Directions
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(1-5): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक संस्था के दस तल
है संख्या 1 से 10 इस प्रकार है कि सबसे नीचे
का तल पहला तल है और उस से उपर का तल दूसरा है और इसी प्रकार सबसे उपर का तल दसवां
तल है.
है संख्या 1 से 10 इस प्रकार है कि सबसे नीचे
का तल पहला तल है और उस से उपर का तल दूसरा है और इसी प्रकार सबसे उपर का तल दसवां
तल है.
दस व्यक्ति जिनका
नाम राज, शोभित, अनिल, विजय, संजय, मंजीत, रोहन, दीपू, राम और रघु है उस ईमारत
के अलग-अलग तल पर स्थित है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. शोभित और मंजीत के मध्य दो व्यक्ति स्थित है. रघु पहले तल पर स्थित है. विजय और दीपू के मध्य केवल तीन व्यक्ति स्थित है. मंजीत सम संख्या वाले तल पर स्थित है. राम आठवें तल पर स्थित है. अनिल, राम के ठीक नीचे के तल पर रहता है और दीपू
के ठीक उपर के तल पर रहता है.
रोहन, संजय और मंजीत के ठीक
मध्य के तल पर रहता है.
नाम राज, शोभित, अनिल, विजय, संजय, मंजीत, रोहन, दीपू, राम और रघु है उस ईमारत
के अलग-अलग तल पर स्थित है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. शोभित और मंजीत के मध्य दो व्यक्ति स्थित है. रघु पहले तल पर स्थित है. विजय और दीपू के मध्य केवल तीन व्यक्ति स्थित है. मंजीत सम संख्या वाले तल पर स्थित है. राम आठवें तल पर स्थित है. अनिल, राम के ठीक नीचे के तल पर रहता है और दीपू
के ठीक उपर के तल पर रहता है.
रोहन, संजय और मंजीत के ठीक
मध्य के तल पर रहता है.
Q1. संजय और रघु के मध्य कितने व्यक्ति स्थित है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. नौवे तल पर कौन स्थित है?
(a) राम
(b) अनिल
(c) राज
(d) विजय
(e) दीपू
Q3. शोभित और रोहन के मध्य कौन स्थित है?
(a) मंजीत
(b) संजय
(c) रोहन
(d) शोभित
(e) दीपू
Q4. यदि दीपू और राज अपने स्थित
को आपस में परिवर्तित करते है, तो राज और रोहन के बीच कितने व्यक्ति स्थित है?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q5. सबसे उपर का तल पर कौन रहता है?
(a) विजय
(b) राम
(c) अनिल
(d) दीपू
(e) रोहन
Directions
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(6-10): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात छात्र A, B, C, D, E, F और G है जिन्हें अलग-अलग विषय
पसंद है – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, इतिहास और कंप्यूटर, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग कक्षा में पढ़ते है – 5वीं, 6वीं,7वीं,8वीं,9वीं,10वीं और 11वीं, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
पसंद है – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संस्कृत, विज्ञान, इतिहास और कंप्यूटर, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग कक्षा में पढ़ते है – 5वीं, 6वीं,7वीं,8वीं,9वीं,10वीं और 11वीं, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
C का पसंदीदा विषय हिंदी है और वह न ही पांचवी और
न ही नौवी कक्षा में पढता है.
D,दसवीं कक्षा में पढता है
और उसका पसंदीदा विषय अंग्रेजी है. E और F को गणित पसंद नहीं है और न ही इनमे से कोई नौवीं
कक्षा में पढता है. B को संस्कृत पसंद है और वह सातवीं कक्षा में पढता
है. वह जिसे इतिहास पसंद है वह ग्याहरवीं कक्षा में
पढता है. G को कंप्यूटर पसंद है और वह आठवीं कक्षा में पढता
है. E को विज्ञानं पसंद नहीं है.
न ही नौवी कक्षा में पढता है.
D,दसवीं कक्षा में पढता है
और उसका पसंदीदा विषय अंग्रेजी है. E और F को गणित पसंद नहीं है और न ही इनमे से कोई नौवीं
कक्षा में पढता है. B को संस्कृत पसंद है और वह सातवीं कक्षा में पढता
है. वह जिसे इतिहास पसंद है वह ग्याहरवीं कक्षा में
पढता है. G को कंप्यूटर पसंद है और वह आठवीं कक्षा में पढता
है. E को विज्ञानं पसंद नहीं है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) B – 6वीं – संस्कृत
(b) E – 6वीं – विज्ञानं
(c) G – 8वीं – गणित
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. नौवी कक्षा में कौन पढता है?
(a) B
(b) A
(c) C
(d) F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. E का पसंदीदा विषय कौन सा है?
(a) कंप्यूटर
(b) अंग्रेजी
(c) इतिहास
(d) हिंदी
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. C कौन सी कक्षा में पढता है?
(a) 6वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 8वीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दी गयी जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से
कौन सा कथन असत्य है?
कौन सा कथन असत्य है?
(a) F – विज्ञानं – 5वीं
(b) G – कंप्यूटर – 8वीं
(c) C – हिंदी – 6वीं
(d) A – अंग्रेजी – 9वीं
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): दिए गए प्रत्येक प्रश्नों
में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और
II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री
उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये.
में एक प्रश्न है और उसके नीचे दो कथन संख्या I और
II दिए गए हैं. आपको यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री
उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये.
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए
पर्याप्त है जबकि कथन II की
सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
पर्याप्त है जबकि कथन II की
सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए
पर्याप्त है जबकि कथन I की
सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
पर्याप्त है जबकि कथन I की
सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की
सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों
की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों
की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. ऑफिस X, ऑफिस Y के सन्दर्भ में किस दिशा में स्थित है?
I. X, Z के पूर्व में स्थित है, जोकि Y के उत्तर में स्थित है.
II. W, Y के पूर्व में स्थित है और X के दक्षिण में स्थित है.
Q12. L, N से किस प्रकार सम्बंधित है?
I. K, L की पुत्री है, और N, M की पुत्री है.
II. K, N की माता है, जोकि O की बहन है.
Q13. निम्न P, Q, R, S और T में से कौन कक्षा में प्रथम है?
I. Q दोनों ओर से मध्य में है और S सबसे नीचे स्थित है.
II. P, Q और T निकटतम पडोसी है यदि वह अपने
रैंक के अनुसार बैठते है.
रैंक के अनुसार बैठते है.
Q14. एक निश्चित कूट भाषा में ‘running’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त होगा?
I. उस कोड भाषा में ‘ram running too fast’ को ‘po he ch to’ लिखा गया है.
II. उस कोड भाषा में ‘he is running very fast’ को ‘ha ni he ma po’लिखा गया है.
Q15. निम्न संजीव,
राजीव, गौतम, रंजीत, अमित और मिथिलेश, में से कौन गौतम के ठीक बायें बैठा है?
राजीव, गौतम, रंजीत, अमित और मिथिलेश, में से कौन गौतम के ठीक बायें बैठा है?
I. गौतम, संजीव और अमित के बीच में बैठा है, जोकि एकदम दायें बैठे है.
II. गौतम, मिथिलेश के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा
है और रंजित के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.
है और रंजित के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है.