Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims...

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi: 20th March

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 | 20th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D, E, F ,G और H एक परिवार के आठ सदस्य है. यह सभी समान दिन पर परन्तु अलग-अलग समय अर्थात. 1 बजे, 2 बजे, 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे, 6 बजे, 7 बजे और 8 बजे शॉपिंग मॉल जायेंगे परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. 
A, 5 बजे के बाद मॉल जायेगा. तीन व्यक्ति A और H के मध्य मॉल जायेंगे. दो व्यक्ति H और D के मध्य मॉल जायेंगे. तीन व्यक्ति B और D के मध्य मॉल जायेंगे. एक व्यक्ति B और C के मध्य मॉल जायेंगे. तीन व्यक्ति C और F के मध्य मॉल जायेंगे. दो व्यक्ति F और G के मध्य मॉल जायेंगे. E, 4 बजे के बाद मॉल जायेगा परन्तु 8 बजे नहीं जायेगा.
Q1. निम्नलिखित में से कौन 1बजे मॉल के लिए जायेगा?
(a)D
(b)A
(c)E
(d)B
(e) C
Q2. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक बाद मॉल के लिए जायेगा?
(a)D
(b)F
(c)E
(d)कोई नहीं.
(e) C
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति-समय का संयोजन निश्चित रूप से सत्य है?
(a) G-3बजे
(b) H-5 बजे
(c) E-6 बजे
(d) A-7 बजे
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. कितने व्यक्ति G और D के मध्य मॉल के लिए जायेंगे?
(a) एक
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) दो
(e) कोई नहीं.
Q5.निम्नलिखित में से कौन 4बजे मॉल जायेगा?
(a)H
(b)D
(c)E
(d)B
(e) G
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए गए है जिनका अनुसरण चार निष्कर्षो I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण करता है.
Q6. कथन: कोई टेबल फ्रूट नहीं है. कोई फ्रूट विंडो नहीं है. सभी विंडो चेयर है.
निष्कर्ष: 
I. कोई विंडो टेबल नहीं है.
II. कोई चेयर फ्रूट नहीं है.
III. कोई चेयर टेबल नहीं है.
IV. सभी चेयर विंडो है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) सभी अनुसरण करते है
(c) I और II अनुसरण करता है
(d) III और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कथन: कुछ ऑरेंज एप्पल है. सभी एप्पल गुआवा है. कोई गुआवा बनाना नहीं है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ गुआवा ऑरेंज है.
II. कोई एप्पल बनाना नहीं है.
III. कुछ ऑरेंज बनाना है.
IV. कुछ एप्पल बनाना है.
(a) I और II अनुसरण करता है
(b) I और या तो II या IV अनुसरण करता है
(c) I, II और IV अनुसरण करता है
(d) III और या तो II या IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. कथन: कुछ फ्लावर रोड है. कुछ रोड डोर है. कुछ डोर हाउस है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ हाउस फ्लावर है.
II. कुछ डोर फ्लावर है.
III. कुछ फ्लावर डोर है.
IV. कोई हाउस फ्लावर नहीं है.
(a) I और IV अनुसरण करता है
(b) II और III अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) या तो I या IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन: सभी ट्री बुक है. कुछ बुक टेबल है. सभी टेबल पेंसिल है.
निष्कर्ष: 
I. कुछ पेंसिल टेबल है.
II. कुछ बुक ट्री है.
III. कुछ टेबल ट्री है.
IV. कुछ पेंसिल ट्री है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) सभी अनुसरण करते है
(c) या तो I या III अनुसरण करता है
(d) या तो I या II अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन: सभी बस ट्रेन है. सभी ट्रेन रिक्शा है. सभी रिक्शा साइकिल है.
निष्कर्ष: 
I. सभी साइकिल बस है.
II. सभी रिक्शा बस है.
III. सभी बस रिक्शा है.
IV. सभी ट्रेन साइकिल है.
(a) सभी अनुसरण करता है
(b) कोई भी अनुसरण नहीं करता है
(c) I और II अनुसरण करता है
(d) IV और III अनुसरण करता है
(e) II और III अनुसरण करता है
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
‘green bottle white water’ को ‘cx   sx  ba  ma’ लिखा गया है,
‘black cover black mobile’ को ‘ue  tv  lo  tv’ लिखा गया है,
‘white mobile extra pen’ को ‘ma  ea  fq  ue’ लिखा गया है,
‘river water flow extra’ को ‘pb  nc  cx  ea’ लिखा गया है,
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘cover’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ue
(b) tv
(c) lo
(d) fa
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक निश्चित कूट भाषा में ‘green’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) sx 
(b) ma
(c) ba
(d) cx
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
Q13. एक निश्चित कूट भाषा में ‘ganga river’ को संभावित रूप से किस प्रकार कोडित किया जायेगा?
(a) pb sx
(b) nc hk
(c) pb ea
(d) nc fq
(e) pb nc
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘white’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a)ma
(b) ea
(c) fq
(d) ue
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक निश्चित कूट भाषा में ‘pen’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) ea
(b) ma
(c) fq
(d) ue
(e) इनमे से कोई नहीं





Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi: 20th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi: 20th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi: 20th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1