आठ व्यक्ति हैं जैसे: L, M, N, O, P, Q, R और S जो एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठें हैं और उनमें से सभी केंद्र की ओर मुंह किये हुए हैं.
N, जो P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. N, R और M का निकटतम पड़ोसी नहीं है. S, ‘O’ और ‘R’ का निकटतम पड़ोसी है. S, M के दाएं से तीसरा है. L, O का पड़ोसी नहीं है जो N के बाएं से दूसरा है.
Q1. Q की स्थिति क्या है?
(a) R के ठीक दाएं
(b) N के ठीक बाएं
(c) M के दाएं से तीसरा
(d) S के बाएं से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा निकटवर्ती व्यक्तियों का युग्म है?
(a) O और M
(b) M और N
(c) R और O
(d) L और P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन से युग्म में पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) N, M
(b) Q, S
(c) L, Q
(d) S, P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि N और O अपनी स्थितियों को आपस में बदल लेते हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही होगा?
(a) S,N के ठीक दाएं है.
(b) R,O के दायें से दूसरा है.
(c) O,L और Q के बीच है.
(d) N,L और Q के बीच है.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन से युग्म में दूसरा व्यक्ति शेष दो व्यक्ति के बीच बैठा है?
(a) M, L, P
(b) N, L, Q
(c) P, S, R
(d) Q, N, O
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
9 4 9 2 3 2 5 9 5 8 5 8 5 4 3 1 8 1 7 4 7 6 5 2 1 2 6 1 3 2 4 6 2
Q6. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 5 हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या और ठीक बाद भी एक सम संख्या है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q7. यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी सम अंकों को हटा दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सा अंक दायें से छठे के बाएं से पांचवां है?
(a) 7
(b) 1
(c) 5
(d) 3
(e) 9
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा अंक उपरोक्त व्यवस्था के बाएं अंत से 12वें अंक के बाएं से पांचवां होगा?
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 2 हैं जिनके के ठीक आगे एक पूर्ण वर्ग हैं (1 भी एक पूर्ण वर्ग है)?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q10. यदि सभी विषम अंकों को उपरोक्त व्यवस्था से हटा दिया जाए तो निम्नलिखित में से कौन व्यवस्था के दायें अंत से नौवां होगा?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट में,
‘had to look’ को “ ti re zi” के रूप में लिखा जाता है.
‘look for me’ को “di re ha” के रूप में लिखा जाता है और
‘for help’ को “di na” के रूप में लिखा जाता है.
Q11. निम्नलिखित में से किसे ‘ha di na re’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) had to help for
(b) help me look for
(c) to look help for
(d) had look help me
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा ‘look’ का कूट है?
(a) di
(b) re
(c) ti
(d) zi
(e) ha
Q13. इस कूट में ‘had to help’ कैसे लिखा जायेगा?
(a) zi re na
(b) na ti di
(c) di ha na
(d) zi ti ha
(e) ti zi na
Q14. निम्नलिखित में से कौन ‘had’ को प्रस्तुत कर सकता है?
(a) di
(b) Either ti or re
(c) ti
(d) Either zi or ti
(e) zi
Q15. कूट में “na” क्या प्रस्तुत करता है?
(a) look
(b) to
(c) for
(d) me
(e) help