Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po-Reasoning-sbi-po-question

निर्देश (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये
.
A, B, C, D, E, F, G और H एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख
करके बैठे है परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में बैठे हो
.  B, H के पति से बायें से दूसरे स्थान पर बैठे है. कोई भी महिला सदस्य, B की निकटतम पडोसी नहीं है. D की पुत्री, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. F, G की बहन है. F, H के पति का निकटतम पडोसी नहीं है. केवल एक व्यक्ति A और F के मध्य बैठा है. A, G का पिता है. H का भाई D, H की माता के ठीक बायें बैठा है. केवल एक व्यक्ति H की माता और E के बीच में बैठा है. केवल एक व्यक्ति H और G के मध्य बैठा है. G, C की माता है. G, E का निकटतम पडोसी नहीं है.
Q1. A के पोते के सन्दर्भ
में
A की क्या स्थिति है?
(a) ठीक दायें
(b) दायें से तीसरे
(c) बायें से तीसरे
(d) बायें से दूसरे
(e) बायें से चौथे
Q2. G और उनके अंकल के बीच
कितने व्यक्ति बैठे है
?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q3. दी गयी जानकारी के आधार पर,
दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करते है.
इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित है
?  
(a) F
(b) C
(c) E
(d) H
(e) G


Q4.
दी गयी जानकारी के आधार पर
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है
?
(a) C, E का कजिन है
(b) H और H का पति एक दूसरे के निकटतम पडोसी है
(c) कोई भी महिला सदस्य C की निकटतम पडोसी नहीं है  
(d) H, अपनी पुत्री के
दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है
(e) B, H की माता है
Q5. C के ठीक बायें कौन
बैठा है
?
(a) H की माता
(b) G का पुत्र
(c) D की सास
(d) A
(e) G
निर्देश (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर
दीजिये
:
    
सात व्यक्ति P, Q, R, S,
T, U
और V एक सात मंजिला ईमारत के अलग अलग तल पर रहते है. इस ईमारत में ग्राउंड फ्लोर
पहला तल है, फर्स्ट फ्लोर दूसरा तल है और इसी
प्रकार सबसे उपर का तल सातवां तल है
. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग
शहरों की यात्रा करता है
, अर्थात दिल्ली, मुंबई,
पटना, चेन्नई,
कोलकाता, बेंगलुरु और लखनऊ परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में करते हो. केवल तीन व्यक्ति, P जिस तल पर रहता है उसके उपर के तल पर रहते है. केवल एक व्यक्ति P और बेंगुलुरु की यात्रा करने वाले व्यक्ति के
बीच में रहते है
.
U, मुंबई की यात्रा करने
वाले व्यक्ति के ठीक नीचे तल पर रहता है
. वह व्यक्ति जो मुंबई की
यात्रा के लिए जायेगा, एक सम संख्या वाले तल पर रहता है
. केवल तीन व्यक्ति, बेंगुलुरु और पटना की यात्रा करने वाले व्यक्तियों के मध्य
रहता है
. T, R के ठीक उपर के तल पर रहता है. T, पटना की यात्रा नहीं करता.
केवल दो व्यक्ति Q और कोलकाता की यात्रा करने वाले व्यक्ति के बीच में रहते है. वह व्यक्ति जो कोलकाता की यात्रा करता है, Q के तल के नीचे रहता है. दिल्ली की यात्रा करने वाला व्यक्ति, Q के ठीक उपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. S, P के ठीक उपर या ठीक नीचे नहीं रहता है. V, चेन्नई की यात्रा नहीं
करता है
.
Q6. दी गयी जानकारी के आधार पर V के सन्दर्भ में क्या सत्य है?
(a) वह व्यक्ति जो V के ठीक नीचे रहता है मुंबई की यात्रा करेगा
(b) V, तल संख्या 7 पर रहता है
(c) V, T के ठीक नीचे रहता है
(d) V, सबसे नीचे के तल
पर रहता है
(e) V, बेंगलुरु की
यात्रा करता है
 
Q7. निम्नलिखित में से कौन तल
संख्या
3 पर रहता है?
(a) वह व्यक्ति जो चेन्नई की
यात्रा करता है
(b) वह व्यक्ति जो कोलकाता की
यात्रा करता है
(c) R
(d) V
(e) T
Q8. निम्नलिखित में से कौन T के ठीक उपर रहता है
(a) P
(b) Q
(c) S
(d) V
(e) U
Q9. निम्नलिखित में से किस शहर
में
S यात्रा करेगा?
(a) मुंबई
(b) बेंगलुरु
(c) पटना
(d) कोलकाता
(e) चेन्नई
Q10. S और मुंबई की यात्रा
करने वाले व्यक्ति के बीच कितने व्यक्ति रहते है
?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) एक
(d) तीन से अधिक
(e) तीन
निर्देश (11-15): निम्नलिखित जानकारी का
सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
J, K, L, M, N, P, Q और R एक कंपनी के समूह के आठ सदस्य है. इनमे से इंजिनियर और मेनेजर की संख्या समान है. इनमे से प्रत्येक के पास
अलग-अलग चार है
, अर्थात इंडिका, इनोवा,
ऑल्टो, सफारी,
आई 20, सैंट्रो,
ऑडी और नैनो परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस समूह में पांच पुरुष सदस्य है. P, एक इंजिनियर है और वह
इनोवा से आता है
. Q, आल्टो से आता है. वह व्यक्ति जिसके पास आई20 है वह इंजिनियर नहीं है. किसी भी महिला सदस्य के पास या तो सेंट्रो या सफारी नहीं है. वह व्यक्ति जिसके पास सफारी है वह इंजिनियर नहीं है. N और J के पास या तो सेंट्रो या ऑडी नहीं है. J एक महिला है और L और J दोनों मेनेजर नहीं है. R, मेनेजर है और उसके पास ऑडी है. K, मेनेजर नहीं है और वह
नैनो से आता है
. M, महिला है.
Q11.निम्नलिखित में से कौन सा समूह महिलाओ का
प्रतिनिधित्व करता है
?
(a) J,N,L
(b) M,R,K                                                                           
(c)  J,M,R
(d) M,N,J
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12.N के पास कौनसी कार है?
(a) आई20
(b) सफारी
(c) इंडिका
(d) सेंट्रो
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से किसके पास इंडिका कार है?
(a) वह जो महिला मेनेजर है
(b) वह जो पुरुष इंजिनियर है
(c) वह जो महिला इंजिनियर है
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं


Q14.
निम्नलिखित में से कौन सा
युग्म असत्य है
?
(a) K- इंजीनियर-नैनो
(b) L- इंजीनियरसेंट्रो
(c) L- इंजीनियरआल्टो
(d) Q-मेनेजर आल्टो
(e) N- मेनेजर सफारी
Q15.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) K, मेनेजर है और उसके पास नैनो है.
(b) N, महिला है और वह मेनेजर है.
(c) J, इंजिनियर है और उसके पास सफारी है.
(d) सभी सत्य है.

(e) इनमे से कोई नहीं
 Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_3.1  Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1


CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.