Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IPPB 2017

Reasoning Questions for IPPB 2017

Reasoning Questions for IPPB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
दो समानांतर रेखाओ
में बारह व्यक्ति, प्रत्येक में छ: व्यक्ति एक- दूसरे से सामान दूरी पर बैठे है
. रेखा 1 में: I, J, K, L, M और N, बैठे है तथा उन सभी का
मुख दक्षिण की ओर है
. रेखा 2 में: T, U, V, W, X and Y बैठे है तथा उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. इस प्रकार दी गयी बैठने की व्यवस्था में, एक
रेखा में बैठे प्रत्येक सदस्य का मुख, दूसरी रेखा में बैठे प्रत्येक सदस्य के मुख
की ओर है
.
L, J के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. या तो L या J रेखा के एक अंत के छोर पर स्थित है. वह व्यक्ति जिसका मुख J की ओर है वह X के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है. दो व्यक्ति U और Y  के बीच में बैठे है. न ही U न ही Y रेखा के अंतिम छोर पर बैठे है. U का निकटम पडोसी, I के बायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है. K और M निकटम पडोसी है. V, T के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है. M, W के निकटम पडोसी की ओर मुख
करके नहीं बैठा है
.

Q1. निम्नलिखित में से कौन रेखा के अंतिम छोर पर
बैठा है
?
(a) L, W
(b) J, T
(c) N, V
(d) I, W
(e) J, Y
Q2. निम्नलिखित में से कौन L की ओर मुख करके बैठा है?
(a) T
(b) U
(c) V
(d) W
(e) Y
Q3. N और K के मध्य कितने व्यक्ति
बैठे है
?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं


Q4.
दी गयी बैठने की व्यवस्था
के आधार पर
I का सम्बन्ध T से है उसी प्रकार L का सम्बन्ध U से है. समान पैटर्न के आधार पर M किस से सम्बंधित होगा?
(a) V
(b) W
(c) X
(d) Y
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. निम्नलिखित में से क्या M के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a) Y का मुख M की ओर है.
(b) N, M का निकटम पडोसी है.
(c) Y, M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर
मुख करके बैठा है
.
(d) M रेखा के एक छोर के अंत में बैठा है.
(e) J, M के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक
अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
आठ व्यक्ति, अर्थात P, Q, R, S, T, U, V और W, एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख
करके बैठे है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो
. इनमे से प्रत्येक के अलग-अलग बैंकों में खाते है, जैसे यूको बैंक,
ओरिएंटल बैंक ऑफ
कॉमर्स
, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और देना
बैंक
.
U, उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा
है जिसका खाता केनरा बैंक में है.
बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में
खाते वाला व्यक्ति, केनरा बैंक में खाते वाले व्यक्ति का निकटम पडोसी है
. दो व्यक्ति बैंक ऑफ़ इंडिया खाताधारक व्यक्ति और Q के मध्य बैठे है. R और T निकटम पडोसी है. न ही R न ही T, या तो Q या केनरा बैंक खाता धारक
के निकतम पडोसी नहीं है
. वह व्यक्ति जिसका खाता बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में
है वह
S के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. S का न तो केनरा बैंक में खाता है न ही बैंक ऑफ़
इंडिया में खाता है
. V और यूको खाता धारक व्यक्ति निकटम पडोसी है. Q का खाता यूको बैंक में नहीं है. केवल एक व्यक्ति R और ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स खाता धारक के बीच में बैठा है.
W, देना बैंक खाता धारक के बायें से तीसरे स्थान
पर बैठा है
. पंजाब नेशनल बैंक खाताधारक, सिंडिकेट बैंक खाताधारक
के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
.
Q6. दिए गये पांच विकल्पों में से चार के निश्चित
आधार पर एक समूह का निर्माण करते है.इनमे से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है
?
(a) W – यूको बैंक
(b) P – केनरा बैंक
(c) S – बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(d) T – सिंडिकेट बैंक
(e) U – पंजाब नेशनल बैंक
Q7. दी गयी बैठने की व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्न
में से कौन सा कथन सत्य है
?
(a) Q का खाता बैंक ऑफ़ महराष्ट्र में है.
(b) R, W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
(c) वह व्यक्ति जिसका खाता देना बैंक में है, यूको
बैंक खाताधारक के ठीक बायें बैठा है
.
(d) P, बैंक ऑफ़ इंडिया खाताधारक के दायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
.
(e) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र खाताधारक और सिंडिकेट बैंक
खाताधारक निकटम पडोसी है
.
Q8. निम्नलिखित में से कौन Q और बैंक ऑफ़ इंडिया खाताधारक के ठीक बीच में
बैठा है
?
(a) P और यूको बैंक खाताधारक
(b) U और V
(c) W और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र खाताधारक
(d) W और V
(e) सिंडिकेट बैंक खाताधारक और ओरिएंटल बैंक ऑफ़
कॉमर्स खाताधारक
Q9. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का खाता ओरिएंटल
बैंक ऑफ़ कॉमर्स में है
?
(a) P
(b) R
(c) W
(d) V
(e) S
Q10. निम्नलिखित में से कौन Q के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) W
(c) केनरा बैंक खाताधारक
(d) पंजाब नेशनल बैंक खाताधारक
(e) V
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W गोलाकार अवस्था में बैठे है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो.
·        
T का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में. T के दोनों निकटम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर है. W, T के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है. Q, T के बायें से तीसरे स्थान पर स्थित है.
·        
S का मुख केंद्र की ओर है. S के दोनों निकटम पड़ोसियों का मुख केंद्र की
विपरीत दिशा में है
.
·        
V, P बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. Q, W दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है.
·        
U, S का निकटम पडोसी है. R, V का निकतम पडोसी है और उसका मुख P की विपरीत दिशा में है.
·        
S, Q का निकटम पडोसी नहीं है.
·        
R के दोनों निकटम पड़ोसियों का मुख समान दिशा में
है परन्तु
R की विपरीत दिशा में है
.
Q11. निम्नलिखित में से कौन W के ठीक दायें स्थित है?
(a) P
(b) S
(c) R
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन P के दायें से तीसरे स्थान पर स्थित है?
(a) S
(b) T
(c) U
(d) P
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार
पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है
?
(a) WP
(b) US
(c) VR
(d) SP
(e) PT
Q14. यदि सभी व्यक्तियों का
वर्णक्रम के अनुसार घडी की सूइयो की दिशा में
P से आरम्भ कर व्यवस्थित किया जाता, कितने व्यक्तियों की
स्थिति में परिवर्तन नहीं होगा(
P को छोड़कर)?
(a) T
(b) U
(c) R
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. P के विपरीत कौन बैठा है?
(a) Q
(b) U
(c) R
(d) V

(e) इनमे से कोई नहीं



Reasoning Questions for IPPB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Reasoning Questions for IPPB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Questions for IPPB 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Test Prime