Latest Hindi Banking jobs   »   RRB PO Exam 2017 के लिए...

RRB PO Exam 2017 के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
जेपी विश्वविद्यालय में बी.टेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव है. यहाँ केवल दस विद्यार्थी हैं अर्थात अकंशा, विधी, ब्रजेश, गरिमा, सागर, दिप्ती, राज, अंकुर, रोशन और मंजू वे विभिन्न शहरों से संबंधित हैं अर्थात मुंबई, रांची, पटना, गोवा, कोलकाता, कानपुर, लखनऊ, पुणे, चेन्नई और दिल्ली. लिखित परीक्षा से पहले, एक अभिविन्यास कार्यक्रम है, इसलिए सभी दो पंक्तियों में बैठे हैं जिसमें पहली पंक्ति में बैठे व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है और पंक्ति 2 मैं बैठे व्यक्तियों का दक्षिण की ओर है. इन सभी छात्रों के बीटेक में अलग-अलग प्रतिशत अंक हैं अर्थात 89, 74, 65, 85, 69, 72, 92, 78, 80 और 68.  


वह व्यक्ति जिसके 74% अंक हैं वह मुंबई से संबंधित व्यक्ति के दायें से दुसरे व्यक्ति के सामने बैठा है. वह व्यक्ति जो चेन्नई से संबंधित है वह पटना से संबंधित व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान वाले व्यक्ति के सामने बैठा है. वह व्यक्ति जो रांची से संबंधित है वह मंजू है जो आकांशा के दायें से तीसरे स्थान पर बैठी है. वह व्यक्ति जिसे 78% अंक प्राप्त हुए हैं वह उस व्यक्ति के सामने बैठा व्यक्ति का निकटतम पडोसी है जिसके 68% अंक हैं. मंजू जिसे 78% अंक प्राप्त नहीं हुए हैं और राज के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. दीप्ती का मुख दक्षिण की और है और वह डेल्ही से संबंधित व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. आकांशा दूसरी पंक्ति के बाएं चोर पर बैठा है. वह व्यक्ति जो लखनऊ से संबंधित है वह दूसरी पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है.वह व्यक्ति जिसके सबसे अधिक % अंक आयें हैं वह रोशन के विकर्णत: विपरीत बैठा है. सागर को 69 % अंक प्राप्त हुए हैं. वह व्यक्ति जो लखनऊ से संबंधित व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है वह ब्रजेश के सामने बैठा है. ब्रजेश और अंकुर के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है. आकांशा उस व्यक्ति के सामने बैठी है जो कोलकाता से संबंधित है और जो पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. सागर कोलकाता से संबंधित व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति गरिमा के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है उसे 89% अंक प्राप्त हुए हैं.वह व्यक्ति जो गरिमा की दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है उसे 89% प्राप्त हुए हैं. सागर के निकटतम पडोसी को 80% अंक प्राप्त हुए हैं. गरिमा कानपूर से संबंधित नहीं है. विधि जो कोलकाता से संबंधित नहीं है वह रोशन के विकर्णत: विपरीत बैठी है. दीप्ती का कोई एक निकटतम पडोसी पुणे से संबंधित व्यक्ति के सामने बैठी है. वह व्यक्ति जिसको सबसे कम अंक प्राप्त हुए हैं वह चेन्नई से संबंधित व्यक्ति के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो मुंबई से संबंधित है वह रांची से संबंधित व्यक्ति के सामने बैठा है. वह व्यक्ति जो कोलकाता से संबंधित व्यक्ति के सामने बैठा है उसे 72% अंक प्राप्त हुए हैं. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन कानपूर से संबंधित है?
(a)  आकांशा
(b) राज
(c) विधि
(d) गरिमा
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. राज और दीप्ती के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b)  पांच
(c) कोई नहीं
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि मंजू पुणे से संबंधित है और सागर पुणे से संबंधित है, तो रोशन निम्नलिखित में से किस शहर से संबंधित है?
(a) चेन्नई
(b) दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) लखनऊ
(e) गोवा

Q4. निम्नलिखित में से कौन चेन्नई से संबंधित व्यक्ति के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) गरिमा
(b) विधि
(c) आकांशा
(d) रोशन
(e) राज

Q5. निम्नलिखित में से कौन अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) दीप्ती
(b) विधि
(c) सागर
(d) अंकुर
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक निश्चित कूट भाषा में:
‘Defence, Home and External’ को ‘ 8 18 18 13’ लिखा जाता है.
‘Adviser and Foreign Secretary’ को ‘ 23 18 21 43’ लिखा जाता है.
‘ground position strategy ahead’ को ’18 29 32 5’ लिखा जाता है.

Q6. उपरोक्त लॉजिक के अनुसार, ‘Laptop’ का कूट क्या होगा?
(a) 35
(b) 24
(c) 31
(d) 34
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. ‘Government’ का कूट क्या होगा?
(a) 34
(b) 24
(c) 28
(d) 38
(e) 39

Q8. ‘Modi Sarkar’ का कूट क्या होगा?
(a) 13 15
(b) 19 17
(c) 19 21
(d) 13 19
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘34’ का कूट क्या होगा?
(a) Warsao
(b) Belgium
(c) Bulgaria
(d) Cyprus
(e) Nauru

Q10. दी गई कूट भाषा में ‘Stationary’ का कूट क्या होगा?
(a) 23
(b) 29
(c) 32
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. कथन:- वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने तेजी से बढ़ती बाघों की मौतों के कारण गोपनीयता के एक संस्कृति के भारतीय अधिकारियों पर आरोप लगाया है. वे वन अधिकारियों द्वारा अभयारण्यों के आसपास वन निवासियों की सद्भावना पैदा करना चाहते हैं.
निम्न में से कौन सा विकल्प उपरोक्त विवरण को अभीनिषेध करता है?
(i) इस वर्ष कम से कम 67 बाघों की मृत्यु हो गई है – कई शिकारियों सहित मानवों के साथ टकराव के परिणामस्वरूप.
(ii) बाघ अब प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) लुप्तप्राय जानवरों की लाल सूची पर हैं.
 (iii) दक्षिण में कर्नाटक राज्य में 14 की मौत हुई, जो कि किसी भी अन्य की तुलना में अधिक है, जबकि मध्य प्रदेश के केंद्र में 13 मृत्यु दर्ज की गई.
(iv) 2006 के बाद से संरक्षण के प्रयासों में महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं, हालांकि. 2011-2016 की अवधि के दौरान भारत की बाघ की जनसंख्या 1,706 से बढ़कर 2,226 हो गई है.
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (iii)
(d) केवल (iV) और (ii)
(e) केवल (iv)

Q12. कथन:- भारत के शीर्ष पर्यावरण न्यायालय ने गंगा नदी के भारी प्रदूषित खंड के 500 मीटर के भीतर कचरे के डंपिंग पर प्रतिबंध लगा दिया हैएनजीटी के आदेश कानूनी रूप से बाध्य हैं लेकिन अदालतों में इसे चुनौती दी जा सकती है.
दिए गए बयान से निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(i) उचित कचरा प्रबंधन प्रणाली के बजाय भारतीय नदियों की सफाई पर बहुत अधिक पैसा खर्च करते है.
(ii) यह नदी हिंदुओं के लिए पवित्र है जो इसे “माँ गंगा” के रूप में पूजा करते हैं, लेकिन यह औद्योगिक अपशिष्ट, सीवेज और कूड़े से बुरी तरह प्रदूषित भी हो गई है.
(iii) एनजीटी धार्मिक भावनाओं के बारे में अधिक गंभीर है और वायु प्रदूषण के बारे में परवाह नहीं करता है.
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) केवल (iii)
(d) केवल (ii) and (iii)
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q13. कथन:- अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने पाकिस्तान को रक्षा वित्तपोषण की प्रतिपूर्ति के लिए कठिन परिस्थितियों को लागू करने के लिए तीन विधायी संशोधनों के लिए मतदान किया है, जिससे यह इस्लामाबाद के लिए सशर्त है जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में संतोषजनक प्रगति हुई है.
निम्न में से कौन सा कथन उपर्युक्त बयान से हो सकता है?
(i) अमेरिका आतंकवाद से लड़ने में पाकिस्तान द्वारा की गई प्रगति से नाखुश है.
(ii) पाकिस्तान के पास अपने रक्षा वित्तपोषण का ख्याल रखने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं.
(iii) पाकिस्तान से निरंतर संघर्ष विराम उल्लंघन के साथ भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ रहा है.
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii) और (i)
(c) केवल (iii) और (i)
(d) केवल (ii) और (iii)
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q14. कथन:- अमेरिकी अधिकारियों का कहना है: तथाकथित इस्लामी राज्य (आईएस) अबू सईद का प्रमुख, अमेरिकी सेना के कुनार के पूर्वी प्रांत में मुख्यालय पर अमेरिकी सेना द्वारा मारे गए छापे में मारा गया.
इनमें से कौन सा उपर्युक्त विवरण के अनुरूप नहीं है?
(i) छापे के कारण अन्य आईएस सदस्यों की मौत हुई है, पेंटागन ने एक बयान में कहा.
(ii) अभियान का उद्देश्य अफगानिस्तान में विस्तार करने के लिए ग्रुप की योजनाओं को खारिज करना था.
(iii) IS ने पहले घोषणा की थी कि यह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आगे बढ़ रहा था.
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii) और (i)
(c) केवल (iii) और (i)
(d) केवल (ii) और (iii)
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q15. नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन I और II हैं. ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों के प्रभाव हो सकते हैं. इन कथनों में से एक अन्य कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निश्चित करें कि निम्न उत्तर विकल्पों में से कौन सा इन दोनों कथनों के बीच संबंध को दर्शाता है.
उतर दीजिये:
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II प्रभाव.
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I प्रभाव.
(c) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं.
(d) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण का प्रभाव हैं.
(e) यदि दोनों कथन कुछ सामान्य कारणों के प्रभाव हैं. 
कथन I: सरकार ने घोषणा की है, कपड़ा मंत्री श्रीमती ईरानी, महत्वपूर्ण सूचना और प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार बनाएंगे.
कथन II: भारत के उपराष्ट्रपति के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री का नाम सरकार द्वारा नामांकित था.


You may also like to Read:
RRB PO Exam 2017 के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1RRB PO Exam 2017 के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

RRB PO Exam 2017 के लिए रीजनिंग के नए प्रारूप के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_6.1