Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
नौ व्यक्ति – L, M, N, O, P, Q, R, S और T एक नौ मंजिला शौपिंग काम्प्लेक्स की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं. भूतल की संख्या 1 है, पहली मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 9 है. उन सभी को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात लाल, हरा, काला, सफेद, गुलाबी, नारंगी, भूरा, पीला, और नीला लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
T, R के ठीक ऊपर रहता है. T को काला रंग पसंद नहीं नहीं है. Q और गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी रंग पसंद है वह Q के नीचे वाली मंजिल पर रहता है. N को पीला रंग पसंद है आर वह मंजिल 8 पर रहता है. वह व्यक्ति जिसे लाल पसंद है वह Q के ठीक ऊपर या नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है. S, P के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. O को नीला रंग पसंद है और वह N के ठीक ऊपर रहता है. M को सफ़ेद पसंद नहीं है. केवल पांच व्यक्ति P के ऊपर वाली मंजिल पर रहते हैं. P और नारंगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है. L उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जिसे हरा रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे हरा रंग पसंद है वह एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. नारंगी रंग पसंद करने वाले और काले रंग पसंद करने वाले के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं.
Q1. M निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) तीसरी
(c) पांचवीं
(d) सातवीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2.निम्नलिखित में से कौन सातवीं मंजिल पर रहता है?
(a) S
(b) Q
(c) M
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.L के ठीक नीचे वाली मंजिल पर कौन रहता है?
(a) N
(b) M
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. S को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) काला
(b) सफ़ेद
(c) नारंगी
(d) भूरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. M और लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितनी मंजिल हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
Q6. सुकृति दक्षिण की और 25मी चलती है. फिर वह बायीं और मुडती है और 20मी चलती है. फिर वह दोबारा अपने बायीं और मुडती है और 25मी चलती है, दोबारा वह अपने दायें मुडती है और 15मी चलती है. वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 35 मी, पूर्व
(b) 30 मी, पूर्व
(c) 25 मी, पश्चिम
(d) 20 मी, उत्तर
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (7-9): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
P, K, R, T, S और B पडोसी हैं और और एक छ: मंजिला इमारत की छ: विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं (भूतल की संख्या 1 है उसके ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 6 है).P सबसे नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है. और वह T के ठीक नीचे या ठीक ऊपर वाली मंजिल पर नहीं रहता है. K एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. K और B के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं. S, R के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है, लेकिन S एक विषम संख्या वाली मंजिल पर नहीं रहता है.
Q7. P के ऊपर वाली मंजिल पर कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8.निम्नलिखित में से कौन मंजिल 5 पर रहता है?
(a) K
(b) P
(c) B
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. T निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) चौथी
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (10-12): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W एक वर्गाकार मेज के चारो और बैठे हैं. उनमें से चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और उनका मुख बाहर की और है और शेष कोनो पर बैठे हैं और उनका मुख केंद्र की और है. W कोने पर बैठा है और वह P और R का निकटतम पडोसी है. S, P के दायें से चौथे स्थान पर बैठा और उसका मुख केंद्र की और नहीं है. T, W के बाएं से दूसरा है और वह V का निकटतम पडोसी है. U, R का पडोसी नहीं है.
Q10. R और V के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11.निम्नलिखित में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) T
(b) W
(c) P
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.निम्नलिखित में से कौन सा समूह T और Q के मध्य बैठा है, यदि T से गुना जाए तो?
(a) R, W, P
(b) S, P, W
(c) U, V, S
(d) R, V, W
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिये गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ पर सात विभिन्न खेल हैं अर्थात T, U, V, W, X, Y और Z, और यह सोमवार से शुरू होकर रविवार पर खतम होने वाले सप्ताह में खेले जाते हैं. V को वीरवार को खेला जाता है. खेल V और खेल X के मध्य दो खेल खेले जाते हैं. खेल T और खेल U के मध्य केवल एक खेल खेला जाता है. खेल T, खेल V के ठीक बाद या ठीक पहले वाले दिन नहीं खेला जाता है. खेल Z, खेल W के ठीक पहले वाले दिन पर खेला जाता है. खेल U, खेल Y के बाद नहीं खेला जाता है.
Q13.Z और U के मध्य कितने खेल खेले जाते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14.निम्नलिखित में से कौन सा खेल शनिवार को खेला जाता है?
(a) T
(b) X
(c) Z
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. W खेल निम्नलिखित में से किस दिन पर खेला जाता है?
(a) सोमवार
(b) बुधवार
(c) शनिवार
(d) रविवार
(e) इनमें से कोई नहीं