प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F, G और H एक आयताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे है कि इनमे से चार मेज के चार कोनो पर बैठे है जबकि शेष चार मेज के मध्य भाग पर बैठे है. वह व्यक्ति जो मेज के कोनो पर बैठे है उनका मुख केंद्र की ओर है जबकि वह व्यक्ति जो मेज के मध्य भाग पर बैठे है उनका मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग पत्रिका पसंद है. फ्रंटलाइन, आउटलुक, फेमिना, वर्व, ऑटोकार, फिल्मफेयर, टिंकल और ग्राज़िया परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. C, ग्राजिया पसंद करने वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. वह व्यक्ति जो ग्राजिया पसंद करता है उसका मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है. केवल दो व्यक्ति, C और H के बीच में बैठे है. वह व्यक्ति जो फ्रंटलाइन पसंद करता है, H के ठीक दायें स्थित है. वह व्यक्ति जिसे ऑटोकार पसंद है, G दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. G न तो H न ही C का निकटतम पडोसी है. G को ग्राजिया पसंद नहीं है. केवल एक व्यक्ति A और ऑटोकार पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. D, फिल्मफेयर पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है. G को फिल्मफेयर पसंद नहीं है. E को टिंकल पसंद है. E, A का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जिसे आउटलुक पसंद है, E का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जो वर्व पसंद करता है, F का निकटतम पडोसी है.
Q1. G के सन्दर्भ में, फिल्मफेयर पसंद करने वाले व्यक्ति का स्थान कौन सा है?
(a) बायें से दूसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बायें से चौथा
(d) दायें से दूसरा
(e) बायें से तीसरा
Q2. निम्नलिखित में से कौन, ऑटोकार के निकटम पड़ोसियों का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) B, F
(b) C, E
(c) B, E
(d) D, F
(e) F, H
Q3. निम्नलिखित में से कौन H और B के ठीक मध्य बैठा है?
(a) C
(b) वह व्यक्ति जिसे ऑटोकार पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे फेमिना पसंद है
(d) E
(e) A
Q4. निम्नलिखित में से क्या B के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a) B, D का निकटतम पडोसी है.
(b) वह व्यक्ति जिसे ग्राजिया पसंद है, B का निकटतम पडोसी है.
(c) B, H के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है.
(d) B को टिंकल पसंद है.
(e) B, फ्रंटलाइन पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.
Q5. फ्रंटलाइन पसंद करने वाले व्यक्ति के तिरछा विपरीत कौन बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे आउटलुक पसंद है
(b) D
(c) B
(d) वह व्यक्ति जिसे फेमिना पसंद है
(e) वह व्यक्ति जिसे वर्व पसंद है
Directions (6-10) नीचे दिए गए प्रश्नों में, चिन्ह @, $, %, # और © का प्रयोग विभिन्न अर्थो को दर्शाने के लिए किया गया है—
(i) ‘X @ Y’ का अर्थ ‘X, Y से छोटा नहीं है’.
(ii) ‘X $ Y’ का अर्थ ‘X, Y से बड़ा नहीं है’.
(iii) ‘X % Y’ का अर्थ ‘X, Y से न तो छोटा है न ही बराबर है’.
(iv) ‘X # Y’ का अर्थ ‘X, Y से बड़ा न तो है न ही बराबर है’.
(v) ‘X © Y’ का अर्थ ‘X, Y से न तो छोटा है न ही बराबर है’.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सत्य मानना है, और ज्ञात कीजिये कि दो निष्कर्षो I और II में से कौन निश्चित रूप से सत्य है. उत्तर दीजिये—
(a)यदि केवल I सत्य है.
(b)यदि केवल II सत्य है.
(c)यदि या तो I या II सत्य है
(d)यदि न तो I न ही II सत्य है.
(e)यदि दोनों I और II सत्य है.
Q6.कथन: P $ T, T @ L, U % L
निष्कर्ष: I. P @ L II. U©L
Q7. कथन: A @B, B%D, D©K
निष्कर्ष: I. A©K II. B%K
Q8. कथन: J # K, K©L, P$L
निष्कर्ष: I. P$K II. J#L
Q9. कथन: T % O, T # M, M@ V
निष्कर्ष: I. M % T II. O % V
Q10. कथन: K @ T, T # C, C $ P
निष्कर्ष: I. C © K II. C % K
Directions (11-15)): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
5 U 7 W * B @ D F © 1 Z 6 HY J % 4 T E K I 9 # P A $ Q 3 8 N
Q11.उपरोत्क दी गयी व्यवस्था में ऐसे कितने चिन्ह, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या है और परन्तु ठीक बाद स्वर नहीं है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q12.उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर है, जिनके प्रत्येक के ठीक पहले संख्या है और ठीक बाद भी एक संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q13.यदि उपरोक्त दी गयी व्यवस्था में सभी चिन्हों और संख्या को हटा दिया जाता है, तो बायें अंत से तीसरे के दायें से तीसरे स्थान पर कौन स्थित होगा?
(a) B
(b)H
(c) D
(d) I
(e) Z
Q14.यदि उपरोक्त दी गयी व्यवस्था में सभी संख्याओ को हटा दिया जाता है, तो कौन सा तत्व बायें अंत से नौवें स्थान पर स्थित होगा?
(a) J
(b) Z
(c) B
(d) *
(e) H
Q15.दिए गए पांच विकल्पों में से चार उपरोक्त दी गयी व्यवस्था के आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a)5N
(b) U8
(c) 73
(d) *P
(e) WQ
You May also like to Read: