Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO


Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po-Reasoning-sbi-po-question

Direction
(1-5): 
आरेख का सावधानीपूर्वक
अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1




छात्र ‘M’ कोचिंग
सेंटर में दाखिला लेना चाहते है
. इसलिए, अलग अलग परिस्थितिया डाटा फ्लो डायग्राम में दिए गए हैं. दिए गए डाटा फ्लो
डायग्राम का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
Q1. यदि छात्रों माध्यमिक स्तर पर
80% अंक प्राप्त करते है और वह
I.I.T कोर्स में दाखिला लेने
जाते है, तो उस कोचिंग सेंटर में दाखिला न मिलने का क्या संभावित कारण हो सकता है
?
(a) छात्र कोचिंग सेंटर में
दाखिला लेने के योग्य है परन्तु
वह कोचिंग के शिक्षक और बुनियादी ढांचे को पसंद
नहीं करते है
.
(b) छात्र कोचिंग सेंटर में
दाखिला लेने के योग्य है परन्तु
कुछ वैध दस्तावेज प्रदान नहीं कर सकते है.
(c)
छात्रों ने 12वीं कक्षा में 78% प्राप्त किये है परन्तु उनके
भौतिक विज्ञान
में
40 से कम अंक है.
(d) छात्र बहुत गरीब है और कोचिंग के उच्च
शुल्क देने में समर्थ नही ह
.
(e) इनमे से कोई नही

Q2. यदि छात्र अपने कोर्स को
किसी अन्य कोचिंग सेंटर से पूरा करते है, परन्तु
I.I.T में चयनित नहीं हो पाते है,
तो चयनित न होने का क्या संभावित कारण हो सकता है
?
(a) छात्र, कोचिंग सेंटर के परिक्षण
में से एक में विफल हो गए
.
(b) छात्रों का परीक्षा देने से पहले अंतिम क्षण में मन बदल गया.
(c)डेटा आपर्याप्त
(d) छात्रों में I.I.T जैसे बड़ी और कठिन परीक्षा
में उत्तीर्ण होने की प्रतिभा नहीं है
.
(e) छात्र ने कोर्स के बीच में
कोचिंग छोड़ दी
.
Q3. यदि एक छात्र कोचिंग में
दाखिला लेने जाता है परन्तु रिसेप्शनिस्ट से चर्चा करने के बाद वह कोचिंग से वापस
आ जाता है, तो इसके सन्दर्भ में क्या संभावित कारण हो सकता है
?
(a)छात्र दाखिला लेने में
जरुरी दस्तावेज लाना भूल गया होगा
.
(b)छात्र को रिसेप्शनिस्ट पसंद
नहीं थी क्योकि वह बहुत कठोर थी और उसके प्रश्नों का ठीक से उत्तर नहीं दे रही थी
.
(c)
छात्र फोटो स्टूडियो गया
होगा क्योकि उसके पास दाखिला लेने में आवश्यक पासपोर्ट साइज़ फोटो नहीं थी
.
(d) दोनों (a) और (c)
(e)
छात्र कोचिंग में
प्रवेश लेने के बारे में गंभीर नहीं है
.

Q4. यदि छात्र ने 74.8 % अंक माध्यमिक स्तर पर
प्राप्त किये है
, तो उसके P.M.T कोर्स में दाखिला प्राप्त
करने का क्या संभावित कारण है
?
(a) छात्र ने कोचिंग
में प्रवेश प्राप्त करने के लिए कुछ उच्च संदर्भ प्रदान किये हैं
.
(b) छात्र, P.M.T में प्रवेश प्राप्त नहीं
कर सकता परन्तु वह किसी अन्य कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकता है
.
(c)इनमे से कोई नहीं
(d) कोचिंग
प्राधिकारी को कुछ दान देने के बाद उसने कोचिंग में प्रवेश सुरक्षित कर लिया हैं
.
(e) दिए गए डाटा फ्लो डायग्राम के आधार पर वह छात्र किसी भी प्रकार कोचिंग
में दाखिला प्राप्त नहीं कर सकता, क्योकि केवल
75% प्रतिशत प्राप्त करने वाले
छात्र ही दाखिला ले सकते है.
Q5. यदि छात्र दाखिला लेने योग्य
है, तो उसके कोचिंग में दाखिला न लेने का क्या संभावित कारण हो सकता है
?
(a)छात्र फॉर्म भरने के बाद, उस
कोर्स से किसी अन्य कोर्स में दाखिला लेना चाहता है परन्तु यह सुविधा प्रदान नहीं
की गयी है
.
(b)छात्र को कोचिंग के सख्त
नियम और कानून पसंद नहीं है
.
(c)
छात्र को कोचिंग
द्वारा प्रदान की गयी टेस्ट सीरीज और सामग्री पसंद नहीं आई
..
(d) इनमे से कोई नहीं
        (e) छात्र कोचिंग की
छात्रवृत्ति राशि से संतुष्ट नहीं है
.



Direction
(5-10): 
आरेख का सावधानीपूर्वक
अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1



पर्यटक ‘Z’
एक होटल में रहना चाहता है
. इसलिए, अलग अलग परिस्थितिया डाटा फ्लो डायग्राम में दिए गए हैं. दिए गए डाटा फ्लो
डायग्राम का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
Q6. यदि पर्यटक रिसेप्शन पर पांच हज़ार
रुपये जमा करता है, तो अगला सीन क्या होगा
?
(a) पर्यटक को होटल में
समायोजित किया जायेगा और उसे होटल द्वारा एक कमरा प्रदान किया जायेगा
.
(b) पांच हजार रुपए
जमा करने के बाद
, पर्यटन बिल की रसीद प्राप्त करेगा.
(c) इस प्रकार का कोई भी चरण
नहीं है
.
   (d) रिसेप्शनिस्ट पर्यटन से पैसे लेने से इनकार कर
देगा
.
(e) पैसा जमा करने के
बाद, उसे डीलक्स रूम प्रदान किय जाएगा
, लेकिन एग्जीक्यूटिव
रूम नहीं उसे प्रदान किया जाएगा
.
Q7. निम्नलिखित में से कौन सी
स्थिति सुनिश्चित करती है कि पर्यटक और अधिक नहीं रुकेगा
?
(a) यदि वह रिसेप्शन में छह हजार रुपए जमा करता हैं
(b) यदि उसके द्वारा दी गयी प्रतिक्रिया जो नकारात्मक है.
(c) यदि आवश्यक पब
सुविधा होटल में उपलब्ध नहीं है
.
(d) दोनों (e) और (b)
(e) यदि वह कमरे को गन्दा और संकुचित पाता है.
Q8. डाटा फ्लो
डायग्राम के अनुसार किस कदम के बाद पर्यटक होटल छोड़ सकता हैं
?
(a) यदि उसे कमरा स्वच्छ और आकर्षक नहीं मिलता.
(b) यदि वह 1 दिन के प्रवास के बाद नकारात्मक प्रतिक्रिया देता
है
.
(c)सभी सत्य है.
(d)यदि पर्यटक उसकी छुट्टी की योजना के अनुसार अपने
प्रवास को पूरा कर लेता है
.
(e) इनमे से कोई नही.
Q9. निम्नलिखित में
से कौन सी स्थिति दर्शाती है कि पर्यटक इस होटल में समायोजित नहीं होगा
?
(a) जब उसे होटल का बुनियादी
ढांचा और स्थान पसंद नहीं आया
.
(b) जब उसे गाइड नहीं
मिलता जोकि उसके शहर का दौरा करने के लिए आवश्यक है
.
(c) इनमे से कोई नहीं.
(d) यदि वह होटल द्वारा
की मांग किये गए आवश्यक धन जमा नहीं करता
.
(e) यदि वह क्षेत्रीय
भाषा में संवाद करने में सक्षम नहीं था
.
Q10. पर्यटक आवास के
लिए होटल जाता है
, लेकिन वह रिसेप्शनिस्ट के साथ चर्चा के बाद वापस आ जाता है. तो इसके सन्दर्भ में
संभावित कारण क्या है
?
   (a)  उसे रिसेप्शनिस्ट और वह जिस प्रकार संवाद करती है, पसंद
नहीं आया
.
(b) वह वैध पहचान पत्र प्रदान नहीं करता जोकि नियम
और शर्तों के लिए आवश्यक है
.
(c)  उसे हॉलिडे स्वीट चाहिए परन्तु यह होटल में
उपलब्ध नहीं है
.
(d)  इनमे से कोई नहीं

(e)  उसे रेस्तरां के साथ होटल संलग्न नहीं मिला.



Direction
(11-15): 
आरेख का सावधानीपूर्वक
अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
.

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_6.1
कर्मचारी ‘A’ अपने
ऑफिस जाता है
इसलिए, अलग अलग परिस्थितिया डाटा फ्लो
डायग्राम में दिए गए हैं. दिए गए डाटा फ्लो डायग्राम का अध्ययन कीजिये और प्रश्नों
के उत्तर दीजिये
:

Q11. यदि कर्मचारी A एक बहुत ही सच्चा
और ईमानदार भारतीय है लेकिन वह लाल सिग्नल पर नहीं रुकता  है
. तो ऐसा करने का क्या उपयुक्त कारण हो
सकता है
?
(a) उसकी बाइक के
ब्रेक फ़ैल हो गए जिसके कारण वह लाल बत्ती पर रोक नहीं पाया
.
(b) उस कर्मचारी के
दोस्त की दुर्घटना हो गयी है और उसे उसकी मदद करने के लिए जाना पड़ा
.
(c) डेटा अपर्याप्त
(d) उसने ट्रैफिक
सिग्नल पर लाल बत्ती नहीं देखी थी
.
(e) उपरोक्त सभी

Q12. निम्नलिखित में
से किस मामले में कर्मचारी सही समय जोकि
10 बजे तय है, पर उनके
कार्यालय तक पहुंच जाता है
?
(a) वह ट्रैफिक
सिग्नल पर लाल बत्ती तोड़ने के बाद कार्यालय में पहुँच जाता है लेकिन उसने यातायात
पुलिस को 500 रुपये पकड़े जाने पर दिए और उसके बाद वह कार्यालय तक पहुंच गया
.
(b) वह रेड सिग्नल पर
रुका लेकिन छोटे रस्ते के माध्यम से वह सही समय पर कार्यालय तक पहुंचने में सफल
रहा
.
(c) उपरोक्त सभी
(d) वह कार्यालय गया जब
उसे ट्रैफिक सिग्नल पर हरी बत्ती मिल गयी.
और जब उसे
यातायात पुलिस ने रोका तब उसने डीएल प्रदान किया, उसके बाद वह कार्यालय पंहुचा
.
(e) डेटा अपर्याप्त.

Q13. उपरोक्त दिए गए डाटा फ्लो
डायग्राम में कर्मचारी के ऑफिस पहुचने के बाद निम्नलिखित में से कौन सा पद लुप्त
है
?
(a) जब उसने यातायात
पुलिस को
500
रुपये का जुर्माना भरा फिर
उसे यातायात पुलिस से चेतावनी दी गयी कि किसी भी स्थिति में नियम न तोड़े, वरना उसे
भविष्य में कैद मिल सकती है
.
(b) उसने एक ओर यातायात
सिग्नल तोडा जोकि डाटा फ्लो डायग्राम में लुप्त है
.
(c) उसे जब डीएल के
सत्यापन के लिए यातायात पुलिस द्वारा रोका गया
, यातायात पुलिस द्वारा बाइक के अन्य दस्तावेजों के
सन्दर्भ में जैसे बाइक के मालिक का नाम और बाइक के बीमा कागज, को सत्यापित करने के
लिए रोका गया
.
(d) दोनों (a) और(c)
(e) वह 500 रुपये का भुगतान
नहीं करने के लिए यातायात पुलिस के साथ बहस करता है
.

Q14. जब यातायात सिग्नल
पर लाल बत्ती तोड़ने के लिए यातायात पुलिस द्वारा पकड़ा जाता है, तो धन न होने की
स्थिति में वह क्या करेगा
?
(a) वह पुलिस के साथ
पुलिस स्टेशन जाएगा
.
(b) वह पुलिस को उसका
पता और फोन नंबर प्रदान करेगा और यह अगले दिन भुगतान करने के लिए वादा करेगा
.
(c) वह यातायात पुलिस
के साथ कम रुपये देने के लिए सौदेबाजी करेगा
.
(d) वह उसे छोड़ने के लिए यातायात पुलिस से अनुरोध करेंगे.
(e) डेटा अपर्याप्त

Q15. किस मामले में ट्रैफिक
सिग्नल पर हरी बत्ती होने के बाद भी वह ऑफिस देर से पहुँचता है
?
(a) कुछ यांत्रिक
समस्या की वजह उसके बाइक की गति कम हो गयी है
.
(b) वह यातायात पुलिस
के डीएल नहीं से पाता इसलिए उसे
500 रुपए का जुर्माना भुगतान करना पड़ता है.
(c) डीएल के सत्यापन
के बाद एक और ट्रैफिक सिग्नल पर रोक दिया है
.
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) दोनों (a) और(b)

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_7.1


   Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_8.1

CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *