Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में चिन्ह $, #, @, % और * का प्रयोग नीचे दिए गए अर्थों को दर्शाने के लिए किया गया है:
‘A $ B’ का अर्थ ‘A, B से छोटा नहीं है’.
‘A # B’ का अर्थ ‘A न तो B से बड़ा न ही उसके बराबर है’.
‘A @ B’ का अर्थ ‘A न तो B से छोटा है न ही उसके बराबर है’.
‘A % B’ का अर्थ ‘A, B से बड़ा नहीं है’.
‘A * B’ का अर्थ ‘A न तो B से बड़ा है न ही उस से छोटा है’.
नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये नीचे दिए गए दिए गए तीन निष्कर्षों I, II और IIIमें से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है?
Q1.कथन:
D * Q, Q @ L, L $ B, B # G
निष्कर्ष:
I. D @ B
II. B * D
III. G @ L
(a) या तो I या II
(b) केवल I और II
(c) केवल I
(d) केवल II और III
(e) कोई सत्य नहीं है
Q2.कथन:
Z @ Y, Y # K, K % M, M @ T
निष्कर्ष:
I. Z @ M
II. Y @ T
III. Z # K
(a) केवल I
(b) केवल II और III
(c) केवल या तो I या III
(d) सभी I, II और III
(e) कोई सत्य नहीं है
Q3.कथन:
P # M, M % R, R* T, T # L
निष्कर्ष:
I. P # R
II. P * R
III. M % L
(a) केवल I
(b) या तो I या II
(c) केवल III
(d) सभी I, II और III
(e) कोई सत्य नहीं है
Q4. कथन:
F @ H, M % H, M $ R, G * M
निष्कर्ष:
I. F $ R
II. F @ R
III. H $ G
(a) केवल II और III
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) III और या तो I या II
(e) कोई सत्य नहीं है
Q5. कथन:
K @ T, T # D, D * F, F % G
निष्कर्ष:
I. G @ K
II. G * T
III. G @ T
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल या तो II या III
(d) केवल III
(e) कोई सत्य नहीं है
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति – A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से चार का मुख अंदर की ओर है और अन्य का मुख बाहर की ओर है. वे आठ अलग-अलग शहरों से संबंधित हैं अर्थात रघुपुर, कानपुर, इटावा, आगरा, गोवा, वैशाली, मेरठ और अहमदाबाद, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों.
F का मुख केंद्र की ओर है और वह C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. D, इटावा से संबंधित है और उसका मुख वैशाली से संबंधित व्यक्ति के सामने है. G, B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो राघोपुर में रहता है. आगरा और गोवा से संबंधित व्यक्ति का मुख समान दिशा की ओर है(बाहर की ओर या अंदर की ओर). E क्रमश: इटावा से संबंधित व्यक्ति और अहमदाबाद से संबंधित व्यक्ति के मध्य बैठा है. A, गोवा से संबंधित है और C कानपूर से संबंधित है. वह व्यक्ति जो मेरठ उसका मुख बाहर की ओर है और F के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख बाहर की ओर है. F अहमदाबाद से संबंधित है. H उन व्यक्तियों का निकटतम पडोसी है जो गोवा और मेरठ से हैं. E, D के ठीक बाएं हैं.
Q6. वैशाली से कौन संबंधित है?
(a) A
(b) D
(c) H
(d) G
(e) E
Q7. A के निकटतम पडोसी कौन हैं?
(a) B और C
(b) E और D
(c) H और B
(d) G और E
(e) D और F
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) A – राघोपुर
(b) H – वैशाली
(c) D – आगरा
(d) F – आगरा
(e) G – कानपूर
Q9. E के संदर्भ में B का स्थान क्या है?
(a) दायें से तीसरा
(b) बाएं से चौथा
(c) दायें से पांचवां
(d) दायें से दूसरा
(e) बाएं से तीसरा
Q10. यदि D और H अपना स्थान आपस में बदलते हैं और इसी प्रकार F और C आपस में अपना स्थान बदलते हैं तो C के नए स्थान के संदर्भ में A का स्थान क्या है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) बाएं से दूसरा
(d) ठीक बाएं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के साथ दो मान्यताएंI और II दी गई है.कोई मान्यता काल्पनिक है या गृहीत है.आपको कथन और दी गयी मान्यता पर विचार करनिर्धारित करना है की कौन सी मान्यता कथन में निहित है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल मान्यता I निहित है.
(b) यदि केवल मान्यताII निहित है.
(c) यदि या तो मान्यता I या मान्यता II निहित है.
(d) यदि ना तो मान्यता I और नाही मान्यता II निहित है.
(e) यदिI और II दोनों निहित है.
Q11. कथन: सरकार ने हाल ही में देश के सभी सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए कार्यक्रमों के लिए अतिरिक्त भोजन की घोशना की है.
मान्यता
I. इन कार्यक्रमों को चलाने के लिए सरकार के पास पर्याप्त धन है.
II. इन कार्यक्रमों के कारण प्रभावित लोग रोज़ कम से कम एक समय का भोजन प्राप्त कर सकते हैं.
Q12. कथन: राज्य के अधिकांश इंजीनियरिंग कॉलेजों ने अगले शैक्षणिक सत्र के लिए अधिक सीटों को मंजूरी देने के लिए नियामक निकाय पर आवेदन किया.
मान्यता
I. नियामक निकाय राज्य की इंजीनियरिंग कॉलेजों से अतिरिक्त सीटों की मांग कर सकती है.
II. अतिरिक्त सीटों को भरने के लिए राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में आवेदन प्राप्त हो सकते हैं.
Q13. कथन: स्टेट के माध्यम से होने वाली गंभीर गर्मी की लहर को देखते हुए, सरकार ने अगले दो सप्ताह के लिए तत्काल प्रभाव से सभी स्कूलों को बंद करने के लिए कहा है.
मान्यता
I. गर्मी की लहर दो सप्ताह से अधिक नहीं होगी.
II. छात्रों के माता-पिता दो सप्ताह के बाद भी अपने बच्चों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं देंगे.
Directions (14 -15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
रॉय एक बिंदु A से चलना शुरू करता है और वह पूर्व की ओर 14मी चलता है, वह बाएं मुड़ता है और 4मी चलता है. फिर वह दायें मुड़ता है और 2मी चलता है और रुक जाता है.
कैथ उसी बिंदु A से शुरू करता है, दक्षिण की ओर 14मी चलता है, बाएं मुड़ता है और रुकने से पूर्व 20मी चलता है.
Q14. रॉय जिस बिंदु पर वह रुका था उस बिंदु से वह सीधी रेखा में उसी दिशा की ओर मुख करके 4मी चलता है जिस दिशा में उसका मुख B पर रुकने पर था. यदि वह रॉय को बिंदु B पर मिलता है तो कैथ को किस दिशा में कितनी दूर ओर किस दिशा में चलना होगा?
(a) 12मी दक्षिण
(b) 14मी दक्षिण
(c) 18 मी दक्षिण
(d) 18 मी उत्तर
(e) 16 मी दक्षिण
Q15. यदि रॉय जिस बिंदु पर रुका था वहां से दायें मुड़ता है और 18मी चलता है, तो वह कैथ जहाँ रुका है उस स्थान से कितनी दूरी पर होगा?
(a) 4 मी
(b) 2 मी
(c) 12 मी
(d) 18 मी
(e) 14 मी
- More questions on Reasoning for Bank exams
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!