Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade B Exam के लिए...

NABARD Grade B Exam के लिए नए प्रारूप के रीजनिंग के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-NICL-AO-Mains-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. NABARD Grade B Exam. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.


Directions (1-3): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में, छह कथनों का एक सेट दिया गया है जिसके नीचे पांच उत्तर विकल्प दिए गए हैं. उत्तर विकल्पों में से प्रत्येक में दिए गए छह कथनों के सेट के समूह से तीन कथनों का संयोजन है. आपको उस उत्तर के विकल्प का चयन करना है जिसमें कथन तर्कसंगत रूप से संबंधित हैं.

Q1. कथन:
I. कुछ आम सेब हैं.
II. कुछ निम्बू पेड़ हैं.
III. सभी पेड़ सेब हैं.
IV. कोई सेब केला नहीं है.
V. कोई पेड़ केला नहीं है.
VI. सभी संतरे केले हैं.
(a) I,V,VI
(b) II,III,VI
(c) VI,II,I
(d) I,VI,IV
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. कथन:
I. कोई आसमान नीला नहीं है.
II. कुछ नीले लाल हैं.
III. कुछ पीले गुलाबी नहीं है.
IV. सभी गुलाबी नीले हैं.
V. कुछ सफ़ेद गुलाबी हैं.
VI. सभी लाल पीले हैं.
(a) IV,V,VI
(b) I,VI,V
(c) I, II,VI
(d)II,VI,V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. कथन:
I. सभी तारे चाँद हैं.
II. कुछ चाँद सूर्य हैं.
III. कोई सूर्य पृथ्वी नहीं है.
IV. सभी पृथ्वी हरी हैं.
V. कुछ हरे पेड़ हैं.
VI. कुछ तारे पेड़ हैं.
(a) I,VI,V
(b) IV,VI,I
(c) III,IV,VI
(d)II,I,V
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (4-5): प्रश्न में पांच कथनों के बाद पांच निष्कर्ष शामिल हैं. दिए गए कथनों को सत्य ही मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्ष पढ़िए तथा तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा सभी कथनों को मिलाकर उपयोग करके दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण नहीं करता है.

Q4. कथन:  कुछ गणित अंग्रेजी हैं. सभी अंग्रेजी विज्ञान हैं. सभी विज्ञान हिंदी हैं. कोई हिंदी अर्थशास्त्र नहीं है. कुछ अर्थशास्त्र संस्कृत हैं.
निष्कर्ष:  (a) कुछ गणित विज्ञान हैं.
(b) कुछ गणित अर्थशास्त्र नहीं हैं.
(c) कुछ संस्कृत अर्थशास्त्र हैं.
(d) कुछ गणित संस्कृत हैं.
(e) कुछ गणित हिंदी हैं.

Q5. कथन: सभी बस ट्रेन हैं. कुछ बस कार हैं. सभी कार ट्रक हैं. कोई ट्रक नाव नहीं है. सभी हवाई जहाज़ नाव हैं.
निष्कर्ष:  (a) कुछ बस ट्रक हैं.
(b) कुछ ट्रेन कार हैं.
(c) कुछ बस नाव नहीं हैं.
(d) कोई कार हवाई जहाज़ नहीं है.
(e) सभी नाव हवाई जहाज़ हैं.

Directions (6-10): किसी संगठन में अधिकारियों के चयन के लिए मापदंड निम्नलिखित हैं.
उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से 
(i)  इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी में कम से कम 60% अंकों से उत्तीर्ण की हो.
(ii) कम से कम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण की हो.
(iii) कंप्यूटर साइंस में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री कोर्स पूर्ण किया हो.
(iv) 1.7.2008 तक 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए.
यदि कोई उम्मीदवार उपर्युक्त सभी मापदंड को पूरा करता है, सिवाय-
1. उपरोक्त (ii) को छोड़कर लेकिन एक स्नातकोत्तर है, मामले को प्रबंध निदेशक (एमडी) को भेजा जा सकता है.
2. उपरोक्त (iii) को छोड़कर लेकिन कंप्यूटर विज्ञान का पाठ्यक्रम के विषयों में से एक के रूप में अध्ययन किया हो, तो मामला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को भेजा जा सकता है.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक उम्मीदवार की जानकारी दी गई है. आपको उपलब्ध कराई गई जानकारी और ऊपर दिए गए मानदंड और शर्तों के आधार पर निम्नलिखित पांच निर्णय लेने होंगे. आपको प्रत्येक प्रश्न में दी गई जानकारी के अलावा कुछ भी नहीं मानना है. ये सभी मामले आपको 01.07.2008 को दिए गए हैं. आपको प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के रूप में निम्नानुसार चिन्हित करके अपने निर्णय को इंगित करना होगा.
उत्तर कीजिए
(a) यदि मामला एमडी को भेजा जाना है.
(b) यदि मामला सीईओ को भेजा जाना है.
(c) यदि उम्मीदवार का चयन किया जाना है.
(d) यदि कोई निर्णय लेने के लिए जानकारी अपर्याप्त हैं.
(e) यदि उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है.

Q6. अनुभावी ने बीकॉम 64% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है. उसने इंटरमीडिएट की परीक्षा को 70% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है. उसने साथ ही ‘बी’ ग्रेड के साथ कम्प्यूटर साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स भी पूरा किया है. उनकी जन्म तिथि 23.9.1984 है.


Q7. विशाखा कंप्यूटर विज्ञान से बीए में 58% अंकों के साथ दूसरी श्रेणी से उत्तीर्ण है. इंटरमीडिएट की परीक्षा को 76% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है. वह दिसंबर 2007 में 25 वर्ष की हो गई है. 


Q8. दक्ष ने इंटरमीडिएट की परीक्षा को 85% अंकों से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है और 57% अंकों के साथ बीए को द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया है. उसने हाल ही में एक कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया है. उसकी जन्म तिथि 26.4.1982 है.


Q9. विरल ने 2003 में 85% अंकों से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और बीसीए की डिग्री परीक्षा 2006 में 69% अंकों के साथ उत्तीर्ण की. उसने बीसीए में एक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन किया है. उसकी जन्म तिथि 17.9.1984 है.


Q10. नीतू स्नातक में 56% अंकों के साथ दूसरी श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. उसने इंटरमीडिएट 59% अंकों के साथ दूसरी श्रेणी में उत्तीर्ण किया था. उसने 56% अंकों के साथ कम्प्यूटर डिप्लोमा भी पूरा किया है. उसकी जन्म तिथि 11.5.1982 है.

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. उनमें से चार का मुख केंद्र से बाहर की ओर है. उनमें से प्रत्येक अलग-अलग मैगज़ीन पढता है- फ्रन्टलाइन, आउटलुक, फैमिना, फिल्मफेयर, डिजिट, टिंकल, ऑटोकार और योजना. उन सभी ने अलग-अलग रंग की शर्ट पहनी हुई है जैसे सफेद, नीला, नारंगी, गुलाबी, हरा, बैंगनी, पीला और लाल लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. E का मुख केंद्र की ओर है और उसने सफ़ेद शर्ट पहनी है. E के दोनों निकटतम पड़ोसीयों का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और या तो नारंगी या गुलाबी रंग की शर्त पहनी है. D का मुख केंद्र से बाहर की ओर है और वह फ्रन्टलाइन मैगज़ीन पढता है. D के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र से बाहर की ओर नहीं है. E, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, जिसने हरे रंग की शर्ट पहनी है और जिसका मुख केंद्र से बाहर की ओर है. C, F के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसने नारंगी रंग की शर्ट पहनी है वह F के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जिसने नीले रंग की शर्ट पहनी है वह F का निकटतम पड़ोसी नहीं और और उसका मुख केंद्र से बाहर की ओर है. A, C के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और वह न तो पीले और ना ही लाल रंग की शर्ट पहनता है. वह व्यक्ति जो पीली शर्ट पहनता है वह H और F के मध्य बैठा है. B का मुख केंद्र से बाहर की ओर है, और वह आउटलुक मैगज़ीन पढता है और वह नीली शर्ट नहीं पहनता है. वह व्यक्ति जो फिल्मफेयर की मैगज़ीन पढ़ता है वह D के विपरीत में बैठा है. जिस व्यक्ति ने बैंगनी रंग की शर्ट पहनी है वह फेमिना मैगज़ीन को पढ़ता है. जो व्यक्ति योजना मैगज़ीन पढ़ता है वह G या E के निकट नहीं है. C का मुख उस व्यक्ति की ओर है जो टिंकल मैगजीन पढ़ता है.

Q11.  निम्नलिखित में से कौन सा बैंगनी से सम्बंधित है?
(a) E
(b) F
(c) B
(d) D
(e) A


Q12. निम्नलिखित में से कौन सा संतरी से सम्बंधित है?
(a) B
(b) H
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि गुलाबी रंग से सम्बंधित व्यक्ति से वामावर्त दिशा में गिनती की जाए, तो गुलाबी रंग से सम्बंधित व्यक्ति और संतरी रंग से सम्बंधित व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं? 
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा गुलाबी से सम्बंधित है?
(a) B
(b) H
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित में से F के सन्दर्भ में B का कौन सा स्थान है?
(a) बाएँ से चौथा
(b) दाएं से तीसरा
(c) बाएँ से दूसरा
(d) दाएं से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

                                    NABARD Grade B Exam के लिए नए प्रारूप के रीजनिंग के प्रश्न(उत्तर)

यहाँ भी देखें :
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.