Topic – Coding-Decoding, Miscellaneous
Q1. एक निश्चित कूट भाषा में ‘DOME’ को ‘8943’ के रूप में लिखा जाता है, और ‘MEAL’ को ‘4321’ के रूप में लिखा जाता है। कूट ‘38249’ के लिए निर्मित वर्णों का समूह क्या है?
(a) EOADM
(b) MEDOA
(c) EMDAO
(d) EDAMO
(e) MEAOD
Q2. शब्द ” PREVENTIVE” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही वर्ण आते हैं, जितने शब्द अंग्रेजी वर्णमाला में शब्द के मध्य आते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. यदि शब्द ‘CURVATURE’ के पहले, तीसरे, पांचवें और नौवें वर्णों के साथ केवल एक सार्थक शब्द बनाना संभव है, जो शब्द का दूसरा वर्ण होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर के रूप में X को चिह्नित कीजिये। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता है, तो K को अपने उत्तर के रूप में दीजिये।
(a) R
(b) C
(c) X
(d) E
(e) K
Q4. शब्द SURROUND के प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला में अगले वर्ण से बदला जाता है और प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में पिछले वर्ण से बदला जाता है। निम्नलिखित में से कौन सा नई व्यवस्था में दायें छोर से दूसरा होगा?
(a) M
(b) C
(c) V
(d) P
(e) R
Q5. संख्या 54378926 के पहले और दूसरे अंक के स्थान को आपस में बदला जाता हैं। इसी तरह, तीसरे और चौथे अंक के स्थानों को आपस में बदला जाता है और इस प्रकार आगे। पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन सा बाएं छोर से छठा अंक होगा?
(a) 6
(b) 8
(c) 9
(d) 2
(e) 7
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट में:
“Kannada Marathi Punjabi” को “12 22 25” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Hindi Malyalam Dogri” को “17 26 13” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Gujrati Sindhi Telugu” को “16 28 41” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
Q6. “Kashmiri” के लिए क्या कूट होगा?
(a) 21
(b) 20
(c) 19
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 22
Q7. “English Tamil” के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) 13 31
(b) 14 32
(c) 13 32
(d) 14 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. “11” किसका कूट हो सकता है?
(a) Konkani
(b) Bengali
(c) Nepali
(d) Odia
(e) Marathi
Q9. “39 6” किसका कूट हो सकता है?
(a) Odia Konkani
(b) Maithili Assamese
(c) Assamese Punjabi
(d) Sanskrit Assamese
(e) Apple Punjab
Q10. “Bhojpuri” के लिए क्या कूट होगा?
(a) 11
(b) 12
(c) 10
(d) 13
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. बिन्नी ने एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘वह व्यक्ति मेरे पिता के इकलौते पुत्र की पत्नी के दामाद की पत्नी है’। बिन्नी का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
(a) आंट
(b) माता
(c) ग्रैंडमदर
(d) पत्नी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q12. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है “वह मेरे ग्रैंडफादर के इकलौते दामाद की इकलौती पुत्री है”। वह लड़की उस महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) कजिन सिस्टर
(d) अपर्याप्त आंकड़े
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
A, B, C, D, Q, R, S, T और W नौ व्यक्ति एक ही घर में रहते हैं। घर में तीन विवाहित युगल हैं। A, D की इकलौती पुत्री है, D जो T का पटेर्नल ग्रैंडफादर है। R, Q का पुत्र है। T, S की पुत्री है। B, S की माँ है। B, D से विवाहित नहीं है। C, T का मैटरनल ग्रैंडमदर है। R, T का पिता है। T, W की बहन है।
Q13. A, S से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) सास
(b) सिस्टर इन लॉ
(c) ससुर
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. W, किस प्रकार R से सम्बन्धित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म “पति-पत्नी” का है?
(a) D, B
(b) C, D
(c) A, S
(d) Q, B
(e) R, S
Solutions