Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Question for SBI Clerk Prelims...

Reasoning Question for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi

प्रिय पाठको,

Reasoning Questions  for SBI Clerk Prelims Exam 2018
Reasoning Questions for SBI Clerk Prelims Exam 2018

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
बारह व्यक्ति दो समानांतर रेखाओ में इस प्रकार बैठे है कि प्रत्येक रेखा में छ: व्यक्ति स्थित है और आसन्न बैठे दोनों व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. रेखा -1 में -A, B, C, D, E और F बैठे है और इस सभी का मुख उत्तर की ओर है. रेखा-2 में- L, M, N, O, P और Q बैठे है और इन सभी का मुख दक्षिण की ओर है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. दी गयी बैठने की व्यवस्था में एक रेखा में बैठे प्रत्येक व्यक्ति का मुख दूसरी रेखा में बैठे व्यक्ति की मुख की ओर है. 
O का मुख E की ओर नहीं है. P के निकटतम पडोसी का मुख B की ओर है. M का मुख D की ओर नहीं है. तीन व्यक्ति B और D के मध्य बैठे है. L, Q के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति L और P के मध्य बैठा है. P रेखा के अंतिम छोर पर बैठा है. D रेखा के बायें अंत पर नहीं बैठा है. तीन व्यक्ति N और M के मध्य बैठे है.  C, F के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. C का मुख L की ओर नहीं है. 
Q1. निम्नलिखित में से कौन L और Q के मध्य बैठा है? 
(a)  M
(b) N
(c) O
(d) P
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किसका मुख A की ओर है? 
(a)  P
(b) Q
(c) L
(d) M
(e) O
Q3. निम्नलिखित में से कौन B के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) A
(b) C
(c) कोई नहीं.
(d) D
(e) E
Q4. कितने व्यक्ति A और E के मध्य बैठे है? 
(a) एक
(b) दो 
(c) तीन
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) इनमे से कोई नहीं 
Q5. दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करता है, इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 
(a) P
(b) B
(c) N
(d) D
(e) E
Directions (6-7): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P + Q का अर्थ है P, Q की बहन है
P # Q का अर्थ है P, Q का पति है 
P $ Q का अर्थ है P, Q की पुत्री है 
P % Q का अर्थ है P, Q की माता है 
P @ Q का अर्थ है P, Q का भाई है
Q6. समीकरण B, K की संतान है, स्थापित करने में, प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या प्रयुक्त होगा?
T % K # F % L + N ? B
(a) केवल %
(b) या + या @
(c) केवल #
(d) या तो @ या %
(e) केवल +
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण ‘J, F की पत्नी है’ दर्शाता है?
(a) P $ J % R + K % F
(b) F @ R + K + P % J
(c) J % P + K @ R $ F
(d) J % P # K + R + F
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (8-9): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ छ: व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E और F की अलग-अलग आयु है. C केवल A और E से बड़ा है. D केवल B से छोटा है. E सबसे छोटा नहीं है. वह व्यक्ति जो तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति है उसकी आयु 81 वर्ष है. E की आयु 62 वर्ष है.
Q8. निम्नलिखित में से क्या C की संभावित आयु हो सकती है?
(a) 70 वर्ष
(b) 94 वर्ष
(c) 86 वर्ष
(d) 61 वर्ष
(e) 81 वर्ष
Q9. दी गयी जानकारी के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) D की आयु निश्चित रूप से 60 से कम है.
(b) F सबसे बड़ा है.
(c) केवल दो व्यक्ति C से बड़े है.
(d) यह संभावना है कि B की आयु 79वर्ष है
(e) कोई भी सत्य नहीं है.
Q10. मोहन 40 किमी उत्तर की ओर चलता है और फिर वह बायें मुड़ता है और 20 किमी चलता है. वह फिर से बायें मुड़ता है और 40 किमी चलता है. वह अपने आरम्भिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 20मीटर पश्चिम
(b) 20किमी उत्तर
(c) 20किमी दक्षिण
(d) 100किमी दक्षिण
(e) 20किमी पश्चिम
Directions (11-13): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए संख्याओ के सेट पर आधारित है.
4384487737438833873338733837734783777374377833
Q11. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 3 है जीने ठीक पहले सम अंक है परन्तु ठीक बाद विषम अंक नहीं है?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने 7 है जिनके ठीक बाद पूर्ण वर्ग है?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. उपरोक्त व्यवस्था में निम्न में से कौन सा अंक दायें अंत के सातवें के बायें के सातवें स्थान पर स्थित है?
(a) 4
(b) 8
(c) 3
(d) 7
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गयी छ: संख्याओ पर आधारित है.
643   741    285   579   792    428
Q14. यदि सभी संख्याओ को बायें से दायें अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो निम्न में से कौन सा अंक दायें से दूसरी संख्या के मध्य में स्थित है?
(a) 4
(b) 8
(c) 9
(d) 7
(e) 2
Q15. यदि दी गयी प्रत्येक संख्याओ के तीसरे अंक में से एक घटाया जाता है और फिर पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाता है तो निम्न में से कौन सी संख्या दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 643   
(b) 741
(c) 579
(d) 285
(e) 428




Reasoning Question for SBI Clerk Prelims Exam 2018 In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1