Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं.
I. इस समूह में 3 पुरुष और 5 महिलायें हैं.
II. कोई भी 2 पुरुष एक दूसरे के निकटतम पडोसी नहीं हैं.
E अपनी पत्नी के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, E के दायें से तीसरे स्थान पर है. F, अपने पति H के दायें से दूसरे स्थान पर है. H, E की पत्नी का निकटतम पडोसी नहीं है. D एक पुरुष है और G, E का निकटतम पडोसी नहीं है. B, A के दायें से दूसरे स्थान पर है.
Q1. Wनिम्नलिखित में से किसके ठीक बाएं और दायें एक पुरुष बैठा है?
(a) A
(b) B
(c) G
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन E की पत्नी है?
(a) A
(b) B
(c) G
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. G के संदर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) ठीक दायें
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) F
(e) H
Q5. F के दायें से गिनने पर F और G के मध्य कौन बैठा है?
(a) A
(b) E
(c) H
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये—
नीचे दी गई कूट भाषा में, कुछ कथनों निम्नलिखित रूप से कूटित किया गया है:
‘Visual effects of colour’ को ‘C11 F73 T86 K93’ लिखा जाता है
‘Visual for one’s eye’ को ‘T86 L23 N27 M18’ लिखा जाता है
‘Retinal detachment curtain effects’ को ‘B15 K93 G14 S21’ लिखा जाता है
‘Areas for vision development’ को ‘ A10 H32 Y16 L23’ लिखा जाता है.
Q6. निम्नलिखित में से किसे ‘eye’ के कूट के लिए प्रयोग किया जा सकता है?
(i)L23 T86 Y16 H32
(ii)N27 M18 L23 A10
(iii)F73 M18 L23 G14
(iv)S21 B15 T86 N27
(v) इनमें से कोई नहीं
(a) केवल (i) और (ii) (b) केवल (ii) और (iii) (c) केवल (iii) और (iv)
(d) केवल (iv) और (v) (e) केवल (ii) और (iv)
Q7. निम्नलिखित में से किसे ‘development’ के कूट के लिए प्रयोग किया जा सकता है?
(a)H32 F73 G14 S21
(b)K93 H32 Y16 B15
(c)Y16 M18 C11 N27
(d)A10 B15 T86 S21
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि ‘Retinal’ को B15 के रूप में कूटित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से किसे ‘detachment’ के कूट के लिए प्रयोग किया जा सकता है?
(a)B15 G14 S21 H32
(b)L23 S21 B15 G14
(c)C11 G14 Y16 S21
(d)Y16 G14 N27 B15
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A, B, C, D और E पांच मित्र हैं जो एक हॉल में निम्नलिखित क्रम में बैठे हैं. C, A और B से समान दूरी पर है. C और D के मध्य की दूरी 6मी है और C, D के दक्षिण में है. E, D के पूर्व में है. A और B क्रमश: पश्चिम-पूर्व दिशा में बैठे हैं. A और B के मध्य की दूरी 16मी है और D और E के मध्य की दूरी 12मी है.
Q9. C और E के मध्य की दूरी क्या है?
(a) 6√3
(b) 6√5
(c) 3√3
(d) 7√5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. D, के संदर्भ में B किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15) : निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये–
पांच मित्र A, B, C, D और E को पांच विभिन्न कंपनी जूते पसंद हैं अर्थात – पुमा, एडिडास, रिबॉक, वुडलैंड, और नाइक. वे पांच विभिन्न खेल खेलते हैं अर्थात, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन और टेनिस. वे विभिन्न वेतन अर्जित करते हैं अर्थात 15000रु, 20000रु, 24000रु, 18000रु और 25000रु.
• वह व्यक्ति जिसे पुमा पसंद हैं वह 18000रु अर्जित करता है.
• D, A से 5000रु अधिक अर्जित करता है लेकिन A कबड्डी और टेनिस नहीं खेलता है और उसे वुडलैंड के जूते नहीं पसंद है.
• वह व्यक्ति, जो बैडमिंटन खेलता है वह सबसे अधिक कमाता है लेकिन उसे रिबॉक के जूते पसंद है.
• B क्रिकेट खेलता है लेकिन उसे नाइक या एडिडास नहीं पसंद है.
• E, बैडमिंटन नहीं खेलता है लेकिन उसे नाइक शू पसंद हैं और वह 15000रु अर्जित करता है.
• C को या तो वुडलैंड या एडिडास के जूते पसंद हैं लेकिन वह टेनिस नहीं खेलता है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति फुटबॉल खेलता है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E
(e) या तो D या E
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा मिलान सही है?
(a) एडिडास –25000रु
(b) टेनिस –20000रु
(c) C – कबड्डी
(d) पुमा – फुटबॉल
(e) उपरोक्त में से दो से अधिक
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) D को एडिडास पसंद है
(b) A, 15000रु अर्जित करता है
(c) E कबड्डी खेलता है
(d) वह व्यक्ति जो फुटबॉल खेलता है वह 24000रु कमाता है
(e) उपरोक्त में से एक से अधिक
Q14. निम्नलिखित में से किसे पुमा पसंद है?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) B
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q15. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक आय अर्जित करता है??
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं