का संबंध ‘full’ से है और ‘91’ का संबंध ‘debt’ से है. इसी प्रकार ‘62’ किस से सम्बंधित होगा?
(a) 36
(b) loved
(c) 51
(d) full
(e) इस प्रकार कोई चरण नहीं है
Q9. दी गयी व्यवस्था के अंतिम चरण में कौन सा तत्व ‘72’ और ‘meau’ के ठीक मध्य स्थित है?
(a) 91
(b) full
(c) debt
(d) 36
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दिए गए इनपुट के आधार पर व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन सा चरण दूसरा होगा?
(a) 72 36 51 62 loved full 91 means meau debt
(b) 72 36 51 62 loved 91 full means meau debt
(c) 72 36 51 62 loved full 91 meau debt means
(d) 72 36 51 62 loved full 91 means debt meau
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F, G, H और I पोल है. C, B से 2 मीटर पूर्व में स्थित है. A, B से 1 मीटर उत्तर में स्थित है और H, A से 2 मीटर दक्षिण में स्थित है. G, H के 1 मीटर पश्चिम में स्थित है जबकि D, G के 3 मीटर पूर्व में स्थित है. F, D के 2 मीटर उत्तर में स्थित है. I, B और C के ठीक मध्य स्थित है जबकि E, H और D के ठीक मध्य स्थित है.
Q11. E और G के बीच की दूरी कितनी है?
(a) 1 मीटर
(b) 3 मीटर
(c) 2 मीटर
(d) 5 मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. E और I की बीच की दूरी कितनी है?
(a) 1 मीटर
(b) 2 मीटर
(c) 3 मीटर
(d) 4 मीटर
(e) 5 मीटर
Q13. G, पोल F के सन्दर्भ में किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. R, S की सास है जोकि Q की सिस्टर-इन-लॉ है. P, Q के पिता है, जोकि T का एकलौता भाई है. P का विवाह R से हुआ है. तो R किस प्रकार T से सम्बंधित है?
(a) पत्नी
(b) माता
(c) आंटी
(d) सास
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. E, A का पुत्र है. D, B का पुत्र है. E का विवाह C से हुआ है. C, B की पुत्री है. तो D किस प्रकार E से सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) अंकल
(c) ससुर
(d) ब्रदर इन लॉ
(e) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: