प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे है. इनमे से कुछ का मुख उत्तर की ओर है जबकि कुछ का मुख दक्षिण की ओर है. इन सभी का जन्मदिन अलग-अलग महीने में आता है अर्थात. मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, नवंबर और दिसंबर परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
Aका जन्मदिन जून में आता है और वह रेखा के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के तीसरे स्थान पर बैठा है. यहाँ तीन व्यक्ति, A और H के मध्य बैठे है. H का जन्मदिन अप्रैल में है. H, रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. G, H के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जुलाई में है, अप्रैल में जन्मदिन वाले व्यक्ति के आसन्न नहीं बैठा है. B का जन्मदिन जुलाई में है और वह F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसका जन्मदिन मार्च में है. C का जन्मदिन अगस्त में नहीं है. E का जन्मदिन नवम्बर में नहीं है. B, रेखा के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. C और वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन मई में है, के बीच उतने ही व्यक्ति बैठे है जितने D और मई में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बीचे बैठे है. F का मुख दक्षिण की ओर है. D का जन्मदिन न तो नवम्बर में है और न ही अगस्त में है. H के निकटतम पड़ोसियों का मुख H की समान दिशा में है(समान दिशा से तात्पर्य है यदि H का मुख उत्तर दिशा में होगा तो उसके दोनों पड़ोसियों का मुख भी उत्तर दिशा में होगा और इसी प्रकार विपरीत). C, रेखा के एक अंतिम छोर पर बैठा है. G, A के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख समान दिशा की ओर है (समान दिशा से तात्पर्य है यदि A का मुख दक्षिण दिशा में है तो G का मुख भी दक्षिण दिशा में होगा और इसी प्रकार विपरीत). B, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और दोनों का मुख विपरीत दिशा की ओर है (विपरीत दिशा से तात्पर्य है यदि D का मुख उत्तर दिशा में है तो B का मुख दक्षिण दिशा में होगा इसी प्रकार विपरीत).
Q1. निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) C,F
(b) G,A
(c) F,B
(d) E,D
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q2. निम्नलिखित में से कौन C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) H
(c) A
(d) F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन D और B के ठीक मध्य बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) H
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिन दिसम्बर में है?
(a) G
(b) B
(c) A
(d) D
(e) F
Q5. निम्नलिखित में से कौन मई में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जुलाई में है
(b) वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जून में है
(c) वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन दिसम्बर में है
(d) वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन नवम्बर में है
(e) इनमे से कोई नहीं.
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, पांच कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष सभी कथनों का तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण नहीं करता है.
Q6. कथन: कुछ गर्ल स्काई है. सभी गर्ल फ्लाई है. कोई स्काई ब्लू नहीं है. सभी ब्लू पिंक है. कुछ ब्लू रेड है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ फ्लाई स्काई है.
(b) कुछ गर्ल ब्लू नहीं है.
(c) कुछ पिंक स्काई नहीं है.
(d) कुछ रेड स्काई नहीं है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कथन: कुछ ब्यूटी संस्कृत है. सभी संस्कृत इंग्लिश है. कुछ इंग्लिश मैथ है. सभी मैथ हिस्ट्री है. कोई हिस्ट्री साइंस नहीं है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ इंग्लिश ब्यूटी है.
(b) कुछ हिस्ट्री इंग्लिश है.
(c) कुछ इंग्लिश साइंस नहीं है.
(d) कोई मैथ साइंस नहीं है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q8. कथन: कुछ मेन थम्ब है. सभी थम्ब हैण्ड है. कोई हैण्ड हेयर नहीं है. सभी ऑय हेयर है. कुछ हेयर नोज है.
निष्कर्ष:
(a) कुछ हैण्ड मेन है.
(b) कोई थम्ब ऑय नहीं है.
(c) कोई ऑय हैण्ड नहीं है.
(d) कुछ नोज हैण्ड नहीं है.
(e) कुछ नोज ऑय है.
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार के छ: सदस्यों – A, B, C, D, E और F – की अलग-अलग आयु है. C, D और E से बड़ा है. B, F और C से बड़ा है. F, केवल दो व्यक्तियों से छोटा है. B सबसे बड़ा नहीं है. A और C की आयु क्रमशः 72 वर्ष और 51वर्ष है.
Q9. निम्नलिखित में से क्या D की संभावित आयु हो सकती है?
(a) 51 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 86 वर्ष
(d) 71 वर्ष
(e) 55 वर्ष
Q10. दी गयी जानकारी के आधार पर निम्न में से क्या सत्य है?
(a) F केवल दो व्यक्तियों से बड़ा है.
(b) F सबसे बड़ा है.
(c) D केवल एक व्यक्ति से छोटा है.
(d) E केवल एक व्यक्ति से छोटा है.
(e) इनमे से कोई सत्य नहीं है.
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘ke pa lo ti’ का अर्थ ‘lamp is looking bright’ और ‘lo si ti ba ke’ का अर्थ ‘bright light is from lamp’ है. कूट भाषा में निम्नलिखित में से कौन सा कोड ‘looking’ के लिए प्रयुक्त होगा?
(a) si
(b)pa
(c)ti
(d)ke
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यदि ‘A × B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’.
यदि ‘A + B’ का अर्थ ‘A, B की पत्नी है’.
यदि ‘A ÷ B’ का अर्थ ‘A, B की पुत्री है’.
यदि ‘A – B’ का अर्थ ‘A, B का पुत्र है’.
Q12. समीकरण ‘L ÷ M × O – P ÷ Q’ में किस प्रकार Q, L से सम्बंधित है?
(a) पोती
(b) भांजी/भतीजी
(c) बहुॅ
(d) पुत्री
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q13. समीकरण ‘Q ? R ÷ S × T’ में, Q, T का भांजा/भतीजा है स्थापित करने में, निम्नलिखित में से क्या प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर प्रयुक्त होगा?
(a) +
(b) ×
(c) –
(d) ÷
(e) या तो – या ÷
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सत्य नहीं है यदि समीकरण ‘Z ≥ Y = W ≤ X’ निश्चित रूप से सत्य है?
(a) W ≤ Z
(b) X ≥ Z
(c) Y ≤ X
(d) दोनों (b) और (c)
(e) सभी सत्य है
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण ‘A > D’ को सत्य दर्शाती है?
(a) A = B < C ≤ D
(b) D ≥ B > C > A
(c) B = D > C ≥ A
(d) A ≥ C > B = D
(e) D ≤ B > A > C
You May also like to Read: