प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ मित्र P, Q, R, S, T, U, V और W वृताकार रूप में बैठे है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इनमे से चार का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है और चार का मुख केंद्र की ओर है.
• T का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. T के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की ओर है. W, T के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. Q, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
• S का मुख केंद्र की ओर है. S के दोनों निकटतम पड़ोसियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है.
• V, P के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. Q, W के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
• U, S का निकटतम पडोसी है R, V का निकटतम पडोसी है.
• S, Q का निकटतम पडोसी नहीं है.
• कोई भी दो व्यक्ति एक साथ केंद्र की ओर मुख करके नहीं बैठे है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन W के ठीक दायें बैठा है?
(a) P
(b) S
(c) R
(d)V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) S
(b) T
(c) U
(d) P
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) WP
(b) RQ
(c) UQ
(d) TS
(e) RV
Q4. यदि सभी व्यक्तियों को वर्णक्रम के अनुसार व्यास्थित किया जाता है, घडी की सूइयो की दिशा में, P से शुरुआत करते हुए, तो निम्नलिखित में से किसके स्थान में परिवर्तन नहीं होगा (P को छोड़कर)?
(a) T
(b) U
(c) R
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. P के विपरीत कौन बैठा है?
(a) Q
(b) U
(c) R
(d) V
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में चार कथन दिए गए है जिनका अनुसरण चार निष्कर्षो I, II, III और IV द्वारा किया जाता है. आपको कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो. सभी निष्कर्षो का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से कथन का अनुसरण करता है.
Q6. कथन:
कुछ बैग ट्रुथ है.
सभी ट्रुथ शर्ट है.
कुछ शर्ट बॉय है.
सभी बॉय शॉप्स है.
निष्कर्ष:
I. कुछ शॉप्स बैग है.
II. कुछ बॉय बैग है.
III. कुछ शॉप्स शर्ट्स है.
IV. कुछ शर्ट बैग है.
(a) केवल I और II अनुसरण करता है
(b) केवल I और III अनुसरण करता है
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल II और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. कथन:
सभी पेन चेयर है.
सभी फ्लावर चेयर है.
सभी चेयर ट्रक है.
सभी ट्री ट्रक है.
निष्कर्ष:
I. कुछ ट्रक पेन है.
II. कुछ ट्रक चेयर है.
III. कुछ ट्री पेन है.
IV. कुछ ट्री चेयर है.
(a) केवल I और III अनुसरण करता है
(b) केवल I और II अनुसरण करता है
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है
(d) केवल II और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. कथन:
सभी डेस्क पिलर है.
कुछ पिलर टाउन है.
सभी टाउन बेंच है.
कुछ बेंच कार है.
निष्कर्ष:
I. कुछ कार टाउन है.
II. कुछ बेंच डेस्क है.
III. कुछ बेंच पिलर है.
IV. कुछ कार पिलर है.
(a) कोई अनुसरण नहीं करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) केवल IV अनुसरण करता है
Q9. कथन:
सभी स्टेशन हाउस है.
कोई हाउस गार्डन नहीं है.
कुछ गार्डन रिवर है.
सभी रिवर पोंड्स है.
निष्कर्ष:
I. कुछ पोंड गार्डन है.
II. कुछ पोंड स्टेशन है.
III. कुछ पोंड हाउस है.
IV. कोई पोंड स्टेशन नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल या तो II या IV अनुसरण करता है
(c) केवल I और II अनुसरण करता है
(d) केवल I और IV अनुसरण करता है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. कथन:
कुछ टावर लेन है.
कुछ लेन रोड्स है.
कुछ रोड्स रिवर है.
कुछ रिवर जंगल है.
निष्कर्ष:
I. कुछ जंगल रोड्स है.
II. कुछ रोड्स लेन्स है.
III. कुछ जंगल टावर है.
IV. कोई जंगल रोड नहीं है.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल या तो I या IV अनुसरण करता है
(d) केवल IV अनुसरण करता है
(e) केवल या तो I या IV और II अनुसरण करता है
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘economy search not money’ को ‘ka la ho ga’ लिखा गया है,
‘demand and sound economy’ को ‘mo ta pa ka’ लिखा गया है,
‘money more only part’ को ‘zi la ne ki लिखा गया है’ और
‘demand more sound economy’ को ‘zi mo ka ta’ लिखा गया है.
Q11. दी गयी कूट भाषा में ‘and’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) mo
(b) ta
(c) pa
(d) ka
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. दी गयी कूट भाषा में ‘sound’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) केवल ta
(b) केवल mo
(c) या तो pa या mo
(d) केवल pa
(e) या तो mo या ta
Q13. दी गयी कूट भाषा में ‘part only more’ के लिए क्या संभावित कोड हो सकता है?
(a) ne ki zi
(b) mo zi ne
(c) ki ne mo
(d) mo zi ki
(e) xi ka ta
Q14. दी गयी कूट भाषा में ‘more money’ के लिए क्या संभावित कोड हो सकता है?
(a) la ne
(b) ga la
(c) zi ka
(d) ziki
(e) la zi
Q15. दी गयी कूट भाषा में ‘economy’ के लिए क्या कोड दिया गया है?
(a) ta
(b) ka
(c) या तो ta या ka
(d) zi
(e) mo
You May also like to Read: