Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for NABARD Grade ‘A’...

Reasoning Questions for NABARD Grade ‘A’ Exam 2018: 30th March

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions for NABARD  Grade 'A' Exam 2018 | 30th March
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
दस व्यक्ति दो समानांतर रेखा में प्रत्येक में पांच व्यक्ति बैठे है. रेखा 1 में, P, Q R, S और T बैठे है और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है. रेखा 2 में, A, B, C, D और E बैठे है और इन सभी का मुख उत्तर की ओर है. दी गयी बैठने की व्यवस्था में, एक रेखा में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति की मुख की ओर है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से प्रत्येक को अलग-अलग गायक पसंद है अर्थात. श्रेया, सोनू, लता, आशा, सुनिधि, अरजीत, तुलसी, अलका, अलीशा और नीती परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.  
यहाँ दो व्यक्ति, श्रेया को पसंद करने वाले व्यक्ति, जोकि अंतिम छोर पर बैठा है और T के मध्य बैठे है. A, रेखा के मध्य में बैठा है और B का निकटतम पडोसी नहीं है जोकि नीति को पसंद नहीं करता है. E, रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. T को सुनिधि पसंद है और सोनू को पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. T का मुख, B के निकटतम पडोसी की ओर है. R, रेखा के बायें अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. A को अलीशा पसंद नहीं है. यहाँ केवल एक व्यक्ति Q और S के मध्य बैठा है, S को श्रेया पसंद है. D को अर्जित पसंद है और नीति पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. D का मुख लता पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर नहीं है. C को आशा पसंद है और अलीशा पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है.  वह व्यक्ति जो अलीशा पसंद करता है, सुनिधि पसंद करने वाले व्यक्ति के निकटतम पडोसी की ओर मुख करके बैठा है. यहाँ दो व्यक्ति, तुलसी पसंद करने वाले व्यक्ति और लता पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. R को तुलसी पसंद नहीं है. E को अलका पसंद नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंतिम छोर पर बैठे है? 
(a) R,C
(b) S,A
(c) Q,B
(d) E,T
(e) B,S
Q2. निम्नलिखित में से कौन T के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो श्रेया पसंद करता है
(b)कोई नहीं. 
(c) वह व्यक्ति जो तुलसी पसंद करता है.
(d) वह व्यक्ति जो अलीशा पसंद करता है.
(e)  वह व्यक्ति जो लता पसंद करता है 
Q3.निम्नलिखित में से कौन R के तिरछा विपरीत बैठा है? 
(a) E जोकि नीति पसंद करता है
(b) D जोकि अर्जित को पसंद करता है 
(c) A जोकि आशा को पसंद करता है
(d) E जोकि अलीशा को पसंद करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q4. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 
(a) T
(b) R
(c) S
(d) B
(e) E
Q5. निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से गलत है? 
(a) P-तुलसी
(b) E-नीति
(c) T-सुनिधि
(d) C-आशा
(e) सभी सत्य है
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्नों में, चिन्ह $, #, @, % और * का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है:
‘A $ B’ का अर्थ है ‘A, B से छोटा नहीं है’.
‘A # B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो बड़ा है न हो बराबर है’.
‘A @ B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो छोटा है न ही बराबर है’.
‘A % B’ का अर्थ है ‘A, B से बड़ा नहीं है’.
‘A * B’ का अर्थ है ‘A, B से न तो बड़ा है न ही छोटा है’.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, आपको कथन को सत्य मानना है, ज्ञात कीजिये कि दिए गए तीन निष्कर्षो I, II और III में से कौन निश्चित रूप से सत्य है आपका उत्तर इसी के अनुसार होगा.
Q6. कथन: D * Q,     Q @ L,     L $ B,     B # G
निष्कर्ष: 
I. D @ B
II. B * D
III. G @ L
(a) या तो I या II केवल
(b) I और III केवल
(c) II केवल
(d) II और III केवल
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कथन: Z @ Y,     Y # K,     K % M,     M @ T
निष्कर्ष: 
I. Z @ M
II. Y @ T
III. Z # K
(a) I केवल
(b) II और IIIकेवल
(c) या तो I या III केवल
(d) सभी I, II और III
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q8. कथन: P # M,     M % R,     R * T,     T # L
निष्कर्ष: 
I. P # R
II. P * R
III. M % L
(a) I और II केवल
(b) या तो I or II केवल
(c) III केवल
(d) सभी I, II और III
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. कथन: F @ H,     M % H,     M $ R,     G * M
निष्कर्ष: 
I. F $ R
II. F @ R
III. H $ G
(a) II और III केवल
(b) II केवल
(c) III केवल
(d) III और या तो I या II
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन: K @ T,     T # D,     D * F,     F % G
निष्कर्ष: 
I. G @ K
II. G * T
III. G @ T
(a) I और II केवल
(b) II और III केवल
(c) या तो II या III केवल
(d) III केवल
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है और जिसका अनुसरण दो कथनों I और II द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथनों को सत्य मानना है और निर्धारित करता है कि कथन में दिया गया डाटा तर्कपूर्ण रूप से प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. एक निश्चित कूट भाषा में ‘flower’ से क्या तात्पर्य है?
I. ‘dem fu la pane’ का अर्थ है ‘rose flower is beautiful’ और ‘la quiz’ का अर्थ है ‘beautiful tree’.
II. ‘dem fu chin’ का अर्थ ‘red rose flower’ और ‘pa chin’ का अर्थ है ‘red tea’.
Q12. M की कितनी पुत्रियाँ है?
I. N की केवल P और Q पुत्रियाँ है.
II. D, P का भाई है और M का पुत्र है.
Q13. P किस प्रकार M से सम्बंधित है?
I. P, K और T का भाई है.
II. T, Q की पुत्री है और M की पुत्री की बहन है.
Q14. सप्ताह के किस दिन मोहन दिल्ली पहुंचेगा?
I. मोहन मंगलवार को ट्रेन के द्वारा मुबई से चला था.
II. मोहन एक दिन के लिए जयपुर में रुका था और उसकी यात्रा दो दिन में समाप्त हुई.
Q15. पांच मित्रो में से कौन सबसे अधिक कमाता है?
I. प्रिया, पिंकी,निया और शीतल से अधिक कमाती है परन्तु शिल्पा से कम कमाती है.
II. शीतल, नीतू से अधिक कमाती है परन्तु पिंकी से कम कमाती है.
Reasoning Questions for NABARD Grade 'A' Exam 2018: 30th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Questions for NABARD Grade 'A' Exam 2018: 30th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Reasoning Questions for NABARD Grade 'A' Exam 2018: 30th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Questions for NABARD Grade 'A' Exam 2018: 30th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1