Directions
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ कर्मचारी
A, G, L, N, P, Q, R और S अलग-अलग बैंक में कार्य करते हैं, अर्थात बॉब, बीओआई, देना बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओंबीसी, इंडियन बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और यूको
बैंक, परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में हो. इस समूह में पांच पुरुष सदस्य है और तीन महिला
सदस्य है. यह जयपुर,
दिल्ली, नोएडा, कानपुर, पटना, रांची, गुड़गांव और गाजियाबाद में
रहते है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. कोई पुरुष सदस्य रांची और
कानपूर में नहीं रहता.
A, G, L, N, P, Q, R और S अलग-अलग बैंक में कार्य करते हैं, अर्थात बॉब, बीओआई, देना बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओंबीसी, इंडियन बैंक, कॉरपोरेशन बैंक और यूको
बैंक, परन्तु आवश्यक नहीं इसी
क्रम में हो. इस समूह में पांच पुरुष सदस्य है और तीन महिला
सदस्य है. यह जयपुर,
दिल्ली, नोएडा, कानपुर, पटना, रांची, गुड़गांव और गाजियाबाद में
रहते है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. कोई पुरुष सदस्य रांची और
कानपूर में नहीं रहता.
P, इंडियन बैंक में गाजियाबाद में कार्य करता
है. वह व्यक्ति जो कारपोरेशन बैंक में कार्य करता
है वह न तो नॉएडा न ही कानपूर से सम्बंधित है. G, ओंबीसी में कार्य करता है. उसकी बहन L, देना बैंक में जयपुर में
कार्य करती है. वह व्यक्ति
जो दिल्ली में रहता है वह बॉब में कार्य करता है. वह जो नॉएडा में रहता है, वह महिला नहीं है. N, यूबीआई में कार्य करती है और उसका मित्र बॉब में कार्य करता
है. Q, गुडगाँव से है और वह या तो कारपोरेशन बैंक या
यूको बैंक में कार्य नहीं करता है. वह व्यक्ति जो यूको बैंक
में कार्य करता है, वह न तो पटना न ही नॉएडा से सम्बंधित है. S, कानपूर में रहता है. A, पटना में नहीं रहता.
है. वह व्यक्ति जो कारपोरेशन बैंक में कार्य करता
है वह न तो नॉएडा न ही कानपूर से सम्बंधित है. G, ओंबीसी में कार्य करता है. उसकी बहन L, देना बैंक में जयपुर में
कार्य करती है. वह व्यक्ति
जो दिल्ली में रहता है वह बॉब में कार्य करता है. वह जो नॉएडा में रहता है, वह महिला नहीं है. N, यूबीआई में कार्य करती है और उसका मित्र बॉब में कार्य करता
है. Q, गुडगाँव से है और वह या तो कारपोरेशन बैंक या
यूको बैंक में कार्य नहीं करता है. वह व्यक्ति जो यूको बैंक
में कार्य करता है, वह न तो पटना न ही नॉएडा से सम्बंधित है. S, कानपूर में रहता है. A, पटना में नहीं रहता.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा समूह महिला सदस्यों का
प्रतिनिधित्व करता है?
प्रतिनिधित्व करता है?
(a) G, N, L
(b) N, Q, S
(c) L, N, S
(d) P, Q, R
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन रांची में रहता है?
(a) P
(b) N
(c) S
(d) L
(e) इनमे से कोई नही
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) A – यूबीआई – रांची
(b) R – कॉरपोरेशन बैंक – नोएडा
(c) L – यूको बैंक – जयपुर
(d) G – ओंबीसी – नॉएडा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन बॉब
में कार्यरत है?
(a) A
(b) S
(c) N
(d) Q
(e) इनमे से कोई नही
Q5. G, निम्नलिखित में से किस शहर से सम्बंधित है?
(a) दिल्ली
(b) रांची
(c) नॉएडा
(d) गुडगाँव
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार के आठ
सदस्य A, B, C, D,
E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर लंच करने के लिए बैठे
है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग कंपनी में कार्य करते
है, अर्थात Z, Y, X, W, V, U, T और S परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
सदस्य A, B, C, D,
E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर लंच करने के लिए बैठे
है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग कंपनी में कार्य करते
है, अर्थात Z, Y, X, W, V, U, T और S परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
H, कंपनी Z में कार्य करता है और उसका
भाई B है. C, F की पत्नी के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है,
जोकि न ही कंपनी V न ही कंपनी Z में कार्य करता है. C के दोनों निकटतम पडोसी महिला है. E का पुत्र, H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और कंपनी U में कार्य करने वाला व्यक्ति ठीक दायें बैठा है. H, F की पत्नी का निकटतम पडोसी नहीं है. E का पुत्र, कंपनी T में कार्य करता है. केवल एक व्यक्ति G और H के बीच में बैठा है. F की बहन E अपने पिता के ठीक दायें
बैठी है, जोकि कंपनी Y में कार्य करते है. G, B की माता है. केवल एक व्यक्ति F के पिता और A के मध्य स्थित है. A, कंपनी X में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा
है. केवल एक व्यक्ति F और B के मध्य स्थित है. B,कंपनी S में कार्य करने वाले
व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, D का पिता है और A का निकटतम पडोसी नहीं है.
भाई B है. C, F की पत्नी के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है,
जोकि न ही कंपनी V न ही कंपनी Z में कार्य करता है. C के दोनों निकटतम पडोसी महिला है. E का पुत्र, H के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और कंपनी U में कार्य करने वाला व्यक्ति ठीक दायें बैठा है. H, F की पत्नी का निकटतम पडोसी नहीं है. E का पुत्र, कंपनी T में कार्य करता है. केवल एक व्यक्ति G और H के बीच में बैठा है. F की बहन E अपने पिता के ठीक दायें
बैठी है, जोकि कंपनी Y में कार्य करते है. G, B की माता है. केवल एक व्यक्ति F के पिता और A के मध्य स्थित है. A, कंपनी X में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा
है. केवल एक व्यक्ति F और B के मध्य स्थित है. B,कंपनी S में कार्य करने वाले
व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B, D का पिता है और A का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से किस कंपनी S में कार्यरत है?
(a) C
(b) F
(c) D
(d) E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन E का पुत्र है?
(a) B
(b) D
(c) H
(d) A
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. C के कितने बच्चे है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. वह व्यक्ति जो कंपनी W में कार्य करता है, निम्नलिखित में से किन के
मध्य स्थित है?
मध्य स्थित है?
(a) B, D
(b) D, C
(c) H, B
(d) E, C
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. F और D के बीच क्या सम्बन्ध है?
(a) पिता
(b) अंकल
(c) दादा
(d) माता
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-15): नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथनों का अनुसरण चार निष्कर्षों I, II, III और IV द्वारा किया जाता है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.
(11-15): नीचे दिए गए
प्रत्येक प्रश्नों में चार कथनों का अनुसरण चार निष्कर्षों I, II, III और IV द्वारा किया जाता है| ज्ञात तथ्यों से अलग होने
पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है| दोनों कथनों को
ध्यानपूर्वक पढ़िए और ज्ञात तथ्यों को नज़रअंदाज करते हुए निर्णय कीजिये कि कौन सा
निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कपूर्ण अनुसरण करता है.
उत्तर दीजिये-
Q11. कथन:
कुछ जीप ट्रक है.
सभी ट्रक बस है.
कुछ बोट जीप है.
कुछ स्कूटर बस है.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्कूटर ट्रक है.
II. कुछ बोट बस है.
III. कुछ जीप स्कूटर है.
IV. सभी बस ट्रक है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(b) केवल IV अनुसरण करता है
(c) केवल II और IV अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. कथन:
सभी टीचर इंजन है.
सभी इंजन कुक है.
कुछ कुक मर्चेंट है.
सभी मर्चेंट पोएट है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कुक टीचर है.
II. कुछ मर्चेंट इंजन है.
III. सभी कुक इंजन है.
IV. कुछ कुक पोएट है.
(a) कोई भी अनुसरण नहीं करता
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II और IV अनुसरण करता है
(d) केवल I और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. कथन:
कुछ टूल होम है.
कुछ होम नेल है.
सभी नेल स्क्रू है.
सभी स्क्रू नट्स है.
निष्कर्ष:
I. सभी नट्स स्क्रू है.
II. कुछ नट्स टूल्स है.
III. कुछ होम स्क्रू है.
IV. सभी नट्स नेल है.
(a) सभी अनुसरण करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल II और III अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. कथन:
सभी पेन बैग है.
सभी बैग ग्राउंड है.
कोई ग्राउंड स्पून
नहीं है.
नहीं है.
सभी स्पून बुक है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ग्राउंड पेन है.
II. कुछ बुक बैग है.
III. कोई स्पून पेन नहीं है.
IV. कोई बैग बुक नहीं है.
(a) केवल II और III अनुसरण करते है.
(b) केवल I, III और या तो II या IV अनुसरण करते है
(c) या तो II या IV अनुसरण करते है
(d) सभी अनुसरण करते है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. कथन:
सभी पर्क फूल है.
सभी कांटे फूल हैं.
कुछ पत्ते कांटे हैं.
कुछ स्टेम फूल हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ पर्क पत्ते हैं.
II. सभी पत्ते फूल हैं.
III. कुछ स्टेम पर्क हैं.
IV. कोई पर्क पत्ते नहीं है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल II और या तो I या IV अनुसरण करता है
(d) केवल या तो I या IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं