Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


निर्देश(1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में कथन में विभिन्न तत्वों
के बीच सम्बन्ध दर्शाया गया है
. कथन का अनुसरण दो 
निष्कर्षो द्वारा किया जाता हिया
. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष
II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न ही निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है.

Q1. कथन:                        K
< N = O, P > W < K
निष्कर्ष:                            I. P > N                     II.
O > W

Q2. कथन:                        C
= P, G < C, N > G
निष्कर्ष:                            I. N > C                     II.
P = N

Q3. कथन:                        I
> N
T, E < R = T
निष्कर्ष:                            I. I > R                       II.
E
N

Q4.
कथन:                        V
< Q = A > W = Z > P
निष्कर्ष:                            I. Q Z                    II.
V < P

Q5. कथन:                        Z
X < Y > M > N
निष्कर्ष:                            I. N < Y                     II.
Z
M

निर्देश (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D,
E, F, G, H
और I एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. B, G के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है जोकि C के दायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
. F, C के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है और I के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. D, या तो  I या B का निकटम पडोसी
नहीं है
. A, F का पडोसी नहीं है. H, E के दायें से तीसरे
स्थान पर बैठा है
.

Q6. निम्नलिखित में से कौन I के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है?
(a) C
(b) E
(c) H
(d) F
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन A
 के
दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर कौन स्थित है
?
(a) D
(b) C
(c) I
(d) H
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. H और D के बीच में कितने व्यक्ति बैठे है, यदि घडी की सूइयो की
विपरीत दिशा से देखते है तो
?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नही

Q9. H  के सन्दर्भ में A  की स्थिति क्या है?
(a) दायें से दूसरा
(b) बायें से तीसरा
(c) बायें से दूसरा
(d) दायें से पांचवां
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. E  के बायें से दूसरे
स्थान पर कौन स्थित है
?
(a) A
(b) G
(c) H
(d) C
(e) इनमे से कोई नही

Q11. M, T,
B, D
और R  पांच मित्र है जिनका
अलग-अलग वजन है
. R, M से भारी है और T, का वजन B से हल्का है. M केवल T से भारी है. निम्नलिखित में से कौन अपने वजन के अनुसार तीसरे स्थान पर
है
?
(a) R
(b) M
(c) D
(d) T
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. शब्द MEDITATION में कितने शब्दों के युग्म ऐसे है जिनके बीच अंग्रेजी
वर्णक्रम के समान ही वर्ण आते है
?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q13. एक  35 लडकियों की लाइन में मीरा  बायें छोर के अंत से ग्यारहवे स्थान पर स्थित है
और सीमा उसी रेखा में दायें छोर के अंत से सत्ताईसवाँ स्थान पर है
.  रेखा में उन दोनों के बीच कितनी लडकियां है
?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. एक निश्चित कूट भाषा में PIPE
को ‘5954’ लिखा गया है और REST को ‘8426’ लिखा गया है. उसी कूट भाषा में SITE को किस प्रकार लिखा जा सकता है?
(a) 2468
(b) 9526
(c) 2964
(d) 2694
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. निम्नलिखित
वर्णानुक्रम श्रंखला में अगला पद क्या होगा
?
XVU       WUT     VTS        USR       ?
(a) TRQ
(b) RST
(c) SRQ
(d) TUV
(e) इनमे से कोई नहीं

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1