Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS RRB mains...

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के
उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं. वे विभिन्न शहरों से
संबंध रखते हैं
, जैसे पाकिस्तान, रूस, भारत, मलेसिया, जापान, श्रीलंका, पटियाला और जर्मनी, लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में हों. वे तीन भिन्न
पत्रिकाएं भी पढ़ते हैं
इंडिया टुडे, क्रॉनिकल और टाइम्स. कम से कम दो व्यक्ति एक पत्रिका पढ़ते हैं.
केवल D और E इंडिया टुडे पढ़ते हैं और D, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A जपान से है और
क्रॉनिकल पढता है और
E के ठीक दायें बैठा है.
F
मलेसिया से है और टाइम्स पढता है. H, G के द्वारा पढ़ी जाने
वाली पत्रिका पढता है
. G, F के बायें से तीसरा है.
B
जर्मनी वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. C पकिस्तान वाले
व्यक्ति के विपरीत बैठा है
. श्रीलंका और भारत से सम्बंधित व्यक्ति क्रॉनिकल पढ़ते हैं. G जर्मनी से है. B भारत से है. वे व्यक्ति जो क्रॉनिकल
पढ़ते हैं के एक दुसरे के अस्सन नहीं बैठे हैं
.
वह व्यक्ति जो पटियाला से है वह क्रॉनिकल और
इंडिया टुडे नहीं पढता है
. H श्रीलंका से है.
Q1. निम्नलिखित में से
कौन रूस से है?
(a) टाइम्स पढ़ने वाला
व्यक्ति
(b) D
(c) क्रॉनिकल पढ़ने वाला
व्यक्ति
(d) E
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं

Q2. निन्लिखित में से
कौन सा समहू टाइम्स पत्रिका पढता है?
(a) F, G, H
(b) C, G, H
(c) B, C, H
(d) G, F, C
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q3. E निम्नलिखित में से
किस देश से सम्बंधित है?
(a) श्रीलंका
(b) रूस
(c) पाकिस्तान
(d) पटियाला
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं


Q4.
निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) G-क्रॉनिकलजर्मनी
(b) C-टाइम्सरूस
(c) D-इंडिया टुडे पाकिस्तान
(d) कोई सत्य नहीं है
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q5. निम्नलिखित में से
कौन सा कथन सत्य है?
(a) G जर्मनी से है और क्रॉनिकल
पढता है
.
(b) C श्रीलंका से है और क्रॉनिकल पढता है.
(c) F टाइम्स नहीं पढता है.
(d) H रूस से है और इंडिया
टुडे पढता है
.
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Directions (6-10): नीचे दे गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
जब एक शब्द और संख्या व्यवस्थापन वाली मशीन को शब्द और संख्या की इनपुट लाइन
दी जाती है, तो वह इसे एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए व्यवस्थित करती है
. नीचे इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है
(
सभी संख्याएँ दो अंक की संख्याए हैं):
Input:
                 dear our 53 29 fight 28
any 18
चरणI:                   29
dear our 53 fight 28 any 18
चरणII:                 dear
29 our 53 fight 28 any 18
चरणIII:                53
dear 29 our fight 28 any 18
चरणIV:                fight
53 dear 29 our 28 any 18
चरणV:                 18
fight 53 dear 29 our 28 any
चरणVI:                any
18 fight 53 dear 29 our 28
चरणVII:              28
any 18 fight 53 dear 29 our
चरणVIII:            our
28 any 18 fight 53 dear 29
और चरण VIII उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है जैसा की उपरोक्त व्यवस्था
में दिखाया गया है
.
दिए गए चरणों में नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए
सही चरण ज्ञात कीजिये
.
Input:                  image 92 83 like 42 care 19
over tiger 54 39 bold ear.
Q6. दिए गए इनपुट को
पूरा करने के लिए कितने चरणो की आवश्यकता होगी
?
(a) आठ
(b) बारह
(c) ग्यारह
(d) तेरह
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q7. अंतिम दूसरे चरण में
‘bold’ और ‘over’ के मध्य कितने तत्व हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q8. चरणVII में ‘42’ का स्थान क्या है?
(a) बाएं छोर से पांचवां
(b) दायें छोर से पांचवा
(c) बाएं छोर से पहला
(d) दायें छोर से नौवा
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q9. चरणV में ‘like’ बायें से सातवाँ
क्या है
?
(a) care
(b) 83
(c) image
(d) over
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Q10. चरणX के बायें छोर तीसरे
तत्व के दायें से छठा तत्व कौन सा है?
(a) 39
(b) 19
(c) bold
(d) image
(e) उपरोक्त में से कोई
नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दो I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको कथनों को पढ़कर यह निर्धारित करना है की कथनों में दी
गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं
. दनो कथनों को पढ़िए
और उत्तर दीजिये
 (a) यदि कथन I में दी गई जानकारी
अकेले ही प्रश्न का उत्तर देने एक लिए पर्याप्त है, जबकि कथन
II में दी गई जानकारी
अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले ही प्रश्न का उत्तर देने एक लिए पर्याप्त है, जबकि
कथन
I में दी गई जानकारी
अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(c) यदि या तो कथन I या कथन II में दी गई जानकारी
प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
.
(d) यदि दोनों कथनों I और II में दी गई जानकारी
एकसाथ प्रश्न ला उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है
.
(e) यदि दोनों कथन I और II में दी गई जानकारी
एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए अव्य्श्यक है
.
Q11. यहाँ सात अक्षर M, S, L, I, P, R और E हैं. क्या इनसे PRELIMS शंड बनाया जा सकता है?
I. I को R के दायें से तीसरा रखिये.
M
को L के दायें से दूसरा रखिये.
M
शब्द का अंतिम वर्ण नहीं है. P, S या L के नज़दीक नहीं है.
II. P को L के बायें से तीसरा रखिये और
E
को L के अस्सन रखिये. S को I के दायें से दूसरे पर रखिये.
Q12. बिंदु X के सन्दर्भ में
बिंदु M किस स्थान पर है
?
I. बिंदु R, बिंदु X के उत्तर की ओर है. बिंदु L, बिंदुM और X के दक्षिण की ओर है.
II. बिंदु T, बिंदु J के पूर्व की ओर है, जो की बिंदु X के दक्षिण की ओर है. बिंदु P, बिंदु M के उत्तर की ओर है और बिंदु T के पश्चिम की ओर है.
Q13. P, Q, R, S, T और U में से अधिकतम वेतन कौन प्राप्त करता है?
I. S, T से अधिक कमाता है लेकिन कम से कम दो व्यक्तियों से कम
कमाता है
. P, S से अधिक कमाता है लेकिन Q से कम कमाता है.
II. R, S से अधिक कमाता है लेकिन
U
से कम कमाता है,
जो की सबसे अधिक नहीं कमाता है.
Q14. पांच मित्र P, Q, R, S और T एक वृत के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर नहीं है. क्या Q का मुख केंद्र की ओर
है?
I. S, Q के बायें से दुसरे
स्थान पर बैठा है
, जो की P के ठीक बायें है. T, R के ठीक बायें है, जिसका मुख केंद्र की ओर है.
II. T, P के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है, जो की R के ठीक बायें है. Q, T के नज़दीक नहीं है, जिसका मुख केंद्र की
ओर है
.
Q15. A, B, C, D, E और F में, क्या A, C से बड़ा है?
I. B, D के बराबर है, जो की A के बराबर या उस से छोटा है.
E
या तो D से बड़ा है या उसके बराबर है.  
II. A, B से बड़ा है या उसके बराबर है,
जो की E से छोटा या उसके बराबर है,
जो
की D से बड़ा या उसके बराबर है,
जो की C से बड़ा है.

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
Reasoning Questions for IBPS RRB mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_9.1