Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th October – Puzzles & Seating Arrangement

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzles & Seating Arrangement

Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

आठ छात्रों को एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठाया गया है, जिसमें कुछ केंद्र की ओर और कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। E, D के दायें से तीसरे स्थान पर  बैठता है। G और B के मध्य में केवल दो व्यक्ति बैठते हैं, दोनों एक ही दिशा की ओर उन्मुख हैं। A, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है,.

F न तो G और न ही B का निकटतम पड़ोसी है। C,F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है, F जो H के विपरीत बैठता है. G, D की समान दिशा की ओर उन्मुख है, लेकिन C और A के विपरीत है. E, H के दायें से दूसरे स्थान  पर बैठता है, H जो F  के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। B और  D एक-दूसरे की ओर उन्मुख है। E केंद्र की ओर उन्मुख है। 

Q1. निम्न में से कौन A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है ?

(a) E

(b) F

(c) D

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्न में से कौन C के विपरीत बैठा है?

(a) B

(b) E

(c) H

(d) A

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. D के बाईं ओर से गिने जाने पर, D और H के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) चार

(b) तीन 

(c) दो

(d) एक

(e) कोई नहीं  

Q4. F के संदर्भ में, B का कौन सा स्थान है?

(a) बाएं से तीसरा 

(b) ठीक दायें 

(c) दायें से दूसरा 

(d) ठीक बाएं 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. कितने व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख है?

(a) एक

(b) चार 

(c) तीन

(d) दो

(e) इनमें से कोई नहीं  

Directions (6-10): दी गयी जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों की उत्तर दीजिये: 

A, B, C, D, E, F, G, H, I और J नाम के दस व्यक्ति हैं। उन्हें विभिन्न महीनों अर्थात् जनवरी, फरवरी, अप्रैल, सितंबर, अक्टूबर की 13 और 28 तारीख़ को नियुक्तियां मिलीं लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों।

A की नियुक्ति उस महीने में होती है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं। A और F के बीच दो व्यक्तियों की नियुक्ति होती है। B के बाद केवल दो व्यक्तियों की नियुक्ति होती है। H की नियुक्ति, E से ठीक पहले और उस महीने की सम तारीख को होती है, जिसमें 30 से अधिक दिन होते हैं। D की नियुक्ति, B के बाद होती है, लेकिन किसी विषम तारीख पर नहीं होती । I की नियुक्ति,  G से ठीक पहले होती है और किसी सम तारीख पर नियुक्ति नहीं होती है। C की नियुक्ति G से पहले होती है।

Q6. निम्न में से किसकी नियुक्ति उस महीने में होती है, जिसमें 30 से कम दिन होते हैं? 

(a)E

(b)F

(c)B

(d)A

(e) दोनों (a) और (d)

Q7. निम्न पांच में से चार एक समान  हैं और  एक समूह  का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है? 

(a) J

(b) F

(c) D

(d) C

(e) I

Q8. निम्न में से किन व्यक्तियों की नियुक्ति सबसे पहले और सबसे अंत में हुई? 

(a) E,J

(b) F,B

(c) D,A

(d) C,D

(e) I,C

Q9. E और B के मध्य कितने व्यक्तियों की नियुक्ति हुई ?

(a) कोई नहीं

(b) चार से अधिक 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) दो 

Q10. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति 13 अप्रैल को हुई? 

(a)A

(b) F

(c) D

(d) C

(e) I

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

आठ व्यक्ति A, B, C, D, K, L, M और N एक आठ मंजिला इमारत की विभिन्न मंजिलों पर रहते हैं और इमारत में आठ मंजिलें इस प्रकार हैं जिसमें भूतल की संख्या 1 है और उसके ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 और इसी प्रकार आगे. सबसे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 8 है.

B और A के मध्य केवल तीन व्यक्ति रहते हैं, A जो M के ऊपर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C और D की मंजिल के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं.  K, B के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है. M एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. C, N के नीचे एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. L, N के नीचे लेकिन B के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?

(a) A

(b) D

(c) K

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. L निम्नलिखित में से किस मंजिल पर रहता है?

(a) पहली 

(b) तीसरी 

(c) सातवीं

(d) पाँचवीं

Q13. K और C की मंजिल के मध्य कितनी मंजिले हैं?

(a) चार

(b) तीन

(c) पाँच

(d) दो

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति C के ठीक ऊपर वाली मंजिल पर रहता है?

(a) B

(b) K

(c) D

(d) A

(e) L

Q15. M की मंजिल के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं

ALSO CHECK:

Solutions

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 20th October – Puzzles & Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_8.1