Topic – Puzzles and Inequalities
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W का जन्म जनवरी, अप्रैल, जून और अगस्त में या तो 4 या 17 तारीख को हुआ था लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। जिन व्यक्तियों का जन्म 30 दिनों वाले महीने में हुआ था उन्हें अलग-अलग चॉकलेट पसंद हैं – एक्लेयर्स, मेलोडी, मंच और किटकैट लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। जिन व्यक्तियों का जन्म 31 दिनों वाले महीने में हुआ था उन्हें अलग-अलग आइसक्रीम पसंद हैं – वेनिला, मैंगो, पिस्ता और कॉफी लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों।
S और W, जिसे मेलोडी चॉकलेट पसंद है, के बीच केवल एक व्यक्ति का जन्म हुआ था। R का जन्म वेनिला आइसक्रीम पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले हुआ था। T का जन्म पिस्ता आइसक्रीम पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक पहले और किटकैट चॉकलेट पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाद हुआ था। V को मैंगो आइसक्रीम पसंद नहीं है। न तो U न ही P को किटकैट चॉकलेट पसंद है। Q और U के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था, U जिसका जन्म जून महीने में हुआ था। Q से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, S के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। P और एक्लेयर्स चॉकलेट पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच किसी भी व्यक्ति का जन्म नहीं हुआ था।
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को मंच चॉकलेट पसंद है?
(a) वह व्यक्ति जिसका जन्म 17 अप्रैल को हुआ था।
(b) P
(c) वह व्यक्ति जिसका जन्म 4 जून को हुआ था।
(d) T
(e) a और b दोनों
Q2. V और वेनिला आइसक्रीम पसंद करने वाले व्यक्ति के बीच कितने व्यक्तियों का जन्म हुआ है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 3 से अधिक
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
- 4 जनवरी-S-मैंगो
- 17 अप्रैल-R-मंच
III. 4 जून-W-किटकैट
- 17 अगस्त-Q-पिस्ता
(a) I और II दोनों सत्य हैं
(b) केवल III सत्य है
(c) I और IV दोनों सत्य हैं
(d) केवल I, II और IV सत्य हैं
(e) सभी सत्य हैं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सी चॉकलेट या आइसक्रीम S को पसंद है?
(a) मैंगो
(b) किटकैट
(c) मेलोडी
(d) कॉफी
(e) वेनिला
Q5. यदि W, P से उसी प्रकार संबंधित है, जैसे T निम्नलिखित में से किस व्यक्ति से संबंधित है?
(a) S
(b) V
(c) R
(d) U
(e) Q
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक पांच मंजिला इमारत में रहते हैं, जहां सबसे निचली मंजिल की संख्या 1 है और सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 5 है। प्रत्येक मंजिल में दो फ्लैट हैं अर्थात् फ्लैट A और फ्लैट B। फ्लैट A, फ्लैट B के पश्चिम में है। फ्लैट A में रहने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की संख्या उस मंजिल की संख्या से दोगुनी है, जिसमें वे रहते हैं। (उदाहरण के लिए, A फ्लैट A में दूसरी मंजिल पर रहता है तो उसके परिवार में 4 सदस्य होंगे और इसी तरह आगे भी)। फ्लैट B में रहने वाले व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की संख्या उस मंजिल की संख्या से तिगुनी है, जिसमें वे रहते हैं। (उदाहरण के लिए A फ्लैट B में दूसरी मंजिल पर रहता है तो उसके परिवार में 6 सदस्य होंगे और इसी तरह आगे भी),
C, मंजिल संख्या 3 के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है। C के पश्चिम में कोई नहीं रहता है। C और F के बीच दो व्यक्ति रहते हैं, जहाँ C और F दोनों समान फ्लैट में रहते हैं। B, C के ठीक नीचे वाली मंजिल पर रहता है। B, I के पूर्व में रहता है। A और G के बीच केवल एक मंजिल है जहाँ A, G के ऊपर रहता है। E, B के ठीक ऊपर रहता है। D, J के ठीक ऊपर और H के ठीक नीचे रहता है।
Q6. F किस मंजिल पर रहता है?
(a) मंजिल 1
(b) मंजिल 5
(c) मंजिल 4
(d) मंजिल 2
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. B के परिवार के कितने सदस्य हैं?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति 5वीं मंजिल पर रहता है?
(a) C
(b) D
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के परिवार में 9 सदस्य हैं?
(a) G
(b) H
(c) A
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्न में से कौन सा व्यक्ति J के ठीक नीचे रहता है?
(a) E
(b) D
(c) G
(d) कोई नहीं
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
यदि A % B का अर्थ है A, B से न तो बड़ा है और न ही बराबर है।
A $ B का अर्थ A, B से न तो छोटा है और न ही बराबर है।
A@B का अर्थ है A, B से छोटा नहीं है।
A & B का अर्थ है A, B से न तो बड़ा है और न ही छोटा है।
A # B का अर्थ है A, B से बड़ा नहीं है।
Q11. कथन: H @ G $ E % F, L & A $ B @ C # H
निष्कर्ष: I. A@ H
- E % B
III. C % L
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल I और III सत्य हैं
(d) केवल II और III सत्य हैं
(e) केवल II सत्य है
Q12. कथन: K $ G @ L % F, B # T @ M $ C # K
निष्कर्ष: I. C $ G
- M % L
III. L @ C
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल I और III सत्य हैं
(d) केवल II और III सत्य हैं
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q13. कथन: Q% R & S # T, T & U $ V @ W & N
निष्कर्ष: I. Q% U
- T@W
III.T$N
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल III सत्य है
(c) केवल I और III सत्य हैं
(d) केवल II और III सत्य हैं
(e) केवल II सत्य है
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
C*%D’ का अर्थ है कि C, D से न तो छोटा है और न ही बराबर है
C#@ D’ का अर्थ है कि C, D से न तो बड़ा है और न ही बराबर है
‘C@*D’ का अर्थ है कि C, D से न तो छोटा है और न ही बड़ा है
‘C%$ D’ का अर्थ है कि C, D से छोटा नहीं है
C #$ D’ का अर्थ है कि C, D से बड़ा नहीं है
Q14. कथन: N#$S#@V, Q*%V#@Y, T*% K %$ S
निष्कर्ष: I. N#@ Q
II. Q *% T
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य हैं
(e) केवल I और II सत्य हैं
Q15. कथन: T#$Q#@U, U@ *A#@B, G*%B #@E%$H
निष्कर्ष: I. H *% Q
II. T #$ E
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) या तो I या II सत्य हैं
(e) केवल I और II सत्य हैं
SOLUTIONS