TOPIC: MOCK
Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, R, F, G और H एक आठ मंजिल की इमारत के अलग-अलग मंजिलों (लेकिन जरूरी नहीं कि एक ही क्रम में) पर रहते हैं, जहां सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है, इसके ऊपर 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 8 है।
G के ऊपर चार से अधिक व्यक्ति रहते हैं। G और R के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। R के ऊपर और A के नीचे समान संख्या में व्यक्ति रहते हैं। F, A के आसन्न रहता है। F और C के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। B, H के ठीक ऊपर रहता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) C
(b) A
(c) G
(d) D
(e) R
Q2. H और D के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) G
(b) B
(c) D
(d) H
(e) A
Q4. निम्नलिखित में से कौन B से दो मंजिल नीचे रहता है?
(a) C
(b) D
(c) A
(d) R
(e) F
Q5. C निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?
(a) मंजिल 2
(b) मंजिल 1
(c) मंजिल 3
(d) मंजिल 6
(e) मंजिल 7
Direction (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन: कुछ रेन क्लाउड हैं। सभी क्लाउड वाटर हैं। कोई वाटर ड्रॉप नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ रेन ड्रॉप हो सकते हैं।
II. कोई क्लाउड ड्रॉप नहीं है।
Q7. कथन: सभी पीले रंग हैं। कोई पीला नारंगी नहीं है। सभी लाल नारंगी हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ रंग नारंगी नहीं हैं।
II. सभी लाल रंग हैं।
Q8. कथन: सभी हार्ट क्लब हैं। सभी क्लब स्पेड हैं। केवल कुछ डायमंड स्पेड हैं।
निष्कर्ष: I. कोई हार्ट डायमंड नहीं है।
II. सभी स्पेड क्लब हैं।
Q9. शब्द ‘ACTIVATED’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में (आगे और पीछे दोनों दिशाओं में)?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Direction (10-13): दी गई श्रृंखला को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
6 K A 4 N S 9 3 7 I H 2 Q 3 K O R 4 Y 7 2 3 9 8 U 5 E 6 V D A 9 4 H 6 V
Q10. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसे कितने स्वर हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक बाद एक विषम संख्या है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(d) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. दी गई श्रंखला के दायें छोर से पहली नौ विषम संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 55
(b) 48
(c) 49
(d) 50
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बायें छोर से 31वें तत्व के बायें से 13वां है?
(a) H
(b) 4
(c) R
(d) Y
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. श्रृंखला में ऐसे कितने व्यंजन हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद में एक स्वर है?
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Directions (14-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंधों को दर्शाया गया है। कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं।
Q14. कथन: D ≤ H < G = K ≤ E > T ≥ C = M ≤ B
निष्कर्ष: I. G > M II. C ≥ K
Q15. कथन: Z > K ≥ R ≥ U > D, N < Q ≤ P ≤ R = X < S
निष्कर्ष: I. X > D II. Q ≤ Z
Direction (16-20): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। उन्हें लाल, बैंगनी, हरा, नीला, सफेद, काला और गुलाबी जैसे विभिन्न रंग भी पसंद हैं लेकिन दिए गए समान क्रम में नहीं।
P और हरा रंग पसंद करने वाले के बीच चार व्यक्ति बैठे हैं। V, हरा रंग पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे नीला रंग पसंद है वह Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है Q जो V का निकटतम पड़ोसी नहीं है। समान संख्या में व्यक्ति क्रमशः Q के दायें और U के बायें बैठे हैं। T और सफ़ेद रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं और उनमें से कोई भी पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। R को काला रंग पसंद है। वह व्यक्ति जिसे लाल रंग पसंद है वह बैंगनी रंग पसंद करने वाले के आसन्न बैठा है लेकिन S का निकटतम पड़ोसी नहीं है।
Q16. S को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है?
(a) नीला
(b) गुलाबी
(c) हरा
(d) सफेद
(e) इनमें से कोई नहीं
Q17. लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में R का स्थान क्या है?
(a) बायें से तीसरा
(b) बायें से दूसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) बायें से चौथा
(e) ठीक बायें
Q18. U के दायें ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) R और V के बीच के समान
(c) Q के बायें ओर के समान
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q19. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?
(a) U-नीला
(b) P-सफेद
(c) T-गुलाबी
(d) V-बैंगनी
(e) S-लाल
Q20. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है?
(a) U
(b) T
(c) S
(d) वह व्यक्ति जिसे लाल पसंद है
(e) वह व्यक्ति जिसे बैंगनी रंग पसंद है
Q21. संख्या ‘872894623742’ में, यदि पहले अंक को बारहवें अंक से बदल दिया जाता है, दूसरे अंक को ग्यारहवें अंक से बदल दिया जाता है और इसी तरह छठे अंक को सातवें अंक से बदल दिया जाता है। अब पुनर्व्यवस्था के बाद बनी संख्या में 5 से बड़े सभी अंकों में 1 से कमी कर दी जाती है और शेष अंक समान रहेंगे। फिर, निर्मित नई संख्या के बायें छोर से तीसरे अंक और दायें छोर से तीसरे अंक का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 10
(b) 6
(c) 7
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (22-25): नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘Flower fruit plant’ को ‘ir st cg’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Grass roots plant’ को ‘st zx aq’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Shrubs flower stem’ को ‘cg nm gj’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
‘Roots shrubs leaves seed’ को ‘zx nm ku ds’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q22. दी गई कूट भाषा में ‘roots’ के लिए कूट क्या है?
(a) st
(b) aq
(c) zx
(d) nm
(e) ku
Q23. निम्नलिखित में से किसके लिए ‘gi’ कूट है?
(a) Shrubs
(b) Flower
(c) Grass
(d) Stem
(e) इनमें से कोई नहीं
Q24. दी गई कूट भाषा के अनुसार ‘leaves’ के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ku
(b) zx
(c) nm
(d) ds
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q25. ‘plant stem’ के लिए कूट क्या होगा?
(a) st gi
(b) zx st
(c) nm zx
(d) cg gi
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
SOLUTIONS: