आठ फुटबॉलर P, S, R, X, Y, M, N और Q एक वर्गाकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके इस प्रकार बैठे हैं जिस से उनमें से चार कोने पर बैठे हैं और अन्य चार प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं. उनमें से प्रत्येक व्यक्ति विभिन्न शहरों से है अर्थात पुर्तगाल, स्पेन, नीदरलैंड, इंग्लैंड, जर्मनी, ब्राजील, रूस, जापान लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वह व्यक्ति जो नीदरलैंड से है वह P के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जो जर्मनी से है वह किसी भी कोने पर नहीं बैठा है. X और S के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. M, P जो रूस से है उसके बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. इंग्लैंड और जापान के फुटबॉलर एक दूसरे के विकर्णत: विपरीत बैठे हैं. Y, M जो पुर्तगाल से है उसका निकटतम पडोसी नहीं है. N, किसी भी कोने पर नहीं बैठा है और X के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. N, R का निकटतम पडोसी नहीं है. Q, S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. Y, N का निकटतम पडोसी नहीं है. R, इंग्लैंड से नहीं है. स्पेन का फुटबॉलर P और Q का निकटतम पडोसी नहीं है. M, मेज की किसी एक भुजा के मध्य में बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति पुर्तगाल और नीदरलैंड के व्यक्तियों का निकटतम पडोसी है?
(a) S
(b) R
(c) Y
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. X की दिशा से घडी की सुई के विपरीत दिशा में गिनते हुए X और स्पेन से संबंधित व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q3. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से पांचवें स्थान पर बैठा है?
(a) X
(b) M
(c) P
(d) Y
(e) N
Q4. रूस से संबंधित व्यक्ति के संदर्भ में Q का स्थान क्या है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) ठीक दायें
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से तीसरा
(e) ठीक बाएं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति Y का निकटतम पडोसी है?
(a) Y और M
(b) Q और R
(c) X और M
(d) X और P
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. जो की नीचे कथनों में दिया गया है. कथनों के नीचे निष्कर्ष दिए गए हैं. दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को पढ़िए और सही उत्तर का चयन कीजिये.
Q6. कथन: Q < L ≤ A > M = K ≥ E
निष्कर्ष: I. K ≤ L II. Q < E
(a) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(c) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(d) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य हैं
(e) केवल निष्कर्ष I सत्य है
Q7. कथनs: D< A ; Q > R = A < Y
निष्कर्ष: I. Q > D II. D < Y
(a) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(b) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य हैं
(d) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) केवल निष्कर्ष II सत्य है
Q8. कथनs: Q>R= A<Y; D<A
निष्कर्ष: I. Q < Y II. R ≤ D
(a) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(b) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य हैं
(c) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(d) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(e) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
Q9. कथनs: T ≥ R>A; R< P< Q; A=S≤ H
निष्कर्ष: I. T > S II. P < T
(a) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(b) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(c) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(d) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य हैं
(e) केवल निष्कर्ष I सत्य है
Q10. कथनs: T ≥ R >A=S≤H; R<P<Q
निष्कर्ष: I. H ≥ R II.. R < Q
(a) दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं
(b) केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(d) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य हैं
(2) यदि पहला वर्ण कांसोनैंट है और अंतिम वर्ण वोवेल है तो उनके कूट आपस में बदल दिए जायेंगे.
(3) यदि दोनों पहला और अंतिम वर्ण वोवेल हैं, तो दोनों को अंतिम वर्ण के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाएगा.
(e) इनमें से कोई नहीं