Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 15th September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 

Q1. यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नवनिर्धारित अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का क्या नाम है?
(a) विनय शाह
(b) संदीप कुमार
(c) महेश कुमार वर्मा
(d) एम. नागराज सरमा
(e) एन. वेंकटेशन
Q2. भारत में राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 25 सितंबर
(b) 16 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 15 सितंबर
(e) 20 सितंबर

Q3. निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिन्जो आबे ने हाल ही में पहली उच्च गति रेल परियोजना की आधारशिला रखी है
(a) अहमदाबाद
(b) गांधीनगर
(c) नई दिल्ली
(d) वडोदरा
(e) जामनगर

Q4. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की हालिया घोषणा में, निम्नलिखित में से किस शहर को 2024 ग्रीष्म ओलंपिक से सम्मानित किया गया है?
(a) लॉस एंजिलस
(b) पेरिस
(c) न्यूयॉर्क
(d) बीजिंग
(e) दोहा

Q5. हाल ही में भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विनय कुमार शिंदे
(b) विश्वास शाह
(c) अर्जुन मालवी
(d) महेंद्र प्रताप मॉल
(e) अमित कक्कर

Q6. किस शहर में, हाल ही में आयुष के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपाद येसॉ नाइक द्वारा होम्योपैथी के लिए भारत की पहली कला विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया है?
(a) चेन्नई
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) वाराणसी
(e) कोच्चि

Q7. उस भारतीय खिलाडी का नाम जिसने हाल ही में लॉन्च सबसे ज्यादा झोपड़ी जनसंख्या वाले मुंबई के एम पूर्व वार्ड के लिए मिशन-24 लांच किया है? 
(a) सचिन तेंडुलकर
(b) राहुल द्रविड़
(c) वीवीएस लक्ष्मण
(d) एम  एस धोनी
(e) सौरव गांगुली

Q8. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेर्स ने हाल ही में महासागरों के लिए प्रथम विशेष दूत के रूप में ______________ को नियुक्त किया है.
(a) सैयद अकबरुद्दीन
(b) निकी हेली
(c) सामन्था पावर
(d) पीटर थॉमसन
(e) ज़लमै खलीलजद

Q9. पुणे स्थित ऑटो फर्म फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने शक्ति उत्पादन के लिए इंजनों का निर्माण करने के वाले निम्नलिखित में से किस कार विनिर्माण कंपनी से समझौता किया है?
(a) हॉलैंड कार
(b) रोल्स रॉयस
(c) ऑडी
(d) मर्सिडीज
(e) इनफिनिटी

Q10. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की हालिया घोषणा में, निम्नलिखित में से किस शहर को 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से सम्मानित किया गया है?
(a) पेरिस
(b) मास्को
(c) कैनबरा
(d) लॉस एंजिलस
(e) न्यूयॉर्क

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *