प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
अनिल, अनुज, अशोक, अतुल, अमित, अंकित और अरजीत एक सात मंजिला ईमारत में रहते है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस ईमारत का भूतल की तल संख्या 1 है, और सबसे उपर के तल की तल संख्या 7 है. इनमे से प्रत्येक के पास अलग-अलग ब्रांड की कार है, अर्थात, लेक्सस, बुगाटी, रेंज रोवर, मासेराटी, इज़ुज़ू, पॉर्श और ऑडी.
अनिल एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु वह तल संख्या 3 पर नहीं रहता है. वह व्यक्ति जिसके पास इज़ुज़ू कार है, वह अनिल के तल के ठीक उपर वाले तल पर रहता है. केवल दो व्यक्ति अतुल और उस व्यक्ति के बीच रहते है जिसके पास इज़ुज़ू कार है. वह व्यक्ति जिसके पास बुगाटी कार है वह एक विषय संख्या वाले तल पर रहता है परन्तु अतुल के उपर रहता है. केवल तीन व्यक्ति अशोक और बुगाटी कार वाले व्यक्ति के मध्य रहते है. वह व्यक्ति जिसके पास रेंज रोवर है, अशोक के ठीक उपर रहता है. वह व्यक्ति जिसके पास लेक्सस कार है, ऑडी कार वाले व्यक्ति के ठीक उपर रहता है. अर्जित एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है. केवल एक व्यक्ति अनुज और अमित के मध्य रहते है. अनुज, अमित के एक तल उपर रहता है. न ही अशोक और न ही अनिल के पास मासेराटी है. अमित के पास रेंज रोवर नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) तल संख्या. 2 – अंकित – रेंज रोवर
(b) तल संख्या. 7 – अनुज – मासेराटी
(c) तल संख्या. 3 – अशोक – पॉर्श
(d) तल संख्या. 5 – अमित– लेक्सस
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन तल संख्या 2 पर रहता है?
(a) अर्जित
(b) अंकित
(c) अशोक
(d) अतुल
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन दी गयी बैठने की व्यवस्था के सन्दर्भ में सत्य है?
(a) अनिल के पास इज़ुज़ू कार है.
(b)अतुल चौथे तल पर रहता है.
(c) अर्जित सबसे उपर के तल पर रहता है.
(d) अमित के पास लेक्सस कार है और वह दुसरे तल पर रहता है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सी कार अनिल के पास है?
(a) पॉर्श कार
(b) मासेराटी कार
(c) लेक्सस कार
(d) बुगाटी कार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. कितने व्यक्ति मासेराटी कार और ऑडी कार वाले व्यक्तियों के मध्य रहते है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G है. इन सभी का जन्म अलग-अलग वर्षो में हुआ है अर्थात. 1952, 1957, 1963, 1976, 1979, 1986 और 1997 परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. परन्तु इन सभी की जन्म तिथि और जन्म माह समान है. वर्तमान वर्ष 2017 के संबंध में गणना की गयी है और माह और डाटा को समान मानना है.
G की आयु 5 की गुणज है परन्तु G सबसे बड़ा नहीं है. G और B की आयु का योग पूर्ण घन है. B और F के बीच आयु का अंतर पूर्ण घन है. F और C की आयु के बीच का अंतर 9 से कम है. F, C से बड़ा है. A, ने एक सम संख्या वाले वर्ष में जन्म लिया है. D, E से बड़ा है.
Q6. E की आयु कितनी है?
(a) 54
(b) 65
(c) 20
(d) 38
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कितने व्यक्ति B से छोटे है?
(a) चार
(b) चार से अधिक
(c)तीन
(d)एक
(e) दो
Q8.निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा है?
(a) F
(b)C
(c) B
(d) E
(e)G
Q9. C का जन्म निम्न में से किस वर्ष में हुआ है?
(a)1963
(b) 1997
(c) 1979
(d) 1986
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. D की आयु कितनी है?
(a) 54वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(d)41 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
” just for tackle and” को ” 21G4 15I3 1V6 14W3 ” के रूप में कोडित किया गया है
” then fight with enemy” को ” 8M4 9G5 9S4 14B5 ” के रूप में कोडित किया गया है
” this policy has final” को ” 8H4 15B6 1H3 9O5 ” के रूप में कोडित किया गया है
Q11.दी गयी कूट भाषा में ‘approach’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 16T8
(b)16S9
(c)17S8
(d) 16S8
(e)इनमे से कोई नहीं
Q12.दी गयी कूट भाषा में ‘fighting’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 8T8
(b)9O8
(c)19T8
(d) 9T8
(e)इनमे से कोई नहीं
Q13.दी गयी कूट भाषा में ‘different’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 9G9
(b)7G9
(c)9G6
(d) 9H9
(e)इनमे से कोई नहीं
Q14.दी गयी कूट भाषा में ‘political’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 15O9
(b)14Z9
(c)15Z4
(d) 15X9
(e)इनमे से कोई नहीं
Q15.दी गयी कूट भाषा में ‘solution’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 15M7
(b)14M8
(c)15M9
(d) 15M8
(e)इनमे से कोई नहीं
यहाँ भी देखें: