Latest Hindi Banking jobs   »   SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023...

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023 : 5th January – Seating Arrangement, Data-Sufficiency

Topic – Seating Arrangement, Data-Sufficiency

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ क्रिकेटर्स एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग देश से संबंधित है। F, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। ऑस्ट्रेलिया से संबंधित व्यक्ति, A का निकटतम पड़ोसी है। ऑस्ट्रेलिया से सम्बंधित व्यक्ति और E के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। इंग्लैंड से सम्बंधित व्यक्ति और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। दक्षिण अफ्रीका से संबंधित व्यक्ति, इंग्लैंड से सम्बंधित व्यक्ति के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। B, A के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। H, ऑस्ट्रेलिया से संबंधित है। G और C एक दूसरे के निकटतम पड़ोसी हैं। न तो G और न ही C इंग्लैंड से सम्बंधित हैं। पाकिस्तान से संबंधित व्यक्ति, F के ठीक बाएँ स्थान पर बैठा है। वेस्ट इंडीज से संबंधित व्यक्ति, दक्षिण अफ्रीका से संबंधित व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। भारत से संबंधित व्यक्ति, इंग्लैंड से सम्बंधित व्यक्ति के निकटतम पड़ोसी है। G, बांग्लादेश से सम्बंधित व्यक्ति के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। D श्रीलंका से सम्बंधित व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन वेस्ट इंडीज से सम्बंधित व्यक्ति के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) B
(b) A
(c) F
(d) D
(e) C

Q2. निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान से सम्बंधित है?
(a) D
(b) A
(c) G
(d) E
(e) F

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन A के विषय में सत्य है?
(a) F, A के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है
(b) A दक्षिण अफ्रीका से सम्बंधित है
(c) A और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं
(d) A भारत से सम्बंधित है
(e) A, G के ठीक बाएं बैठा है

Q4. H के सन्दर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) ठीक बाएँ
(b) दाएं से दूसरा
(c) बाएं से तीसरा
(d) दाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन बांग्लादेश से संबंधित है?
(a) B
(b) H
(c) G
(d) F
(e) C

Direction (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात् M, N, O, P, Q, R, S और T एक वर्गाकार मेज पर बैठे हैं। चार व्यक्ति मेज के चारों कोनों पर बैठते हैं और मेज के बाहर की ओर उन्मुख हैं। चार व्यक्ति चार भुजाओं के मध्य में बैठे हैं और मेज के अंदर की ओर उन्मुख हैं। N मेज के किनारे पर बैठा है। N और T के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। M, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। P, S के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। S मेज के कोने पर बैठा है। वह व्यक्ति जो P के विपरीत बैठा है, O के आसन्न बैठा है। O, S के आसन्न नहीं बैठा है। Q, P के आसन्न नहीं बैठा है।

Q6. M के बायें से गिने जाने पर T और M के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) कोई नहीं
(e) चार

Q7. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं। ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) M-Q
(b) S-O
(c) N-S
(d) R-T
(e) P-R

Q8. R के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) O
(b) M
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन R के विपरीत बैठा है?
(a) O
(b) Q
(c) M
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. T के सन्दर्भ में S का स्थान क्या है?
(a) ठीक दाएं
(b) दाएं से दूसरा
(c) बाएँ से तीसरा
(d) दाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रश्न के बाद दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं:

Q11. सात व्यक्ति T, L, M, D, K, W और H एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति M के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
I. M, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। T और W के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। K, W के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। H और L के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। D, K के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. H और K के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। या तो H या K किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। T, W के बायें बैठा है। L और T निकटतम पडोसी हैं। M, K के दायें बैठा है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q12. एक पंक्ति में निश्चित संख्या में व्यक्ति उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन C के ठीक दायें बैठा है?
I. केवल तीन व्यक्ति A और D के मध्य बैठे हैं, D जो किसी एक छोर पर बैठा है। B, C के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, C जो F का निकटतम पडोसी नहीं है.
II. C, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। E, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, B जो किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। F न तो H का न ही E का निकटतम पडोसी है.
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q13. L, Q, C, T और U में से सबसे बड़ा कौन है?
I. C और T, L और U से बड़े हैं।
II. Q, L से बड़ा है लेकिन C से छोटा है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q14. कूट भाषा में ‘women’ के लिए क्या कूट है?
I. कूट भाषा में ‘she Woman fast’ को ‘he ka to’ लिखा जाता है।
II. कूट भाषा में ‘she Learn Fast’ को ‘jo ka he’ लिखा जाता है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Q15. सात व्यक्ति H, L, K, B, S, W और D का जन्म अलग-अलग महीनों मार्च, मई, जून, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में हुआ था लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। जून में किसका जन्म हुआ था?
I. B और H के बीच तीन व्यक्ति पैदा हुए थे। H का जन्म B के बाद हुआ था। S का जन्म D के ठीक पहले हुआ था लेकिन B के तुरंत बाद नहीं हुआ था।
II. जितने व्यक्ति K से पहले पैदा हुए हैं उतने ही व्यक्ति H के बाद पैदा हुए थे। W का जन्म L के बाद हुआ था। D का जन्म उस महीने में हुआ था, जिसमें दिनों की संख्या विषम है।
(a) यदि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डेटा अकेले या कथन II का डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों का डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं।

Solutions:

  SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023 : 5th January – Seating Arrangement, Data-Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_50.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023 : 5th January – Seating Arrangement, Data-Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_60.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023 : 5th January – Seating Arrangement, Data-Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_70.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023 : 5th January – Seating Arrangement, Data-Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_80.1

SIDBI GRADE A रीजनिंग क्विज 2023 : 5th January – Seating Arrangement, Data-Sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_90.1

FAQs

Topic OF FILE

Seating Arrangement, Data-Sufficiency

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *