Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for NABARD Mains 2016

Reasoning Questions for NABARD Mains 2016

Reasoning Questions for NABARD Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. एक निश्चित कूट भाषा में ‘cow
is white’
 को ‘sik pic nit’ लिखा गया है, ‘horse is black’  को  ‘ri sik li’ लिखा गया है और  ‘rabits are white’  को ‘min
nit thi’
लिखा गया है.
तो ‘black  के लिए क्या कोड
प्रयुक्त होगा
?
(a) sik
(b) ri
(c) li
(d) या तो ri या li
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. एक 45 विद्यार्थियों की कक्षा में सुरुचि का स्थान नीचे से 15 वां है. तो उसका शीर्ष से देखने पर कौन सा स्थान है?
(a) 31
(b) 25
(c) 29
(d) 30
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(3-7):
निम्नलिखित प्रश्नों में, कथन में विभिन्न
तत्वों के बीच संबंध दर्शाया गया है. कथन का अनुसरण दो निष्कर्षो द्वारा किया जाता
है. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों ही अनुसरण करते है.
Q3. कथन:                        M
> A
T R > X
निष्कर्ष:                            I. T
M
                   II.
T > X


Q4.
कथन:                       
W > F
≥ R, M > N
= R
निष्कर्ष:                            I. W = M                   II.
F
≥ N
Q5. कथन:                       
V < T = N, J
≥ F
< V
निष्कर्ष:                            I. N > F                     II.
V
≥ N
Q6. कथन:                       
E < X
≥ A > M, E
= P
निष्कर्ष:                            I. X > P                     II.
M < X
Q7. कथन:            D
E
C > P = N < I
निष्कर्ष:                            I. D
P
                    II.
I > E
Q8. शब्द CEREMONY में कितने ऐसे वर्णों के युग्म आते है प्रत्येक जिनके बीच
में अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार ही वर्ण आते है
?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. संख्या 54327618 को आरोही क्रम में
बायें से दायें व्यवस्थित करने पर कितने अंक ऐसे होंगे जिनके स्थान में कोई
परिवर्तन नहीं होगा
?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. एक 34 विद्यार्थियों की लाइन में,
W
सामने से X  के बाद पांचवे
स्थान पर है और
X पीछे से देखने पर 20वें स्थान पर है.  लाइन को सामने से
देखने पर
W  कौन से स्थान पर स्थित है?
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 22
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
S, T, V, W,
X, Y
और Z एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. Y, X के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित नहीं है और X , W का निकटम पडोसी
नहीं है
. V, Z के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है. W, Z के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है. T, या तो W या Z का निकटम पडोसी
नहीं है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन S
 के
दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है
?
(a) Z
(b) T
(c) V
(d) X
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म Z  का निकटम पडोसी है?
(a) T, V
(b) V, X
(c) Y, W
(d) S, X
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. W के सन्दर्भ में X का स्थान ज्ञात
कीजिये
?
(a) बायें से तीसरा
(b) दायें से दूसरा
(c) दायें से तीसरा
(d) बायें से दूसरा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक दायें स्थित है?
(a) V
(b) X
(c) Z
(d) Y
(e) W
Q15. X  की और से घडी की सूइयो की विपरीत दिशा में गिनने
पर
X और Y के बीच में कितने
व्यक्ति बैठे है
?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) कोई नहीं
(e) इनमे से कोई नहीं

Reasoning Questions for NABARD Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1